मंडी: जिला मंडी में हिमाचल प्रदेश अनुबंध/नियमित कर्मचारी संगठन ने राज्य सरकार से सिन्योरिटी का लाभ देने की मांग की है. इस मांग को लेकर संगठन के पदाधिकारियों ने राज्य सरकार को ज्ञापन भेजा है. बता दें कि यह ज्ञापन संगठन के प्रदेश महामंत्री अनिल सेन की अगुवाई में भेजा गया है.
अनिल सेन ने बताया कि इस मांग को सरकार के सामने बीते डेढ़ साल से रखा जा रहा है, लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है. संगठन की मांग है कि आर एंड पी रूल्ज के तहत जो भी कर्मचारी अनुबंध आधार पर रखे थे या रखे जा रहे हैं उनकी सिन्योरिटी उनकी ज्वाइनिंग डेट से काउंट की जाए. साथ ही सरकार से आगामी 15 अगस्त के मौके पर इस वर्ग को यह तोहफा देने की मांग उठाई है.
संगठन के प्रदेश प्रवक्ता संजय कुमार ने बताया कि ज्वाइनिंग डेट से सिन्योरिटी न मिलने के कारण आज जूनियर कर्मचारी सीनियर हो गया है और सीनियर जूनियर हो गया है.
उन्होंने बताया कि पहले प्रदेश में अनुबंध का कार्यकाल 8 साल था, जो बाद में घटकर 6, 5 और अब तीन साल का हो गया है. इस वजह से सिन्योरिटी लिस्ट में विसंगतियां पैदा हो रही हैं और अब सरकार से इन विसंगतियों को जल्द दूर करने की गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में अगले तीन दिन तक होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी