ETV Bharat / state

मंडी में बर्फबारी का 'अटैक': 2 दिन कई घरों में छाया अंधेरा, दूध-ब्रेड को भी तरसे लोग - snowfall in mandi district news

पिछले दो दिन से हो रही बारिश और बर्फबारी की वजह सूबे के अधिकतर क्षेत्र शीतलहर की चपेट में हैं. मंडी के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के कारण दर्जनों सड़कें बंद हो गई हैं.

Electricity system stalled due to rain and snowfall in Mandi
डी के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी
author img

By

Published : Dec 14, 2019, 10:27 AM IST

मंडी: प्रदेश में पिछले दो दिन से हो रही बारिश और बर्फबारी की वजह सूबे के अधिकतर क्षेत्र शीतलहर की चपेट में हैं. जिला मंडी के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के कारण दर्जनों सड़कें बंद हो गई हैं. हिमपात की वजह से कई जगह बिजली और पानी की आपूर्ति ठप हो चुकी है.


खराब मौसम से निपटने के लिए प्रशासन चौकस है, लेकिन रुक-रुक कर हो रही बर्फबारी के चलते जिला प्रशासन को भी बार-बार राहत बचाव कार्यों को रोकना पड़ रहा है. भारी बर्फबारी की चपेट में आए जिला मंडी के कई क्षेत्रों में दूध, ब्रेड और सब्जियों की सप्लाई बंद हो गई है. जिसके चलते लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

वीडियो रिपोर्ट

बता दें कि कड़ाके की ठंड से देव पराशर और कमरूनाग झीलें जम चुकी है. जिला मंडी के ऊंचे क्षेत्रों में प्रशासन ने पहले से ही आवाजाही पर प्रतिबंध लगा रखा है. खराब मौसम के चलते शिकारी देवी में चार फीट, भुलाह 35 सेंटीमीटर, जंजैहली में आठ सेंटीमीटर, गाड़ागेशैणी दो फीट, शैटाधार 45 सेंटीमीटर तक बर्फबारी दर्ज की गई है.

मिली जानकारी के मुताबिक भारी बर्फबारी एवं बारिश से सेगली-पराशर, गाड़ागुशैणी से तफनाली घाट, दतराड़ी से गाड़ागुशैणी, थाची से डिडर, थाना से समलवास, जंजैहली-छतरी-मगरूगला, छतरी-जंजैहली वाया लस्सी, जंजैहली-राजगढ़-बखरौट, सुरड से माहूधार, माहूधार-नलबागी, नलबागी से सलोट और खनेटी से खूहण एवं बरोट से मियोट सड़कें बंद हो गई हैं.

खराब मौसम के चलते जिला मंडी में बिजली आपूर्ति भी बुरी तरह प्रभावित हुई है. बालीचौकी में 28 काम करना बंद कर चुके हैं. यहां दो दिनों से लोग कड़ाके की ठंड में अंधेरे में समय गुजार रहे हैं. वहीं, गाड़ागुशैणी, खोली, तपनाली, सुकेती, पाली, छावाटन, रोड़ाटन, थाटा में बिजली आपूर्ति बंद पड़ी है.

हलांकि प्रशासन ने गोहर और थुनाग में 12 ट्रांसफार्मर्स को ठीक कर दिया गया है, लेकिन यहां अभी भी 9 ट्रांसफार्मर काम नहीं कर रहे हैं. जिला भर में बार-बार बिजली कट लगने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: बारिश के बाद ठंड चपेट में ऊना, स्कूली बच्चों और कर्मचारियों को पेश आ रही है दिक्कत

डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि प्रशासन राहत कार्यों में जुटा हुआ है. बर्फबारी की वजह से राहत कार्य भी प्रभावित हुए हैं. डीसी ने कहा कि मौसम साफ होते ही जरूरी सेवाओं को समय रहते बहाल कर दिया जाएगा.

मंडी: प्रदेश में पिछले दो दिन से हो रही बारिश और बर्फबारी की वजह सूबे के अधिकतर क्षेत्र शीतलहर की चपेट में हैं. जिला मंडी के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के कारण दर्जनों सड़कें बंद हो गई हैं. हिमपात की वजह से कई जगह बिजली और पानी की आपूर्ति ठप हो चुकी है.


खराब मौसम से निपटने के लिए प्रशासन चौकस है, लेकिन रुक-रुक कर हो रही बर्फबारी के चलते जिला प्रशासन को भी बार-बार राहत बचाव कार्यों को रोकना पड़ रहा है. भारी बर्फबारी की चपेट में आए जिला मंडी के कई क्षेत्रों में दूध, ब्रेड और सब्जियों की सप्लाई बंद हो गई है. जिसके चलते लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

वीडियो रिपोर्ट

बता दें कि कड़ाके की ठंड से देव पराशर और कमरूनाग झीलें जम चुकी है. जिला मंडी के ऊंचे क्षेत्रों में प्रशासन ने पहले से ही आवाजाही पर प्रतिबंध लगा रखा है. खराब मौसम के चलते शिकारी देवी में चार फीट, भुलाह 35 सेंटीमीटर, जंजैहली में आठ सेंटीमीटर, गाड़ागेशैणी दो फीट, शैटाधार 45 सेंटीमीटर तक बर्फबारी दर्ज की गई है.

