ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीन को लेकर मंडी में जिला टास्क फोर्स की बैठक, चार चरणों में होगा टीकारण - मंडी कोरोना वैक्सीन मीटिंग न्यूज

मंडी में कोरोना वैक्सीन पहुंचने के साथ ही कोरोना बचाव को लेकर टीकाकरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. मंगलवार को कोरोना टीकाकरण के संबंध में गठित जिला टास्क फोर्स की बैठक की गई. डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि सबसे पहले स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े कर्मियों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का टीकाकरण किया जाएगा.

task force meeting Mandi
task force meeting Mandi
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 9:56 PM IST

मंडीः जिला मंडी में कोरोना वैक्सीन पहुंचने के साथ ही कोरोना बचाव को लेकर टीकाकरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. टीकाकरण अभियान के सफल संचालन के लिए तैयारियां परखने के लिए जिला मंडी में 11 जनवरी को 111 जगहों पर ड्राई रन का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए 111 स्वास्थ्य संस्थानों को चिन्हित किया गया है.

मंगलवार को कोरोना टीकाकरण के संबंध में गठित जिला टास्क फोर्स की बैठक की गई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए कोरोना टीकाकरण जिला टास्क फोर्स के अध्यक्ष व डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि 'ड्राई रन' के जरिए जिला में टीकाकरण कार्य की प्रक्रिया, को-विन पोर्टल में डेटा एंट्री और टीकाकरण स्थलों पर सुविधाओं की उपलब्धता को परखा जाएगा. जहां सुधार की जरूरत होगी, वे किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि टीकाकरण का कार्य चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा, ताकि लोगों की बेहतर तरीके से देखभाल की जा सके.

वीडियो.

11065 व्यक्तियों का डेटाबेस तैयार

डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि सबसे पहले स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े कर्मियों (जिसमें स्वास्थ्य महकमे के सभी कर्मियों के साथ साथ आयुष एवं प्राइवेट स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हैं) और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का टीकाकरण किया जाएगा. पहले चरण के टीकाकरण के लिए जिले में अभी तक 11065 व्यक्तियों का डेटाबेस तैयार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि टीकारकण का कार्य प्रमुख तौर पर स्वास्थ्य संस्थानों में ही होगा, लेकिन जहां इसके लिए पर्याप्त सुविधा नहीं होगी, वहां नजदीकी स्कूल भवन का उपयोग किया जाएगा.

को-विन पोर्टल का इस्तेमाल

डीसी मंडी ने कहा कि टीकाकरण कार्य के सुचारू निष्पादन और निगरानी के लिए को-विन पोर्टल का इस्तेमाल होगा. इसके जरिए लाभार्थियों के पंजीकरण से लेकर टीकाकरण तक की सारी प्रक्रिया की निगरानी की जाएगी.

जिला प्रशासन की तैयारी पूरी

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन टीकाकरण कार्य को लेकर पूरी तरह तैयार है. अभियान के सफल संचालन के लिए सभी तैयारियां ली गई हैं. इसे लेकर पूरा मैकानिज्म विकसित करने के साथ कोल्ड चेन, परिवहन व भंडारण की पर्याप्त व्यवस्था कर ली गई है. उन्होंने कहा कि टास्क फोर्स की इस बैठक का मकसद यही है कि सभी संबंधित विभाग अपनी-अपनी भूमिका और जिम्मेदारी को ठीक से समझ लें. जिला टास्क फोर्स हर 15 दिन में बैठक कर अभियान के सफल कार्यान्वयन की समीक्षा करती रहेगी.

चार चरणों में होगा टीकारण

बैठक में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश ठाकुर ने बताया पहले चरण में स्वास्थ्य व आंगनबाड़ी कर्मियों के अलावा दूसरे चरण में राजस्व, पुलिस व शेष सफाई कर्मियों, तीसरे चरण में पहले से स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों से ग्रसित लोगों व 50 साल से अधिक आयु के व्यक्तियों और चौथे चरण में शेष नागरिकों का टीकाकरण किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: प्रदेश के चार जिलों से हटाया गया नाइट कर्फ्यू, इस शर्त पर कोचिंग खोलने की भी अनुमति

मंडीः जिला मंडी में कोरोना वैक्सीन पहुंचने के साथ ही कोरोना बचाव को लेकर टीकाकरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. टीकाकरण अभियान के सफल संचालन के लिए तैयारियां परखने के लिए जिला मंडी में 11 जनवरी को 111 जगहों पर ड्राई रन का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए 111 स्वास्थ्य संस्थानों को चिन्हित किया गया है.

मंगलवार को कोरोना टीकाकरण के संबंध में गठित जिला टास्क फोर्स की बैठक की गई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए कोरोना टीकाकरण जिला टास्क फोर्स के अध्यक्ष व डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि 'ड्राई रन' के जरिए जिला में टीकाकरण कार्य की प्रक्रिया, को-विन पोर्टल में डेटा एंट्री और टीकाकरण स्थलों पर सुविधाओं की उपलब्धता को परखा जाएगा. जहां सुधार की जरूरत होगी, वे किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि टीकाकरण का कार्य चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा, ताकि लोगों की बेहतर तरीके से देखभाल की जा सके.

वीडियो.

11065 व्यक्तियों का डेटाबेस तैयार

डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि सबसे पहले स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े कर्मियों (जिसमें स्वास्थ्य महकमे के सभी कर्मियों के साथ साथ आयुष एवं प्राइवेट स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हैं) और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का टीकाकरण किया जाएगा. पहले चरण के टीकाकरण के लिए जिले में अभी तक 11065 व्यक्तियों का डेटाबेस तैयार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि टीकारकण का कार्य प्रमुख तौर पर स्वास्थ्य संस्थानों में ही होगा, लेकिन जहां इसके लिए पर्याप्त सुविधा नहीं होगी, वहां नजदीकी स्कूल भवन का उपयोग किया जाएगा.

को-विन पोर्टल का इस्तेमाल

डीसी मंडी ने कहा कि टीकाकरण कार्य के सुचारू निष्पादन और निगरानी के लिए को-विन पोर्टल का इस्तेमाल होगा. इसके जरिए लाभार्थियों के पंजीकरण से लेकर टीकाकरण तक की सारी प्रक्रिया की निगरानी की जाएगी.

जिला प्रशासन की तैयारी पूरी

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन टीकाकरण कार्य को लेकर पूरी तरह तैयार है. अभियान के सफल संचालन के लिए सभी तैयारियां ली गई हैं. इसे लेकर पूरा मैकानिज्म विकसित करने के साथ कोल्ड चेन, परिवहन व भंडारण की पर्याप्त व्यवस्था कर ली गई है. उन्होंने कहा कि टास्क फोर्स की इस बैठक का मकसद यही है कि सभी संबंधित विभाग अपनी-अपनी भूमिका और जिम्मेदारी को ठीक से समझ लें. जिला टास्क फोर्स हर 15 दिन में बैठक कर अभियान के सफल कार्यान्वयन की समीक्षा करती रहेगी.

चार चरणों में होगा टीकारण

बैठक में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश ठाकुर ने बताया पहले चरण में स्वास्थ्य व आंगनबाड़ी कर्मियों के अलावा दूसरे चरण में राजस्व, पुलिस व शेष सफाई कर्मियों, तीसरे चरण में पहले से स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों से ग्रसित लोगों व 50 साल से अधिक आयु के व्यक्तियों और चौथे चरण में शेष नागरिकों का टीकाकरण किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: प्रदेश के चार जिलों से हटाया गया नाइट कर्फ्यू, इस शर्त पर कोचिंग खोलने की भी अनुमति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.