मंडी: जोगिंदर नगर में आगामी 1 फरवरी को वाहनों की पासिंग होगी और 2 व 3 फरवरी को ड्राइविंग टेस्ट लिया जाएगा. वैश्विक महामारी कोरोना के चलते पर्याप्त सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए ड्राइविंग टेस्ट में भाग लेने वालों को इस बार ऑनलाइन टोकन नंबर जारी किया जाएगा. टोकन नंबर छात्रों को वेबसाइट पर मिलेगा. ये जानकारी एसडीएम अमित मैहरा ने दी.
ऐसे ले सकतें हैं अभ्यर्थी टोकन नंबर
एसडीएम अमित मैहरा ने बताया कि अभ्यर्थियों को सबसे पहले ड्राइविंग लाइसेंस संबंधित सेवाओं के लिंक पर जाना होगा. इसके बाद हिमाचल प्रदेश को चयन कर अप्वाइंटमेंट लिंक पर क्लिक करने के बाद स्लॉट बुकिंग व डीएल स्लॉट बुकिंग पर जाकर अपने एप्लीकेशन पर टिक करें और टोकन नंबर संबंधी तमाम जानकारी को दिए गए लिंक पर भरें. टोकन नंबर के लिए अभ्यर्थी सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ऐसे होंगे टेस्ट
अमित मैहरा ने बताया कि ड्राइविंग टेस्ट वाले दिन सुबह 10 बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक दोपहिया वाहन, दोपहर साढ़े 12 बजे से शाम चार बजे तक छोटे चौपहिया वाहन (एलएमवी) और शाम चार बजे से पांच बजे तक भारी (ट्रांसपोर्ट) वाहनों का टेस्ट लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव को वाहनों की पासिंग व ड्राइविंग टेस्ट में भाग लेने वाले सभी लोगों को फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा और सामाजिक दूरी का ख्याल रखाना होगा.
ये भी पढ़ें: निकाय चुनावों में लगभग 70 प्रतिशत सीटों पर भाजपा समर्थित उम्मीदवारों का कब्जा: सीएम जयराम