मंडी: जिला मंडी के तहत पड़ने वाले हटली थाना की टीम ने नशे के सौदागर को सलाखों के पीछे पहुंचाने में सफलता हासिल की है. आरोपी बीते कई सालों से मादक पदार्थों का अवैध धंधा कर रहा था, जिसे पुलिस ने घर से नशे के सामान के साथ गिरफ्तार लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से भारी मात्रा में नशे इस्तेमाल होने वाले मादक पदार्थ व लाखों रुपए कैश भी बरामद किया है.
मिली जानकारी के अनुसार बलद्वाड़ा के हटली क्षेत्र में कथित आरोपी ओम प्रकाश के अवैध धंधे की गुप्त सूचना पुलिस को दी गई थी. पुलिस ने भी उक्त आरोपी पर नजरें टिका रखी थी. शनिवार को हटली पुलिस टीम ने मौका देखकर उक्त व्यक्ति के घर छापा मारा. छापे के दौरान पुलिस टीम ने भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ पकड़ा. पुलिस के अनुसार उन्हें गुप्त सूचना मिली कि पंचायत नरोला के गांव हवाणी का ओम प्रकाश उम्र 52 साल जो अवैध मादक पदार्थ का धंधा करता है.
थाना हटली पुलिस प्रभारी जोगेश की अगुवाई में पुलिस ने छापा मारी की. उसके घर, दुकान व गौशाला से 54 किलो 760 ग्राम भुक्की. 7.3 ग्राम अफीम, 140 ग्राम चरस पकड़ी है. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी से 2 लाख 8 हजार 600 रुपए कैश भी बरामद किया है. पुलिस ने एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस अब उक्त आरोपी से पुछताछ कर रही है कि भारी मात्रा में अवैध पदार्थ की सप्लाई कहा से लाई गई. पुलिस अब इस गिरफ्तारी के बाद इस धंधे में मशगुल बड़े मगरमच्छों की तलाश में जुट गई है. बताया जा रहा है कि उक्त आरोपी अपने क्षेत्र में भी नशा का सेवन करने वालों को भुक्की, आफीम,चरस की सप्लाई किया करता था.पुलिस अब इस नशे के सोदागरों खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की फिराक में है.
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सरकाघाट कुलदीप कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हटली क्षेत्र में ओम प्रकाश अवैध रूप से मादक पदार्थ का कारोबार कर रहा है. पुलिस ने शनिवार को उक्त व्यक्ति के घर पर छापा मारा. जिस दौरान पुलिस टीम ने भारी मात्रा में भुक्की, अफीम, चरस बरामद की है. सोमवार को गिरफ्तार किए ओम प्रकाश को सरकाघाट कोर्ट में पेश किया जाएगा.
Read Also- मंडी पुलिस का आखिर क्यों कुल्लू-मनाली रोड पर जोर, जानें क्या है पूरा मामला