ETV Bharat / state

खाते में नहीं पड़ी PM किसान सम्मान निधि योजना की एक भी किस्त, BDO ऑफिस के चक्कर काट रहे लोग

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत साल में छह हजार की राशि अब किसानों के लिए जी का जंजाल बन गई है. करसोग में पांच माह पहले आवेदन कर चुके हजारों किसानों के खाते में योजना के तहत अब तक एक भी किस्त नहीं पड़ी है.

खाते में नहीं पड़ी PM किसान सम्मान निधी योजना की एक भी किस्त
author img

By

Published : Jul 11, 2019, 1:51 PM IST

करसोग: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत साल में छह हजार की राशि अब किसानों के लिए जी का जंजाल बन गई है. करसोग में पांच माह पहले आवेदन कर चुके हजारों किसानों के खाते में योजना के तहत अब तक एक भी किस्त नहीं पड़ी है.

किसान बीते कई दिनों से बीडीओ ऑफिस के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन यहां पहुंचने पर किसानों को खाली हाथ निराश होकर वापस लौटना पड़ रहा है. यही नहीं बीडीओ ऑफिस पहुंचने पर कम पढ़े-लिखे किसानों को खुद स्टोर में जाकर बोरियों में ठूंसे गए फॉर्मों को ढूंढने को कहा जा रहा है, जिससे लोगों की मुश्किलें और भी बढ़ गई हैं.

कर्मचारियों की इस कार्यप्रणाली से नाराज किसानों ने अब इस बारे में उच्चाधिकारियों से शिकायत करने की बात कही है. पूरे देश में प्रधानमंत्री किसान निधि योजना के तहत किसानों के खाते में दो-दो हजार की तीन किस्तें एक साल में डाली जा रही हैं, लेकिन करसोग में हजारों किसानों के खातों में अब तक एक भी किस्त नहीं डाली गई है.

हैरानी की बात है कि कितने किसानों को अब तक इस योजना का लाभ मिला है. इसकी जानकारी खुद बीडीओ ऑफिस को भी नहीं है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत खाते में पैसा न पड़ने की शिकायत लेकर बीडीओ ऑफिस पहुंचे पूर्ण चंद का कहना है कि उनके खाते में अब तक इस योजना के तहत पैसे नहीं डाले गए हैं.

बीडीओ ऑफिस आने पर किसानों को बोरियों में अपना फॉर्म ढूंढने को कहा जा रहा है. उन्होंने कहा कि अब इस योजना का लाभ लेने के लिए दोबारा फॉर्म भरवाया गया है. करसोग के हजारों किसानों को इस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत बीडीओ से भी की जाएगी।

बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 8 जुलाई तक करसोग बीडीओ ऑफिस को 17,080 आवेदन प्राप्त हुए थे. इसमें 25 फरवरी 2019 तक 16,230 आवेदन ऑफलाइन प्राप्त हुए थे. वहीं, 20 जून से 8 जुलाई तक 850 आवेदन ऑनलाइन भरे गए थे. अधिकारियों के मुताबिक 5,407 आवेदन सही जानकारी न होने के कारण रद्द कर दिए गए हैं. ऐसे किसानों को अब दोबारा ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा.

पटवारियों के चक्कर काट रहे किसान
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत खाते में पैसा न आने के बाद अब कई किसान दोबारा से प्रक्रिया पूरी करने के लिए पटवारियों के चक्कर काट रहे हैं. करसोग के अधिकतर पटवार खानों में पटवारी सप्ताह में एक या दो बार ही मिलते हैं. ऐसे में किसानों को फिर से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यही नहीं फॉर्म पर पटवारियों की रिपोर्ट और फिर से बीडीओ ऑफिस फॉर्म जमा करवाने के लिए किसानों का कीमती समय अलग से बर्बाद हो रहा है. बीडीओ करसोग राजेंद्र सिंह टेजटा का कहना है कि जिनके फॉर्म रिजेक्ट हुए थे, उनको ठीक करवाकर दोबारा भेज दिया गया है. जल्द ही योजना के तहत किसानों के खाते में पैसा आ जाएगा.

