मंडी : देव भूमि हिमाचल को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है जहां एक ससुर ने अपने 21 वर्षीय बहु को हवस का शिकार बनाया है. वहीं, पीड़ित बहु की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
ससुर ने बहू के साथ किया दुष्कर्म
जानकारी के अनुसार बल्ह क्षेत्र के मैरामसीत में शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक ससुर ने अपनी 21 वर्षीय बहु के साथ दुष्कर्म किया है. इस संबंध में अब पीड़िता ने थाने पहुंचकर आरोपी ससुर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. बता दें कि इससे पहले भी पीड़िता ने पुलिस के पास अपने ससुर के खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज करवाया था और अब दुष्कर्म की घटना के संबंध में सीआरपीसी 164 के तहत अदालत में अपने बयान कलमबद्ध करवाए हैं. पुलिस ने मामले पर कार्रवाई करते हुए आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया था.
बहु पर बुरी नजर रखती था ससुर
पीड़िता का आरोप है कि शादी के बाद से ससुर उस पर बुरी नजर रखता था और उसने मौका मिलते ही उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि आरोपी को अदालत में पेश किया गया है, जहां से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज गया है.
ये भी पढ़े:- शादी से इनकार करने पर लड़की के गले पर चाकू से वार, फिर आरोपी ने किया सुसाइड