सरकाघाट/मंडी: सरकाघाट में वाहनों की पासिंग और ड्राइविंग टेस्ट के लिए प्रशासन ने तिथियां निर्धारित कर दी हैं. 8-9 अक्टूबर को वाहनों की पासिंग और ड्राइविंग टेस्ट होंगे.
एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल ने बताया कि उपमंडल सरकाघाट में वाहनों की पासिंग 9 अक्टूबर को होगी, जबकि ड्राइविंग टेस्ट 8 अक्टूबर को होंगे. कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए एक दिन में केवल 60 गाड़ियों और 100 व्यक्तियों का ही ड्राइविंग टेस्ट लिया जाएगा.
7 अक्टूबर को लेना होगा टोकन नंबर
ड्राइविंग टेस्ट और पासिंग के लिए सबसे पहले 7 अक्टूबर को टोकन नंबर लेना होगा. टोकन नंबर से ही टेस्ट और गाड़ियों की पासिंग होगी. बिना टोकन नंबर के गाड़ियों की पासिंग और ड्राइविंग टेस्ट नहीं होगा. पासिंग या ड्राइविंग टेस्ट से संबंधित काम या फीस का भुगतान भी टोकन नंबर लेने से पहले सुनिश्चित करना होगा. पासिंग और ड्राइविंग टेस्ट वाले दिन फीस नहीं काटी जाएगी. उन्होंने कहा कि पासिंग और ड्राइविंग टेस्ट के दौरान सभी को कोविड 19 महामारी से बचने के लिए बनाए गए नियमों का पालन करना होगा.
बता दें कि इस कोरोना संक्रमण के खतरे के चलते लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस और वाहनों की पासिंग करवाने में अधिक इंतजार करना पड़ रहा है. सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए सीमित संख्या में ही लोगों को बुलाया जाता है, ताकि कोरोना महामारी से बचा जा सके.
ये भी पढ़ें: अटल टनल से बदल जाएगी हिमाचल की आर्थिक तस्वीर, एडवेंचर टूरिज्म को लगेंगे पंख