ETV Bharat / state

किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर अनजान नकाबपोशों ने गाड़ी को रोकने का किया प्रयास, डीएसपी ने लिया संज्ञान

किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर अनजान नकाबपोशों ने एक गाड़ी को रोकने का प्रयास किया. जिसके बाद पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत बिलासपुर पुलिस, मंडी पुलिस और डीजीपी को ऑनलाइन भेज दी है. वहीं, डीएसपी द्वारा मामले में संज्ञान लेते हुए पेट्रोलिंग बढ़ा दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर..

Family escaped from miscreants on four lane MANDI
कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर अनजान नकाबपोशों ने गाड़ी को रोकने का किया प्रयास
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 26, 2023, 6:19 PM IST

डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान का बयान

मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर अनजान नकाबपोशों द्वारा गाड़ी को रोकने का प्रयास करने का मामला सामने आया है. मामला सुंदरनगर के एक परिवार के साथ घटा है. हालांकि यह परिवार नकाबपोशों से बचकर निकल तो गया, लेकिन फिर उन्होंने इसकी शिकायत बिलासपुर पुलिस, मंडी पुलिस और डीजीपी को ऑनलाइन भेज दी है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे कि कार्रवाई कर रही है.

अपनी शिकायत में सुंदरनगर के चांगर कालोनी निवासी दीपक धीमान ने बताया कि गत 23 दिसंबर की रात्रि वह किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर वह अपने परिवार सहित कार में सवार होकर सुंदरनगर की ओर जा रहे थे तभी बिलासपुर जिले में स्थित सुरंग नंबर-3 को पार करने के बाद कुछ दूरी पर सड़क किनारे काले कपड़ों में 10-12 नकाबपोश खड़े थे, जिनके हाथों में डंडे थे. उन्होंने गाड़ी पर हमला करने का प्रयास किया, लेकिन उसने तुरंत गाड़ी की स्पीड बढ़ाकर आगे जा रहे ट्रक की आड़ लेकर ओवरटेक करते हुए गाड़ी भगा ली. दीपक के अनुसार इस घटना से वह और उसका परिवार बेहद सहमा हुआ है.

दीपक धीमान ने बताया कि घटना के समय उसकी पत्नी और बेटी काफी घबरा गए थे, लेकिन उन्होंने गाड़ी को भागकर अपनी और परिवार की जान बचा ली. उन्होंने हिमाचल प्रदेश सरकार और केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मांग की है कि इस पूरे मामले को लेकर जांच करवाई जाए. इससे पहले भी इस तरह का वाक्या कई लोगों के साथ पेश आ चुका है. वहीं, इस बारे में डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है तुरंत संज्ञान लेते हुए फोरलेन पर बिलासपुर पुलिस ने पेट्रोलिंग बढ़ा दी है.

ये भी पढ़ें: Watch Video: लाहौल में चंद्रा नदी में सैलानी ने उतार दी गाड़ी, हो सकता था बड़ा हादसा

डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान का बयान

मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर अनजान नकाबपोशों द्वारा गाड़ी को रोकने का प्रयास करने का मामला सामने आया है. मामला सुंदरनगर के एक परिवार के साथ घटा है. हालांकि यह परिवार नकाबपोशों से बचकर निकल तो गया, लेकिन फिर उन्होंने इसकी शिकायत बिलासपुर पुलिस, मंडी पुलिस और डीजीपी को ऑनलाइन भेज दी है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे कि कार्रवाई कर रही है.

अपनी शिकायत में सुंदरनगर के चांगर कालोनी निवासी दीपक धीमान ने बताया कि गत 23 दिसंबर की रात्रि वह किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर वह अपने परिवार सहित कार में सवार होकर सुंदरनगर की ओर जा रहे थे तभी बिलासपुर जिले में स्थित सुरंग नंबर-3 को पार करने के बाद कुछ दूरी पर सड़क किनारे काले कपड़ों में 10-12 नकाबपोश खड़े थे, जिनके हाथों में डंडे थे. उन्होंने गाड़ी पर हमला करने का प्रयास किया, लेकिन उसने तुरंत गाड़ी की स्पीड बढ़ाकर आगे जा रहे ट्रक की आड़ लेकर ओवरटेक करते हुए गाड़ी भगा ली. दीपक के अनुसार इस घटना से वह और उसका परिवार बेहद सहमा हुआ है.

दीपक धीमान ने बताया कि घटना के समय उसकी पत्नी और बेटी काफी घबरा गए थे, लेकिन उन्होंने गाड़ी को भागकर अपनी और परिवार की जान बचा ली. उन्होंने हिमाचल प्रदेश सरकार और केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मांग की है कि इस पूरे मामले को लेकर जांच करवाई जाए. इससे पहले भी इस तरह का वाक्या कई लोगों के साथ पेश आ चुका है. वहीं, इस बारे में डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है तुरंत संज्ञान लेते हुए फोरलेन पर बिलासपुर पुलिस ने पेट्रोलिंग बढ़ा दी है.

ये भी पढ़ें: Watch Video: लाहौल में चंद्रा नदी में सैलानी ने उतार दी गाड़ी, हो सकता था बड़ा हादसा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.