मंडी: जिला मंडी में इलेक्ट्रिक बस का पहला हादसा सामने आया है. यह हादसा मंडी बस स्टैंड पर ही बीती शाम को हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार मंडी से मराथू जा रही एचआरटीसी की इलेक्ट्रिक बस नंबर एचपी 66 6266 को ड्राइवर ने जैसे ही स्टार्ट किया तो बस अनियंत्रित हो गई. अनियंत्रित होकर यह बस एक अन्य बस नंबर एचपी 65 4754 से जा टकराई और उसके बाद सीढ़ीयों पर चढ़ गई. चालक ने बस को ब्रेक लगाकर नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन बस आउट ऑफ आर्डर होकर दूसरी बस से जा टकराई. हादसा होते ही बस स्टैंड पर थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गई.
हादसे के समय बस में 24 सवारियां मौजूद थी, जिनमें से सिर्फ दो को मामूली चोटें आई हैं, जबकि दूसरी बस पूरी तरह से खाली थी. यह तो गनीमत ये रही कि बस सीढ़ियों पर चढ़ने के बाद रुक गई, यदि कहीं आगे चली जाती और दीवार से टकराती या पलट जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था. साथ ही यह भी शुक्र रहा कि बस जिस तरफ को बस गई उस तरफ को लोग नहीं खड़े थे. अन्यथा बस स्टैंड पर शाम के समय काफी ज्यादा लोगों की भीड़ रहती और जहां हादसा हुआ वहां शौचालय भी है. प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण शॉट सर्किट होना बताया जा रहा है लेकिन इस पर अधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है. मंडी से मराथू जाने से पहले यह बस दुर्गापुर रूट पर गई थी और वहां से वापस लौटकर मंडी बस स्टैंड से मराथू के लिए रवाना होने वाली थी.
मंडी बस स्टैंड के मुख्य निरीक्षक पवन गुलेरिया ने बताया कि इलेक्ट्रिकल बस के हादसे के कारणों की जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया गया है. बस को जांच के लिए वर्कशॉप भेजा गया है. कमेटी पूरी बस की जांच करेगी जिसके बाद ही यह पता चल पाएगा कि हादसे का कारण क्या रहा. राहत की बात यही है कि बड़ा हादसा नहीं हुआ और सभी लोग सुरक्षित है. बस का भी ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है.
Read Also- आप OPS दो, लेकिन बेरोजगारों और किसानों का भी ध्यान रखो, जो तंगहाली में जी रहे: जयराम ठाकुर