ETV Bharat / state

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सत्ती पर एक बार फिर चुनाव आयोग की कार्रवाई, बाजू काटने वाले बयान पर नोटिस जारी

जिला निर्वाचन अधिकारी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने नोटिस भेजने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि उन्हें सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की तरफ से इस बारे में शिकायत मिली थी, जिस पर कार्रवाई की गई है.

सतपाल सत्ती
author img

By

Published : Apr 25, 2019, 7:03 PM IST

Updated : Apr 25, 2019, 8:04 PM IST

मंडी: भाजपा की संकल्प रैली के दौरान मंडी के सेरी मंच में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती के विवादित बयान फिर सुर्खियों में आ गए हैं. विवादित बयान के खिलाफ कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की है. कांग्रेस की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने इस पर संज्ञान लिया है.

satpal satti
सतपाल सत्ती

बता दें कि सेरी मंच में जनता को संबोधित करते हुए सत्ती ने कहा कि भाजपा के नेताओं की ओर उंगली उठाने वालों की बाजुएं काट दी जाएंगी. इस बयान पर चुनाव आयोग ने सत्ती को नोटिस भेजा है और 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा है. नोटिस में सत्ती द्वारा बाजू काटने की बात का स्पष्ट तौर पर जिक्र किया गया है. इसी पर सत्ती से जबाव भी मांगा गया है. अब सत्ती के जवाब के बाद चुनाव आयोग आगामी कार्रवाई को अमल में लाएगा.

जिला निर्वाचन अधिकारी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने नोटिस भेजने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि उन्हें सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की तरफ से इस बारे में शिकायत मिली थी, जिस पर कार्रवाई की गई है. डीसी ने कहा कि भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ने चुनावी रैली में ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया जिन्हें प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए था. इसी आधार पर सत्ती को नोटिस भेजकर 24 घंटों के भीतर जबाव मांगा गया है. जवाब के लिए दिए गए 24 घंटों का समय सत्ती को नोटिस रिसीव होने के बाद शुरू होगा.

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सत्ती को भेजा नोटिस

आपको बता दें कि इससे पहले भी सत्ती के बयान खूब सुर्खियों पर रहे. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर दिए गए बयान पर चुनाव आयोग ने कार्रवाई की थी और 48 घंटों के लिए सत्ती पर चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध लगा था. इसके साथ ही प्रियंका गांधी और राधास्वामियों पर दिए गए बयान भी खूब चर्चा में रहे थे.

सत्ती पर की गई चुनाव आयोग की कार्रवाई हिमाचल के बाद शांत कहे जाना वाला हिमाचल सुर्खियों में आ गया था. हिमाचल के किसी बेड़ा नेता पर यह पहली कार्रवाई थी. कांग्रेस ने इस मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर उठाया और कड़े शब्दों पर इसकी निंदा की. प्रदेश में वरिष्ठ नेताओं ने इस तरह की बयानबाजी से नेताओं को दूर रहने की सलाह दी है.

मंडी में सत्ती ने दिया ये बयान

प्रतिबंध हटने के बाद मंडी में हुई जनसभा ने सत्ती ने फिर से विवादित बयान दिया है. चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के जवाब के बाद चुनाव आयोग इस पर कार्रवाई करेगा.

मंडी: भाजपा की संकल्प रैली के दौरान मंडी के सेरी मंच में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती के विवादित बयान फिर सुर्खियों में आ गए हैं. विवादित बयान के खिलाफ कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की है. कांग्रेस की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने इस पर संज्ञान लिया है.

satpal satti
सतपाल सत्ती

बता दें कि सेरी मंच में जनता को संबोधित करते हुए सत्ती ने कहा कि भाजपा के नेताओं की ओर उंगली उठाने वालों की बाजुएं काट दी जाएंगी. इस बयान पर चुनाव आयोग ने सत्ती को नोटिस भेजा है और 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा है. नोटिस में सत्ती द्वारा बाजू काटने की बात का स्पष्ट तौर पर जिक्र किया गया है. इसी पर सत्ती से जबाव भी मांगा गया है. अब सत्ती के जवाब के बाद चुनाव आयोग आगामी कार्रवाई को अमल में लाएगा.

जिला निर्वाचन अधिकारी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने नोटिस भेजने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि उन्हें सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की तरफ से इस बारे में शिकायत मिली थी, जिस पर कार्रवाई की गई है. डीसी ने कहा कि भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ने चुनावी रैली में ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया जिन्हें प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए था. इसी आधार पर सत्ती को नोटिस भेजकर 24 घंटों के भीतर जबाव मांगा गया है. जवाब के लिए दिए गए 24 घंटों का समय सत्ती को नोटिस रिसीव होने के बाद शुरू होगा.

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सत्ती को भेजा नोटिस

आपको बता दें कि इससे पहले भी सत्ती के बयान खूब सुर्खियों पर रहे. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर दिए गए बयान पर चुनाव आयोग ने कार्रवाई की थी और 48 घंटों के लिए सत्ती पर चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध लगा था. इसके साथ ही प्रियंका गांधी और राधास्वामियों पर दिए गए बयान भी खूब चर्चा में रहे थे.

सत्ती पर की गई चुनाव आयोग की कार्रवाई हिमाचल के बाद शांत कहे जाना वाला हिमाचल सुर्खियों में आ गया था. हिमाचल के किसी बेड़ा नेता पर यह पहली कार्रवाई थी. कांग्रेस ने इस मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर उठाया और कड़े शब्दों पर इसकी निंदा की. प्रदेश में वरिष्ठ नेताओं ने इस तरह की बयानबाजी से नेताओं को दूर रहने की सलाह दी है.

मंडी में सत्ती ने दिया ये बयान

प्रतिबंध हटने के बाद मंडी में हुई जनसभा ने सत्ती ने फिर से विवादित बयान दिया है. चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के जवाब के बाद चुनाव आयोग इस पर कार्रवाई करेगा.

विवादित बयान पर चुनाव आयोग ने सत्ती को भेजा नोटिस, 24 घंटों में मांगा जबाव
 सदर ब्लॉक कांग्रेस ने जिला निर्वाचन अधिकारी से की थी शिकायत

मंडी। मंडी के सेरी मंच पर हुई भाजपा की संकल्प रैली में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती द्वारा दिए गए विवादित बयान पर चुनाव आयोग ने कांग्रेस की शिकायत पर संज्ञान ले लिया है। चुनाव आयोग ने सतपाल सत्ती को नोटिस भेजकर 24 घंटों के भीतर अपना जबाव देने को कहा है। नोटिस में सत्ती द्वारा बाजू तोड़ने की बात का स्पष्ट तौर पर जिक्र किया गया है। इसी पर सत्ती से जबाव भी मांगा गया है। अब सत्ती के जबावके बाद चुनाव आयोग आगामी कार्रवाई को अमल में लाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने नोटिस भेजने की पुष्टि की है बताया कि उन्हें सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की तरफ से इस बारेे शिकायत मिली थी। जिस पर कार्रवाई की गई है। कहा कि भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ने चुनावी रैली में ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया जिन्हें प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए था। इसी आधार पर सत्ती को नोटिस भेजकर 24 घंटों के भीतर जबाव मांगा गया है। 24 घंटों की समय सत्ती को नोटिस रिसिव होने के बाद शुरू होगा। 

बाइट - ऋग्वेद ठाकुर, जिला निर्वाचन अधिकारी मंडी


Last Updated : Apr 25, 2019, 8:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.