मंडी: जननवादी नौजवान सभा की क्षेत्रीय कमेटी बालीचौकी ने थाटा-खोड़ाथाच समलवास बस की मांग के साथ अन्य कई मांगों को लेकर बालीचौकी बाजार में रैली निकाली. इस दौरान सभा के सभी कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की और क्रमिक अनशन शुरू करने की घोषणा की.
रैली को को संबोधित करते हुए जिला के जनवादी नौजवान सभा के अध्यक्ष महेंद्र राणा ने कहा कि सितंबर 2017 में उपमंडल अधिकारी (नागरिक) के नेतृत्व में सड़क का निरीक्षण किया गया और सड़क को बस योग्य करार दिया गयाा था. तब से लेकर आज तक इस सड़क पर बस नहीं चली और साथ ही थाची डिडर सड़क का उद्घाटन 7 वर्ष पहले जून 2012 में तत्कालीन पंचायती राज मंत्री और वर्तमान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया, लेकिन तब से लेकर आज तक सड़क पर कभी बस नहीं चली.
हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण विभाग बरसात खत्म होने के बावजूद छह किलोमीटर सड़क को बस योग्य नहीं बना पाए हैं. नौजवान सभा ने मांग की है कि बालीचौकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगभग 5 विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ तमाम सुविधाएं दी जाए. साथ ही बालीचौकी में पुस्तकालय खोला जाए. यदि सरकार उक्त मांगों को पूरा नहीं करती है तो नौजवान सभा अपना क्रमिक अनशन तब तक जारी रखेगी जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं की जाएगी.