करसोग: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत साल में छह हजार की राशि अब किसानों के लिए जी का जंजाल बन गई है. करसोग में पांच माह पहले आवेदन कर चुके हजारों किसानों के खाते में योजना के तहत अब तक एक भी किस्त नहीं पड़ी है.

किसान बीते कई दिनों से बीडीओ ऑफिस के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन यहां पहुंचने पर किसानों को खाली हाथ निराश होकर वापस लौटना पड़ रहा है. यही नहीं बीडीओ ऑफिस पहुंचने पर कम पढ़े-लिखे किसानों को खुद स्टोर में जाकर बोरियों में ठूंसे गए फॉर्मों को ढूंढने को कहा जा रहा है, जिससे लोगों की मुश्किलें और भी बढ़ गई हैं.

कर्मचारियों की इस कार्यप्रणाली से नाराज किसानों ने अब इस बारे में उच्चाधिकारियों से शिकायत करने की बात कही है. पूरे देश में प्रधानमंत्री किसान निधि योजना के तहत किसानों के खाते में दो-दो हजार की तीन किस्तें एक साल में डाली जा रही हैं, लेकिन करसोग में हजारों किसानों के खातों में अब तक एक भी किस्त नहीं डाली गई है.

हैरानी की बात है कि कितने किसानों को अब तक इस योजना का लाभ मिला है. इसकी जानकारी खुद बीडीओ ऑफिस को भी नहीं है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत खाते में पैसा न पड़ने की शिकायत लेकर बीडीओ ऑफिस पहुंचे पूर्ण चंद का कहना है कि उनके खाते में अब तक इस योजना के तहत पैसे नहीं डाले गए हैं.

बीडीओ ऑफिस आने पर किसानों को बोरियों में अपना फॉर्म ढूंढने को कहा जा रहा है. उन्होंने कहा कि अब इस योजना का लाभ लेने के लिए दोबारा फॉर्म भरवाया गया है. करसोग के हजारों किसानों को इस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत बीडीओ से भी की जाएगी।

बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 8 जुलाई तक करसोग बीडीओ ऑफिस को 17,080 आवेदन प्राप्त हुए थे. इसमें 25 फरवरी 2019 तक 16,230 आवेदन ऑफलाइन प्राप्त हुए थे. वहीं, 20 जून से 8 जुलाई तक 850 आवेदन ऑनलाइन भरे गए थे. अधिकारियों के मुताबिक 5,407 आवेदन सही जानकारी न होने के कारण रद्द कर दिए गए हैं. ऐसे किसानों को अब दोबारा ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा.

पटवारियों के चक्कर काट रहे किसान
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत खाते में पैसा न आने के बाद अब कई किसान दोबारा से प्रक्रिया पूरी करने के लिए पटवारियों के चक्कर काट रहे हैं. करसोग के अधिकतर पटवार खानों में पटवारी सप्ताह में एक या दो बार ही मिलते हैं. ऐसे में किसानों को फिर से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यही नहीं फॉर्म पर पटवारियों की रिपोर्ट और फिर से बीडीओ ऑफिस फॉर्म जमा करवाने के लिए किसानों का कीमती समय अलग से बर्बाद हो रहा है. बीडीओ करसोग राजेंद्र सिंह टेजटा का कहना है कि जिनके फॉर्म रिजेक्ट हुए थे, उनको ठीक करवाकर दोबारा भेज दिया गया है. जल्द ही योजना के तहत किसानों के खाते में पैसा आ जाएगा.

