सुंदरनगरः तहसील कल्याण अधिकारी सुंदरनगर की ओर से नशा निवारण पर भुवनेश्वरी आईटीआई बाहोट और संस्कृत महाविद्यालय सुंदरनगर में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर के तहत आईटीआई बाहोट में पेंटिंग व भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई और विजेता छात्र-छात्राओं को इनाम बांटे गए.
इसके बाद संस्कृत महाविद्यालय सुंदरनगर में छात्रों को नशा मुक्ति और नशे से दूर रहने के लिए विशेष तौर पर रोशन लाल शास्त्री राजकीय माध्यमिक पाठशाला चवाड़ी, स्वास्थ्य विभाग की ओर से श्रीमती इंदिरा शर्मा भावना, पुलिस विभाग की ओर से ओम चन्द को वक्ता के रूप में बुलाया गया.
इसके साथ ही संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों को नशा मुक्ति पर शपथ दिलाई गई. स्वास्थ्य विभाग की ओर से श्रीमती इंद्रा ने नशे से शरीर पर पड़ने बाले दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया. तहसील कल्याण अधिकारी विक्रांत मोहन जग्गा की ओर से बताया गया कि सरकार प्रदेश को नशा मुक्त करने के लिए पूरे प्रयास कर रही है. जिसमें जागरूकता शिविर भी एक मुख्य अंग है.
उन्होंने कहा कि इस वक्त सबसे बड़ी चुनौती नशे का फैलना उसे रोकना है. जिसमें पूरे समाज को एकत्रित होकर के इस बड़ी चुनौती को उखाड़ फेंकना है. तभी एक हम उज्जवल राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं.