ETV Bharat / state

हिमाचल में डेंटल क्लिनिक खोलने पर मिलेगा 50 प्रतिशत अनुदान, CM बोले- हर आदमी को रोजगार देना संभव नहीं - Mandi visit of CM Sukhvinder Singh

हिमाचल में अगर कोई डॉक्टर डेंटल क्लिनिक खोलना चाहता है तो उसे सरकार 50 प्रतिशत अनुदान देगी. वहीं, सीएम सुखविंदर सिंह ने मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन के रजत जयंती कार्यक्रम पर कहा कि फिलहाल कुछ मत मांगो, ओपीएस को लागू न करने के लेकर केंद्र से भारी दबाव है.

हिमाचल में डेंटल क्लिनिक खोलने पर मिलेगा 50 प्रतिशत अनुदान
हिमाचल में डेंटल क्लिनिक खोलने पर मिलेगा 50 प्रतिशत अनुदान
author img

By

Published : Apr 24, 2023, 7:00 AM IST

हिमाचल में डेंटल क्लिनिक खोलने पर मिलेगा 50 प्रतिशत अनुदान

मंडी: राज्य सरकार ने डेंटल क्लिनिक खोलने के लिए 50 प्रतिशत राशि अनुदान पर देने का निर्णय लिया है. यह बात सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रविवार को मंडी के संस्कृति सदन में हिमाचल मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन के रजत जयंती पर आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कही.

मंडी में हिमाचल मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन का रजत जयंती समारोह
मंडी में हिमाचल मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन का रजत जयंती समारोह

हर आदमी को रोजगार देना संभव नहीं: उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को सरकारी क्षेत्र में रोजगार दे पाना संभव नहीं है. इसलिए लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सरकार राजीव गांधी स्वरोजगार योजना को लेकर आई है. इस योजना के तहत यदि कोई डेंटिस्ट अपना डेंटल क्लिनिक खोलना चाहता है तो उसमें इस्तेमाल होने वाले उपकरणों की खरीद पर सरकार की तरफ से 50 प्रतिशत का अनुदान दिया जाएगा.

ओपीएस को लेकर केंद्र से भारी दबाव: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन की मांगों पर बोलते हुए अभी कुछ न मांगने की अपील की. उन्होंने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में प्रदेश के कर्मचारियों को ओपीएस दी जा रही है, जबकि इसे लागू न करने को लेकर केंद्र सरकार की तरफ से भारी दबाव है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में संसाधनों को बढ़ाने की दिशा में प्रयास कर रही है, ताकि आम आदमी पर किसी भी तरह का आर्थिक बोझ न पड़े. उन्होंने कहा कि ओपीएस को सरकार ने मानवीय दृष्टिकोण से लागू किया है, ताकि सरकारी क्षेत्र में सेवा देने वाले रिटायरमेंट के बाद खुद को असहाय महसूस न करें. इस दौरा बड़ी संख्या में हिमाचल मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: डेंटल कॉलेज शिमला में PG की चार सीटें बढ़ीं, EWS आरक्षण के तहत मिली मंजूरी, अब 23 सीटों पर होगी पढ़ाई

हिमाचल में डेंटल क्लिनिक खोलने पर मिलेगा 50 प्रतिशत अनुदान

मंडी: राज्य सरकार ने डेंटल क्लिनिक खोलने के लिए 50 प्रतिशत राशि अनुदान पर देने का निर्णय लिया है. यह बात सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रविवार को मंडी के संस्कृति सदन में हिमाचल मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन के रजत जयंती पर आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कही.

मंडी में हिमाचल मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन का रजत जयंती समारोह
मंडी में हिमाचल मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन का रजत जयंती समारोह

हर आदमी को रोजगार देना संभव नहीं: उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को सरकारी क्षेत्र में रोजगार दे पाना संभव नहीं है. इसलिए लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सरकार राजीव गांधी स्वरोजगार योजना को लेकर आई है. इस योजना के तहत यदि कोई डेंटिस्ट अपना डेंटल क्लिनिक खोलना चाहता है तो उसमें इस्तेमाल होने वाले उपकरणों की खरीद पर सरकार की तरफ से 50 प्रतिशत का अनुदान दिया जाएगा.

ओपीएस को लेकर केंद्र से भारी दबाव: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन की मांगों पर बोलते हुए अभी कुछ न मांगने की अपील की. उन्होंने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में प्रदेश के कर्मचारियों को ओपीएस दी जा रही है, जबकि इसे लागू न करने को लेकर केंद्र सरकार की तरफ से भारी दबाव है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में संसाधनों को बढ़ाने की दिशा में प्रयास कर रही है, ताकि आम आदमी पर किसी भी तरह का आर्थिक बोझ न पड़े. उन्होंने कहा कि ओपीएस को सरकार ने मानवीय दृष्टिकोण से लागू किया है, ताकि सरकारी क्षेत्र में सेवा देने वाले रिटायरमेंट के बाद खुद को असहाय महसूस न करें. इस दौरा बड़ी संख्या में हिमाचल मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: डेंटल कॉलेज शिमला में PG की चार सीटें बढ़ीं, EWS आरक्षण के तहत मिली मंजूरी, अब 23 सीटों पर होगी पढ़ाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.