Intro:प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तक 8 जुलाई तक बीडीओ ऑफिस को 17,080 आवेदन प्राप्त हुए थे। इसमें 25 फरवरी 2019 तक 16,230 आवेदन ऑफलाइन प्राप्त हुए थे, वहीं 20 जून से 8 जुलाई तक 850 आवेदन ऑनलाइन भरे गए हैं। अधिकारियों के मुताबिक 5,407 आवेदन सही जानकारी न होने के कारण रद्द हुए हैं। ऐसे किसानों को अब दौबारा ऑनलाइन आवेदन करना पड़ रहा है। Body:खाते में नहीं पड़ी पीएम किसान सम्मान योजना की एक भी क़िस्त, यहां अब बीडीओ ऑफिस के चक्कर काट रहे लोग।
करसोग
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत साल में 6 हजार की राशि अब क़िसानों के लिए जी का जंजाल बन गई है। करसोग में पांच माह पहले आवेदन कर चुके हजारों किसानों के खाते में इस योजना के तहत अब तक एक भी क़िस्त नहीं पड़ी है। जिससे किसान पिछले कई दिनों से अपना कीमती समय बर्बाद कर बीडीओ ऑफिस के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन यहां पहुंचने पर भी किसानों को खाली हाथ निराश होकर वापिस लौटना पड़ रहा है। यही नहीं बीडीओ ऑफिस पहुंचने पर कम पढ़े लिखे किसानों को खुद स्टोर में जाकर बोरियों में ठूंसे गए फार्मों को ढूंढने को कहा जा रहा है, जिससे लोगों की मुश्किलें और भी बढ़ गई है। कर्मचारियों की इस कार्यप्रणाली से नाराज किसानों ने अब इस बारे में उच्चाधिकारियों से शिकायत करने की बात कही है। पूरे देश में प्रधानमंत्री किसान निधि योजना के तहत किसानों के खाते में दो-दो हजार की तीन किस्त डाली जा रही है, लेकिन करसोग में हजारों किसानों के खाते में अब तक एक भी क़िस्त नहीं डली है। हैरानी की बात है कि कितने किसानों अब तक इस योजना का लाभ मिला है, इसकी जानकारी खुद बीडीओ ऑफिस को भी नहीं है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत खाते में पैसा न पड़ने की शिकायत लेकर बीडीओ ऑफिस पहुंचे पूर्ण चंद का कहना है कि उनके खाते में अब तक इस योजना के तहत पैसे नहीं डले हैं। बीडीओ ऑफिस आने पर किसानों को बोरियों में अपना फॉर्म ढूंढने को कहा जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब इस योजना का लाभ लेने के लिए दोबारा फॉर्म भरवाया गया है। करसोग के हजारों किसानों को इस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत बीडीओ से भी की जाएगी।

8 जुलाई तक प्राप्त हुए 17,080 आवेदन:
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तक 8 जुलाई तक बीडीओ ऑफिस को 17,080 आवेदन प्राप्त हुए थे। इसमें 25 फरवरी 2019 तक 16,230 आवेदन ऑफलाइन प्राप्त हुए थे, वहीं 20 जून से 8 जुलाई तक 850 आवेदन ऑनलाइन भरे गए हैं। अधिकारियों के मुताबिक 5,407 आवेदन सही जानकारी न होने के कारण रद्द हुए हैं। ऐसे किसानों को अब दौबारा ऑनलाइन आवेदन करना पड़ रहा है।

पटवारियों के चक्कर काट रहे किसान:
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत खाते में पैसा न आने के बाद अब कई किसान दोबारा से प्रक्रिया पूरी करने के लिए पटवारियों के चक्कर काट रहे है। करसोग के अधिकतर पटवार खाने में पटवारी सप्ताह में एक या दो बार ही मिलते हैं। ऐसे में किसानों को फिर से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यही नहीं फॉर्म पर पटवारियों की रिपोर्ट और फिर से बीडीओ ऑफिस फॉर्म जमा करवाने के लिए से किसानों का कीमती समय अलग से बर्बाद हो रहा है।

जल्द मिलेगा पैसा: बीडीओ
बीड़ीओ करसोग राजेंद्र सिंह टेजटा का कहना है कि जिनके फॉर्म रिजेक्ट हुए थे, उनको ठीक करवाकर दोबारा भेज दिया गया है। अब जल्द की ऐसे सभी किसानों के खाते में पैसा आ जायेगा।



Conclusion:बीड़ीओ करसोग राजेंद्र सिंह टेजटा का कहना है कि जिनके फॉर्म रिजेक्ट हुए थे, उनको ठीक करवाकर दोबारा भेज दिया गया है। अब जल्द की ऐसे सभी किसानों के खाते में पैसा आ जायेगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.