ETV Bharat / state

हवाई अड्डे के विरोध में सड़कों पर उतरे किसान, ढोल-नगाड़ों के साथ निकाली रोष रैली - बल्ह में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा

मंडी के सुंदरनगर में किसान सीएम जयराम ठाकुर के ड्रीम प्रोजेक्ट के विरोध में सड़कों पर उतर आए. सैकड़ों किसानों ने अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे वाले प्रोजेक्ट के खिलाफ प्रदर्शन किया. किसानों ने ढोल-नगाड़ों के साथ कंसा चौक से ड़डौर तक विशेष रोष रैली निकाली.

Photo
फोटो
author img

By

Published : Mar 1, 2021, 3:49 PM IST

Updated : Mar 1, 2021, 5:30 PM IST

सुंदरनगर: किसानों ने बल्ह में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रोजेक्ट का विरोध जताया है. इसके लिए किसानों ने एसडीएम बल्ह आशीष शर्मा के माध्यम से राष्ट्रपति, राज्यपाल और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन भेजा है.

हवाई अड्डे के खिलाफ बल्ह बचाओ संघर्ष समिति

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी में बनने जा रहे प्रस्तावित हवाई अड्डे के फैंसले को लेकर बल्ह बचाओ संघर्ष समिति का विरोध लगातार जारी है. इसके तहत सोमवार को बल्ह बचाओ संघर्ष समिति के द्वारा पूर्व निर्धारित रैली का आयोजन ढोल नगाड़ों की थाप पर किया गया.

कंसा चौक से एसडीएम कार्यालय तक रोष रैली

इस मौके पर क्षेत्र की 8 प्रभावित पंचायतों से सैकड़ों लोगों और महिलाओं ने रैली में भाग लिया और मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट मंडी हवाई अड्डे के फैसले के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

रैली का आयोजन बल्ह के कंसा चौक से एसडीएम कार्यालय तक किया गया. एसडीएम बल्ह आशीष शर्मा के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को हवाई अड्डे के निर्माण के खिलाफ एक ज्ञापन भी सौंपा.

वीडियो रिपोर्ट

एयरपोर्ट बनने से बेघर होंगे 8 पंचायतों के 2,500 परिवार!

किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष जोगिंदर वालिया और सचिव नंदलाल वर्मा ने कहा कि बल्ह में एयरपोर्ट बनने से 8 पंचायतों के 2,500 परिवार बेघर हो जाएंगे. वहीं लगभग 13,000 से अधिक किसान भूमिहीन और विस्थापित होंगे. उन्होंने एयरपोर्ट को किसी दूसरी जगह पर बनाने की मांग की है. वह बोले कि जयराम सरकार बल्ह के लोगों को उजाड़ने पर तुली हुई है.

अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नाम पर लोगों के साथ छल!

हवाई अड्डे के निर्माण से बल में उगने वाली नगदी फसलों की खेती समाप्त हो जाएगी और युवाओं को बेरोजगारी का दंश झेलना पड़ेगा. किसानों का कहना है कि मंडी में प्रस्तावित हवाई अड्डे का रनवे घरेलू उड़ान के लिए प्रस्तावित है. लेकिन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नाम पर लोगों के साथ छल किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: कैसे काम करती है देश की इकलौती ई-विधानसभा, हरियाणा की टीम लेगी जानकारी

सुंदरनगर: किसानों ने बल्ह में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रोजेक्ट का विरोध जताया है. इसके लिए किसानों ने एसडीएम बल्ह आशीष शर्मा के माध्यम से राष्ट्रपति, राज्यपाल और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन भेजा है.

हवाई अड्डे के खिलाफ बल्ह बचाओ संघर्ष समिति

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी में बनने जा रहे प्रस्तावित हवाई अड्डे के फैंसले को लेकर बल्ह बचाओ संघर्ष समिति का विरोध लगातार जारी है. इसके तहत सोमवार को बल्ह बचाओ संघर्ष समिति के द्वारा पूर्व निर्धारित रैली का आयोजन ढोल नगाड़ों की थाप पर किया गया.

कंसा चौक से एसडीएम कार्यालय तक रोष रैली

इस मौके पर क्षेत्र की 8 प्रभावित पंचायतों से सैकड़ों लोगों और महिलाओं ने रैली में भाग लिया और मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट मंडी हवाई अड्डे के फैसले के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

रैली का आयोजन बल्ह के कंसा चौक से एसडीएम कार्यालय तक किया गया. एसडीएम बल्ह आशीष शर्मा के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को हवाई अड्डे के निर्माण के खिलाफ एक ज्ञापन भी सौंपा.

वीडियो रिपोर्ट

एयरपोर्ट बनने से बेघर होंगे 8 पंचायतों के 2,500 परिवार!

किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष जोगिंदर वालिया और सचिव नंदलाल वर्मा ने कहा कि बल्ह में एयरपोर्ट बनने से 8 पंचायतों के 2,500 परिवार बेघर हो जाएंगे. वहीं लगभग 13,000 से अधिक किसान भूमिहीन और विस्थापित होंगे. उन्होंने एयरपोर्ट को किसी दूसरी जगह पर बनाने की मांग की है. वह बोले कि जयराम सरकार बल्ह के लोगों को उजाड़ने पर तुली हुई है.

अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नाम पर लोगों के साथ छल!

हवाई अड्डे के निर्माण से बल में उगने वाली नगदी फसलों की खेती समाप्त हो जाएगी और युवाओं को बेरोजगारी का दंश झेलना पड़ेगा. किसानों का कहना है कि मंडी में प्रस्तावित हवाई अड्डे का रनवे घरेलू उड़ान के लिए प्रस्तावित है. लेकिन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नाम पर लोगों के साथ छल किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: कैसे काम करती है देश की इकलौती ई-विधानसभा, हरियाणा की टीम लेगी जानकारी

Last Updated : Mar 1, 2021, 5:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.