ETV Bharat / state

करसोग में 4 हजार उपभोक्ताओं को बिजली बोर्ड का अल्टीमेटम: 31 मार्च तक जमा करें बिल, नहीं तो 1 अप्रैल से कटेगा बिजली का कनेक्शन - हिमाचल प्रदेश न्यूज़

जिला मंडी के करसोग में जिन लोगों ने बिजली के बिल का भुगतान काफी समय से नहीं किया है. उनके कनेक्शन कटने शुरू हो जाएंगे. ये हम नहीं कह रहे ये कहना है एसडीओ विद्यासागर का... पढ़ें पूरी खबर...

Electricity board Sub Division Karsog
सांकेतिक तस्वीर.
author img

By

Published : Mar 30, 2023, 3:16 PM IST

करसोग: हिमाचल प्रदेश में जिला मंडी के करसोग में बिजली के जमा न करने की लापरवाही हजारों उपभोक्ताओं पर भारी पड़ने वाली है. यहां हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड के सब डिवीजन करसोग के अंतर्गत 4 हजार उपभोक्ताओं पर करीब 14 लाख की देनदारी है. इन उपभोक्ताओं ने पिछले कई सालों से बिजली बिलों का भुगतान नहीं किया है. जिस पर बिजली बोर्ड ने सख्ती दिखाते हुए 31 मार्च तक बिल जमा करने का अल्टीमेटम जारी किया है. इसके बाद भी अगर तय समय में बिल जमा नहीं किया जाता है तो बिजली बोर्ड 1 अप्रैल से उपभोक्ताओं के बिजली के कनेक्शन काटने की प्रक्रिया शुरू कर देगा.

घरेलू और व्यवसायिक उपभोक्ताओं पर देनदारी: सब डिवीजन करसोग में ही उपभोक्ताओं पर करीब 13 लाख की देनदारी है. इसमें घरेलू उपभोक्ताओं पर करीब 6.50 लाख और इतनी की रकम व्यवसायिक उपभोक्ताओं से वसूली जानी हैं. इसमें कई उपभोक्ताओं ने तो 3 सालों से बिल जमा नहीं किए हैं. इसके अतिरिक्त बहुत से उपभोक्ताओं पर एक साल की देनदारी है. बिजली बोर्ड की तरफ से पहले ही उपभोक्ताओं को 2 बार नोटिस जारी हो चुके हैं. इसके बाद 500 से अधिक उपभोक्ताओं ने बिल जमा कर दिया था, लेकिन 4 हजार के करीब उपभोक्ताओं ने नोटिस को हल्के में लिया हैं.

बिना सूचना के कटेगा बिजली का कनेक्शन: बिजली बोर्ड पहले ही बिजली के बिल जमा करने का अल्टीमेटम जारी कर चुका है. उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए वीरवार को रामनवमी की छुट्टी होने के बाद भी कैश काउंटर लगाया गया. इसके अतिरिक्त 31 मार्च को भी 5 बजे तक बिजली के बिल जमा करने का मौका होगा. इसके बाद भी बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन बिना सूचना के ही काट दिया जाएगा.

हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड के सब डिवीजन करसोग के एसडीओ विद्यासागर का कहना है कि 4 हजार उपभोक्ताओं को बिल के भुगतान का आखिरी मौका दिया गया है. अगर तय समयसीमा में बिल जमा नहीं होता है तो 1 अप्रैल से ऐसे उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दिया जाएगा.

Read Also- Road Accident in Kullu: आनी में सड़क हादसा, चालक की मौके पर मौत

करसोग: हिमाचल प्रदेश में जिला मंडी के करसोग में बिजली के जमा न करने की लापरवाही हजारों उपभोक्ताओं पर भारी पड़ने वाली है. यहां हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड के सब डिवीजन करसोग के अंतर्गत 4 हजार उपभोक्ताओं पर करीब 14 लाख की देनदारी है. इन उपभोक्ताओं ने पिछले कई सालों से बिजली बिलों का भुगतान नहीं किया है. जिस पर बिजली बोर्ड ने सख्ती दिखाते हुए 31 मार्च तक बिल जमा करने का अल्टीमेटम जारी किया है. इसके बाद भी अगर तय समय में बिल जमा नहीं किया जाता है तो बिजली बोर्ड 1 अप्रैल से उपभोक्ताओं के बिजली के कनेक्शन काटने की प्रक्रिया शुरू कर देगा.

घरेलू और व्यवसायिक उपभोक्ताओं पर देनदारी: सब डिवीजन करसोग में ही उपभोक्ताओं पर करीब 13 लाख की देनदारी है. इसमें घरेलू उपभोक्ताओं पर करीब 6.50 लाख और इतनी की रकम व्यवसायिक उपभोक्ताओं से वसूली जानी हैं. इसमें कई उपभोक्ताओं ने तो 3 सालों से बिल जमा नहीं किए हैं. इसके अतिरिक्त बहुत से उपभोक्ताओं पर एक साल की देनदारी है. बिजली बोर्ड की तरफ से पहले ही उपभोक्ताओं को 2 बार नोटिस जारी हो चुके हैं. इसके बाद 500 से अधिक उपभोक्ताओं ने बिल जमा कर दिया था, लेकिन 4 हजार के करीब उपभोक्ताओं ने नोटिस को हल्के में लिया हैं.

बिना सूचना के कटेगा बिजली का कनेक्शन: बिजली बोर्ड पहले ही बिजली के बिल जमा करने का अल्टीमेटम जारी कर चुका है. उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए वीरवार को रामनवमी की छुट्टी होने के बाद भी कैश काउंटर लगाया गया. इसके अतिरिक्त 31 मार्च को भी 5 बजे तक बिजली के बिल जमा करने का मौका होगा. इसके बाद भी बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन बिना सूचना के ही काट दिया जाएगा.

हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड के सब डिवीजन करसोग के एसडीओ विद्यासागर का कहना है कि 4 हजार उपभोक्ताओं को बिल के भुगतान का आखिरी मौका दिया गया है. अगर तय समयसीमा में बिल जमा नहीं होता है तो 1 अप्रैल से ऐसे उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दिया जाएगा.

Read Also- Road Accident in Kullu: आनी में सड़क हादसा, चालक की मौके पर मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.