मंडी: नेरचौक बाजार की 52 वर्षीय बुजुर्ग सलोचना देवी ने डीजीपी को ऑनलाइन शिकायत भेजकर न्याय की गुहार लगाई है, वहीं सलोचना के पुत्र रजनीश सोनी ने 1100 नंबर पर कॉल करके बल्ह थाना पुलिस की शिकायत की है.
डीजीपी को भेजी शिकायत में सलोचना देवी ने लिखा है कि बीती 28 अक्टूबर को तीन लोगों ने उसके बेटे रजनीश सोनी के साथ पहले मारपीट की और बाद में उसे जबरन गाड़ी में ले जाने का प्रयास किया. इस पूरी घटना का वीडियो भी बल्ह थाना पुलिस को सौंप दिया गया है.
सलोचना ने एफआईआर में लिखा है कि 15 दिनों के बाद उसके बेटे को बल्ह थाना से फोन आया कि उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और उसे थाने में आना होगा. सलोचना देवी ने आरोप लगाया है कि बल्ह थाना पुलिस मारपीट करने वाले आरोपियों को संरक्षण दे रही है और उनके बेटे को बेवजह प्रताड़ित किया जा रहा है.
सलोचना ने इसकी ऑनलाइन शिकायत डीजीपी को भेज दी है जहां से शिकायत एसपी मंडी, डीएसपी सुंदरनगर और थाना प्रभारी बल्ह को भेजे जाने की बात कही गई है, वहीं सलोचना के बेटे रजनीश सोनी ने भी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए इसकी 1100 नंबर पर शिकायत की है.
बता दें कि रजनीश सोनी नगर परिषद नेरचौक के तहत आने वाले रत्ती वार्ड के पार्षद और सर्राफा एसोसिएशन नेरचैक के प्रधान हैं. एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि इस मामले में बल्ह थाना में क्रॉस एफआईआर दर्ज की गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. सलोचना देवी और रजनीश सोनी की तरफ से जो शिकायत की गई है उसकी भी निष्पक्ष जांच करवाई जाएगी.
ये भी पढ़ें- शिमला में दर्ज हुआ युवती से दुष्कर्म का मामला, टैक्सी चालक गिरफ्तार