ETV Bharat / state

जंगली मशरूम खाने से सास की मौत, बहू को PGI चंडीगढ़ में भर्ती - जंगली मशरूम खाने का मामला

मंडी के जंजैली में सास बहू ने जंगली मशरूम की सब्जी खाई, जिससे सास की मौत हो गई और बहू को पीजीआई में भर्ती कर दिया गया है. इससे पहले भी नाहन और जुब्बल से भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं.

जंगली मशरूम खाने से सास की मौत
author img

By

Published : Oct 8, 2019, 10:38 AM IST

शिमलाः हिमाचल के जिला मंडी के सास और बहू को जंगली मशरूम खाना भारी पड़ गया. इस मामने में सास की जान चली गई और बहू को आईजीएमसी से शुरुआती जांच के बाद पीजीआई रेफर कर दिया गया.

जानकारी के अनुसार जिला मंडी के जंजैली की सास और बहू ने जंगली मशरूम की सब्जी बनाई थी. अगले दिन दोनों की तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद दोनों को इलाज के लिए आईजीएमसी पहुंचाया गया. यहां इलाज के दौरान 51 वर्षीय महिला (सास) की आईजीएमसी में इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, बहू को पीजीआई में भर्ती किया गया है और उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है.

बता दें कि कुछ माह पहले आईजीएमसी में जंगली फल खाने से भी नाहन और जुब्बल से मामले आए थे. उस दौरान नाहन से 14 और जुब्बल से 8 बच्चे बीमार हुए थे, लेकिन बच्चों को चिकित्सक ने बचा लिया था. खासकर गांव के लोग जंगली फल और मशरूम को इस्तेमाल करते है. ऐसे में चिकित्सक ने लोगों को इनसे दूर रहने सलाह दी है.

शिमलाः हिमाचल के जिला मंडी के सास और बहू को जंगली मशरूम खाना भारी पड़ गया. इस मामने में सास की जान चली गई और बहू को आईजीएमसी से शुरुआती जांच के बाद पीजीआई रेफर कर दिया गया.

जानकारी के अनुसार जिला मंडी के जंजैली की सास और बहू ने जंगली मशरूम की सब्जी बनाई थी. अगले दिन दोनों की तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद दोनों को इलाज के लिए आईजीएमसी पहुंचाया गया. यहां इलाज के दौरान 51 वर्षीय महिला (सास) की आईजीएमसी में इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, बहू को पीजीआई में भर्ती किया गया है और उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है.

बता दें कि कुछ माह पहले आईजीएमसी में जंगली फल खाने से भी नाहन और जुब्बल से मामले आए थे. उस दौरान नाहन से 14 और जुब्बल से 8 बच्चे बीमार हुए थे, लेकिन बच्चों को चिकित्सक ने बचा लिया था. खासकर गांव के लोग जंगली फल और मशरूम को इस्तेमाल करते है. ऐसे में चिकित्सक ने लोगों को इनसे दूर रहने सलाह दी है.

Intro:




जंगली मशरूम खाने से 51 वर्षीय महिला की मौत
मंडी के जंजैली में खाए महिलओं ने जंगली मशरूम

शिमला ।

सास और बहू को जंगली मशरूम खाने भारी पड़ गए है। मंडी के जंजैली में दो महिलाओं सास और बहू ने जंगली मशरूम खाए थे, जिनमें एक महिला यानी सास की मौत हो गई है, वहीं दूसरी बहू पी.जी.आई. में भर्ती है। जंजैली की रहने वाली 51 वर्षीय महिला को 3 अक्तूबर को उपचार के लिए आई.जी.एम.सी. लाया गया था। चिकित्सक ने महिला को बचाने के भरपुर प्रयास किए थे, लेकिन बच नहीं पाई। जिस महिला को चंडीगढ़ रैफर किया है उसका स्वास्थ्य पहले की अपेक्षा ठीक है। बताया रहा है कि सास और बहू ने जंगली मशरूम को सबिजी बनाने के लिए लाए थे और मशरूम की सबिज बनाई थी। Body:महिलाओं की दूसरे दिन तबियत बिगड़ गई थी। ऐसे में उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में लाया गया था। बताया जा रहा है कि जंगली मशरूम सबिज बानाने वाला नहीं बल्कि धोखे से दूसरा लाया गया था, जिससे की एक महिला की मौत हो गई। चिकित्सकों का कहना है कि बरसात के दिनों में जंगल में कई तरह के फल व मशरूम उगते है। ऐसे में सबिजयों को देखकर खाना चाहिए। कुछ माह पहले आई.जी.एम.सी. में जंगली फल खाने से भी नाहन और जुबबल से मामले आए थे। उस दौरा नाहन से 14 और जुबबल स 8 बच्चे बीमार हुए थे। उस दौरान बच्चे को चिकित्सक ने सुरक्षित बचा लिया था। आई.जी.एम.सी. में हुई महिला की मौत को लेकर हड़कंप मच गया है। जंगली फल और मशरूम को खासकर गांव के लोग इस्तेमाल करते है। ऐसे में चिकित्सक ने लोगों को निर्देश दिए है कि इससे दूर रहे। लोगों को पहले अच्छे से देखना चाहिए कि मशरूम कौन सा है। अगर किसी चिज पर डॉउट होता है तो उसे फेंक देना चाहिए। या फिर ऐसी चिजों को किसी चिकित्सक से सलाह लेने के बाद ही खाना चाहिए। वैसे तो ऐसी जो को पूरी तरह से त्याग देना चाहिए।

Conclusion:जंगली मशरूम खाने से जंजैली की रहने वाली एक महिला की मौत हुई है। 3 अक्तूबर को महिला आई.जी.एम.सी. में पहुंची थी। चिकित्सक ने महिला के उपचार करने में कोई कोताही नहीं बरती है। महिला मशरूम खाने से ज्यादा बीमार हो गई थी जिससे उसकी मौत हो गई। लोगों को निर्देश दिए गए है कि ऐसी चिजों को खाने से दूर रहे।

-डा. जनक राज, एम.एस. आई.जी.एम.सी.।






ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.