सुंदरनगर: जिला मंडी के सुंदरनगर उपमंडल में कोविड-19 को लेकर जारी कर्फ्यू के दौरान असमाजिक तत्वों द्वारा अपराध को लगातार अंजाम दिया जा रहा है. ताजा घटनाक्रम में उपमंडल सुंदरनगर में एक मंदिर के चौकीदार को नशेड़ियों द्वारा डंडों से पीटने का मामला सामने आया है.
उपमंडल की ग्राम पंचायत अप्पर बैहली के वार्ड खतरवाड़ी गांव का है. मामले में मारपीट के दौरान पीड़ित की बाजू, टांग और पीठ में गहरे घाव बन गए हैं.
मामले को लेकर जानकारी के देते हुए शिकायतकर्ता कृपा राम ने कहा कि वह जल शक्ति विभाग में बेलदार के पद पर सेवारत हैं और स्वेच्छा से स्थानीय मंदिर में रात को चौकीदार की सेवा करते हैं. कृपाराम ने कहा कि वह रात को मंदिर की कुटिया में सोया हुआ था तो आरोपी शराब के नशे में धुत होकर आए और उसका दरवाजा खटखटा कर उससे पैसे और शराब की मांग की.
इसके चलते शराब के नशे में धुत होकर आरोपियों ने उसकी मौके पर ही डंडों से पिटाई कर डाली. गांव में लोगों को घटना का पता चलते ही घटनास्थल पर पहुंचे और कृपाराम को चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाई और पुलिस में मामला दर्ज करवाया है.
वहीं, पुलिस थाना बीएसएल प्रभारी प्रकाश चंद मिश्रा का कहना है कि शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.