मंडी: मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से सफलततापूर्वक सम्पन्न कराने के बाद अब प्रशासन ने मतगणना को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था के लिए कमर कस ली है. 23 मई को मतगणना के लिए प्रशासन द्वारा समस्त प्रबंध मुकम्मल कर लिए गए हैं.
पढ़ें- एग्जिट पोल पर बोले शांता कुमार, भारी बहुमत से जीतेंगे तमाम सीटें
मतदान के बाद सभी ईवीएम मशीनें सील कर कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षित रखी गई हैं. पुख्ता इंतजाम करते हुए ईवीएम की बहुस्तरीय सुरक्षा तय की गई है. केन्द्रीय सुरक्षा बल, राज्य आर्म्ड फोर्स व हिमाचल पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात हैं. इसके अतिरिक्त सीसीटीवी के माध्यम से भी कड़ी निगरानी की जा रही है. मतगणना के दौरान केवल अधिकृत लोगों को ही मतगणना स्थल के अंदर जाने की अनुमति होगी. साथ ही पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की जाएगी.
मंडी, सुंदरनगर और जोगिन्द्रनगर में 23 मई को सुबह 8 बजे से मतों की गिनती शुरू हो जाएगी. जिला में तीन जगहों पर मतगणना की जाएगी. मंडी और सुन्दरनगर में चार-चार जबकि जोगिन्द्रनगर में दो विधानसभा के मतों की गणना हागी. जिला के सभी पोस्टल मतों की गिनती मंडी में ही की जाएगी. जो निर्वाचन अधिकारी मंडी की देखरेख में होगी.
पढ़ें- यहां जयराम के 3 मंत्री भी कांग्रेस विधायकों को नहीं पछाड़ पाए! हुई बंपर वोटिंग
जिला निर्वाचन अधिकारी ऋग्वेद ने बताया कि मंडी स्थित वल्लभ कॉलेज के नए एवं पुराने भवन में दो सभागारों में चार विधानसभा क्षेत्रों में हुए वोटों की गिनती के लिए 40 टेबल लगाए गए हैं. जिनमें मंडी सदर के लिए 14, बल्ह और धर्मपुर के लिए 8-8 और सराज की मतगणना के लिए 10 टेबल लगाए गए हैं. सुन्दरनगर के जवाहरलाल इंजीनियरिंग कॉलेज में चार विधानसभा क्षेत्रों में हुए वोटों की गिनती के लिए चार सभागारों में 50 टेबल लगाए गए हैं. जिनमें करसोग, नाचन और सुन्दरनगर के लिए 12-12 और सरकाघाट के लिए 14 टेबल हैं.
राजकीय महाविद्यालय जोगिन्द्रनगर के धरातल और प्रथत तल में स्थित सभागार में जोगिन्द्रनगर और द्रंग को वोटों की गिनती के लिए 20 टेबल लगाए गए हैं. दोनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए 10-10 टेबल हैं.
कुल्लू में कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचाई गई ईवीएम मशीनें
कुल्लू कॉलेज में कड़ी सुरक्षा के बीच मनाली, बंजार व अन्य क्षेत्रों से ईवीएम को ट्रकों में भरकर लाया गया. जहां कुल्लू कॉलेज में बने स्ट्रॉन्ग रूम में सभी मशीनों को उतारा गया. जिला निर्वाचन अधिकारी यूनुस ने बताया कि ईवीएम की सुरक्षा में पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों के साथ सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं ताकि आसपास होने वाली गतिविधियों पर नजर रखी जा सके.
स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर तैनात पैरामिलिट्री फोर्स
सोलन में 19 मई को ईवीएम में बंद हो चुका प्रत्याशियों के भाग्य को डिग्री कॉलेज सोलन में कड़ी सुरक्षा के घेरे में रखा गया है. ईवीएम को पैरामिलिट्री फोर्स सहित जिला पुलिस के लगभग 60 से अधिक जवान का सुरक्षा घेरा तैनात किया गया है.
जानकारी देते हुए ASP शिव कुमार शर्मा ने बताया कि ईवीएम की सुरक्षा के लिए तीन तरह से सुरक्षा के घेरों को बनाया गया है. जिसमें पहले दायरे में सोलन के पुलिस के जवान तैनात हैं, वहीं स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर दोनों दायरों में पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को तैनात किया गया है. EVM मशीनों की सुरक्षा के लिए पैरामिलिट्री और पुलिस के जवान 24 घंटे ड्यूटी कर रहे हैं.
पढ़ें- ढालपुर मॉक पोल मामले में हटाए गए प्रोजाइडिंग ऑफिसर, अब EC के निर्देशों का इंतजार
EVM की सुरक्षा का आरपीएफ और हिमाचल पुलिस ने संभाला मोर्चा
सुंदरनगर निर्वाचन क्षेत्र में लोकसभा चुनाव-2019 के लिए पोलिंग शांतिपूर्ण तरीके से समाप्त होने के बाद प्रशासन व पुलिस ने 23 मई को होने वाली मतगणना को लेकर कमर कस ली है. जानकारी देते हुए एसडीएम व निर्वाचन अधिकारी अमित कुमार शर्मा ने बताया कि सुंदरनगर निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत 106 पोलिंग बूथों व अन्य 3 निर्वाचन क्षेत्रों से ईवीएम सुरक्षित कंट्रोल रूम में पहुंच गई हैं. वहीं, कंट्रोल रूम में तैनात सुरक्षा अधिकारी सब इंस्पेक्टर प्रकाश चंद ने कहा कि जेएनजीसी कॉलेज में स्थापित कंट्रोल रूम में ईवीएम की सुरक्षा को लेकर 24 घंटे जवान मुस्तैद हैं.
पढ़ें- लोकसभा चुनाव एग्जिट पोल 2019