शिमलाः हिमाचल के जिला मंडी के सास और बहू को जंगली मशरूम खाना भारी पड़ गया. इस मामने में सास की जान चली गई और बहू को आईजीएमसी से शुरुआती जांच के बाद पीजीआई रेफर कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार जिला मंडी के जंजैली की सास और बहू ने जंगली मशरूम की सब्जी बनाई थी. अगले दिन दोनों की तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद दोनों को इलाज के लिए आईजीएमसी पहुंचाया गया. यहां इलाज के दौरान 51 वर्षीय महिला (सास) की आईजीएमसी में इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, बहू को पीजीआई में भर्ती किया गया है और उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है.
बता दें कि कुछ माह पहले आईजीएमसी में जंगली फल खाने से भी नाहन और जुब्बल से मामले आए थे. उस दौरान नाहन से 14 और जुब्बल से 8 बच्चे बीमार हुए थे, लेकिन बच्चों को चिकित्सक ने बचा लिया था. खासकर गांव के लोग जंगली फल और मशरूम को इस्तेमाल करते है. ऐसे में चिकित्सक ने लोगों को इनसे दूर रहने सलाह दी है.