सरकाघाट/मंडी: सरकाघाट नगर परिषद का पहली बार चुनाव होने जा रहा है. यहां पर कुल सात वार्ड हैं. चुनावों के चलते आदर्श संहिता लग चुकी है. ऐसे में यहां पर बहुत से विकास कार्यों पर विराम लग गया है.
अचार संहिता ने रोके विकास कार्य
सरकाघाट में बनकर तैयार हो चुकी पार्किंग का जल्द ही शुभारंभ होना था, लेकिन अब अचार सहिंता के चलते नहीं हो पाएगा. इससे शहर की यातयात व्यवस्था को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद थी. वहीं, 40 लाख रुपए की राशि से होने वाला शहर के सौंदर्यीकरण का कार्य भी रुक गया है. इसके अलावा रैन बसेरा, लाइब्रेरी, शौचालयों का निर्माण व नवीकरण पूरी तरह से ठप पड़ गया है.
जनता को रिझाने में लगे प्रत्याशी
उधर, इस बार चुनावी बिसात बिछ गई है. सभी प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में जनता को रिझाने में लगे हुए हैं. कई महिला प्रत्याशिओं ने वोटरों को आकर्शित करने के लिए पैरों को छूने का तरीका अपना लिया है. नगर परिषद में सात पार्षद चुने जाएंगे. नगर परिषद में वोटरों की संख्या 6000 के करीब हैं. इसमें सबसे अधिक युवा हैं. हर वार्ड से चार या पांच लोग चुनाव लड़ने के लिए तैयार खड़े हैं. सबसे अधिक इस बार युवा प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं, इनको सभी लोग पसंद भी कर रहे हैं. अब आने वाला समय ही तय करेगा कि बाजी किसके हाथ मे आती है.
रिकार्ड विकास कार्य हुए
बता दें कि सरकाघाट में इस बार रिकॉर्ड विकास कार्य हुए हैं. ऐसे कार्य जो कि कईं सालों से रुक पड़े थे वह भी पूरे हुए हैं और बहुत से नए कार्य शुरू हुए हैं, जो कि अभी पूरे नहीं हो पाए हैं.