ETV Bharat / state

सुंदरनगर में बेलदार पर डंडों से हमला, टांग-बाजू और पीठ पर आए गहरे घाव

सुंदरनगर में एक मंदिर के चौकीदार को नशेड़ियों के द्वारा डंडों से पीटने का मामला सामने आया है. मामले में मारपीट के दौरान पीड़ित की बाजू, टांग और पीठ में गहरे घाव बन गए हैं.

Drunk person attacked the temple watchman
सुंदरनगर में बेलदार पर डंडों से हमल
author img

By

Published : May 13, 2020, 10:32 AM IST

सुंदरनगर: जिला मंडी के सुंदरनगर उपमंडल में कोविड-19 को लेकर जारी कर्फ्यू के दौरान असमाजिक तत्वों द्वारा अपराध को लगातार अंजाम दिया जा रहा है. ताजा घटनाक्रम में उपमंडल सुंदरनगर में एक मंदिर के चौकीदार को नशेड़ियों द्वारा डंडों से पीटने का मामला सामने आया है.

उपमंडल की ग्राम पंचायत अप्पर बैहली के वार्ड खतरवाड़ी गांव का है. मामले में मारपीट के दौरान पीड़ित की बाजू, टांग और पीठ में गहरे घाव बन गए हैं.

वीडियो रिपोर्ट

मामले को लेकर जानकारी के देते हुए शिकायतकर्ता कृपा राम ने कहा कि वह जल शक्ति विभाग में बेलदार के पद पर सेवारत हैं और स्वेच्छा से स्थानीय मंदिर में रात को चौकीदार की सेवा करते हैं. कृपाराम ने कहा कि वह रात को मंदिर की कुटिया में सोया हुआ था तो आरोपी शराब के नशे में धुत होकर आए और उसका दरवाजा खटखटा कर उससे पैसे और शराब की मांग की.

इसके चलते शराब के नशे में धुत होकर आरोपियों ने उसकी मौके पर ही डंडों से पिटाई कर डाली. गांव में लोगों को घटना का पता चलते ही घटनास्थल पर पहुंचे और कृपाराम को चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाई और पुलिस में मामला दर्ज करवाया है.

वहीं, पुलिस थाना बीएसएल प्रभारी प्रकाश चंद मिश्रा का कहना है कि शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सुंदरनगर: जिला मंडी के सुंदरनगर उपमंडल में कोविड-19 को लेकर जारी कर्फ्यू के दौरान असमाजिक तत्वों द्वारा अपराध को लगातार अंजाम दिया जा रहा है. ताजा घटनाक्रम में उपमंडल सुंदरनगर में एक मंदिर के चौकीदार को नशेड़ियों द्वारा डंडों से पीटने का मामला सामने आया है.

उपमंडल की ग्राम पंचायत अप्पर बैहली के वार्ड खतरवाड़ी गांव का है. मामले में मारपीट के दौरान पीड़ित की बाजू, टांग और पीठ में गहरे घाव बन गए हैं.

वीडियो रिपोर्ट

मामले को लेकर जानकारी के देते हुए शिकायतकर्ता कृपा राम ने कहा कि वह जल शक्ति विभाग में बेलदार के पद पर सेवारत हैं और स्वेच्छा से स्थानीय मंदिर में रात को चौकीदार की सेवा करते हैं. कृपाराम ने कहा कि वह रात को मंदिर की कुटिया में सोया हुआ था तो आरोपी शराब के नशे में धुत होकर आए और उसका दरवाजा खटखटा कर उससे पैसे और शराब की मांग की.

इसके चलते शराब के नशे में धुत होकर आरोपियों ने उसकी मौके पर ही डंडों से पिटाई कर डाली. गांव में लोगों को घटना का पता चलते ही घटनास्थल पर पहुंचे और कृपाराम को चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाई और पुलिस में मामला दर्ज करवाया है.

वहीं, पुलिस थाना बीएसएल प्रभारी प्रकाश चंद मिश्रा का कहना है कि शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.