मिली जानकारी के मुताबिक भारी बर्फबारी एवं बारिश से सेगली-पराशर, गाड़ागुशैणी से तफनाली घाट, दतराड़ी से गाड़ागुशैणी, थाची से डिडर, थाना से समलवास, जंजैहली-छतरी-मगरूगला, छतरी-जंजैहली वाया लस्सी, जंजैहली-राजगढ़-बखरौट, सुरड से माहूधार, माहूधार-नलबागी, नलबागी से सलोट और खनेटी से खूहण एवं बरोट से मियोट सड़कें बंद हो गई हैं.

खराब मौसम के चलते जिला मंडी में बिजली आपूर्ति भी बुरी तरह प्रभावित हुई है. बालीचौकी में 28 काम करना बंद कर चुके हैं. यहां दो दिनों से लोग कड़ाके की ठंड में अंधेरे में समय गुजार रहे हैं. वहीं, गाड़ागुशैणी, खोली, तपनाली, सुकेती, पाली, छावाटन, रोड़ाटन, थाटा में बिजली आपूर्ति बंद पड़ी है.

हलांकि प्रशासन ने गोहर और थुनाग में 12 ट्रांसफार्मर्स को ठीक कर दिया गया है, लेकिन यहां अभी भी 9 ट्रांसफार्मर काम नहीं कर रहे हैं. जिला भर में बार-बार बिजली कट लगने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: बारिश के बाद ठंड चपेट में ऊना, स्कूली बच्चों और कर्मचारियों को पेश आ रही है दिक्कत

डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि प्रशासन राहत कार्यों में जुटा हुआ है. बर्फबारी की वजह से राहत कार्य भी प्रभावित हुए हैं. डीसी ने कहा कि मौसम साफ होते ही जरूरी सेवाओं को समय रहते बहाल कर दिया जाएगा.

Intro:मंडी जिला में बारिश और बर्फ़बारी से रुकी लाइफलाइन, बिजली-पानी- और सड़के बंदBody:एंकर : हिमाचल प्रदेश में पिछले दो दिन से हो रही बारिश और बर्फ़बारी से लाइफलाइन ठप हो चुकी है। जिस का असर प्रदेश के विभिन जिलो में देखने को मिल रहा है। बात करे मंडी जिला की तो जिला के ऊपरी क्षेत्रों में दर्जनों सड़कें बंद पड़ी हैं। सैकड़ों घरों की बिजली और पानी की आपूर्ति हांफ चुकी है। मार्ग बाधित होने से रोजमर्रा के सामान की सप्लाई भी प्रभावित हो चुकी है।
भारी बर्फबारी की चपेट आए क्षेेत्रों में अखबार, सब्जियां, दूध, ब्रेड और अंडों की सप्लाई बंद है। हालांकि प्रशासन चौकस है और राहत कार्य में जुटा है। खराब मौसम के चलते प्रशासन को भी राहत बचाव कार्यों को रोकना पड़ रहा है। देव पराशर और कमरूनाग झीलें बर्फ से जम चुकी हैं। ऊंचे क्षेत्रों में प्रशासन ने पहले से ही आवाजाही पर प्रतिबंध लगा रखा है। उधर डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि प्रशासन राहत कार्यों में जुटा है। राहत कार्य भी प्रभावित हुए हैं। मौसम साफ होते ही जरूरी सेवाएं समय रहते बहाल कर दी जाएंगी। अभी तक शिकारी देवी में          4 फीट, भुलाह         35 सेंटीमीटर, जंजैहली         आठ सेंटीमीटर, गाड़ागेशैणी         2 फीट, शैटाधार         45 सेंटीमीटर, सहित द्रंग, सराज और सुंदरनगर के ऊपरी क्षेत्र बर्फ़बारी की चपेट में है।

भारी बर्फबारी एवं बारिश से सेगली-पराशर, गाड़ागुशैणी से तफनाली घाट, दतराड़ी से गाड़ागुशैणी, थाची से डिडर, थाना से समलवास, जंजैहली-छतरी-मगरूगला, छतरी-जंजैहली वाया लस्सी, जंजैहली-राजगढ़-बखरौट, सुरड से माहूधार, माहूधार-नलबागी, नलबागी से सलोट और खनेटी से खूहण एवं बरोट से मियोट सड़कें बंद चल रही हैं। बिजली एवं पेयजल आपूर्ति हांफी
बालीचौकी में 28 ट्रांसफार्मर ठप हो गए हैं। यहां दो दिनों से लोग कड़ाके की ठंड में अंधेेरे में हैं। गाड़ागुशैणी, खोली, तपनाली, सुकेती, पाली, छावाटन, रोड़ाटन, थाटा में बिजली आपूर्ति बंद पड़ी है। गोहर और थुनाग में 9 ट्रांसफार्मर ठप हैं जबकि 12 को बहाल कर दिया गया है। प्रभावित क्षेत्रों में थाची, सोमगाड़, सोमानाचणी, जांजी, सेरी, भनवास, चलोट में विद्युत आपूर्ति प्रभावित है। रिवालसर क्षेत्र में भी बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। जिलेभर सहित सुंदरनगर में बार-बार बिजली कट लगने से जनता परेशान है। पानी की पांच योजनाएं प्रभावित हैं।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.