धर्मपुर/मंडी: 24 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद 33 केवी सबस्टेशन की बिजली बहाल हुई है, जिससे विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों सहित स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है. बता दें कि शनिवार को करीब एक बजे 33 केवी को आने वाली बिजली की सप्लाई बाधित हो गई थी. हालांकि रविवार को 24 घंटों के बाद बहाल हुई बिजली कुछ समय बाद दोबारा से बाधित हो गई थी. जिसके चलते ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.
बता दें कि बिजली आपूर्ति बंद होने से लौंगणी फिडर के करीब 45 ट्रांसफार्मर बंद हो गए थे, जिससे 7 हजार की आबादी प्रभावित हुई थी. साथ ही स्थानीय लोगों ने ठेकेदारों के पास अपने मोबाइल रिचार्ज करवाए. विभाग के अधिकारी पिछले दो दिनों से लगातार लाइन में आई तकनीकी खराबी को ढूंढने में लगे रहे, लेकिन उन्हें कामयाबी बहुत देरी से प्राप्त हुई.
धर्मपुर से सरकाघाट की तरफ तारों की डिस्कें जल जाने के कारण ये समस्या उत्पन्न हुई है . धर्मपुर 33 केवी सबस्टेशन के लिए जाहू 132 केवी सबस्टेशन से बिजली की सप्लाई आती है. ऐसे में जाहू में बिजली की सप्लाई बंद होती है, तो धर्मपुर सहित सरकाघाट में बिजली आपूर्ति बाधित होती है.
अधिशाषी अभियंता ई. विवेक धीमान ने बताया कि तारों की डिस्कें जल जाने के कारण ये समस्या उत्पन्न हुई थी, जिसे दूर कर दिया गया है और बिजली को बहाल कर दिया है. उन्होंने कहा कि धर्मपुर के लिए 132 केवी सबस्टेशन का कार्य जोरों से शुरू हो गया है और उसके बाद ये समस्या खत्म हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: लकड़ी के दो मंजिला मकान में लगी भीषण आग, बेघर हुआ परिवार