धर्मपुर/मंडीः कोविड-19 में दिन-रात अपनी सेवाएं दे रहे फ्रंट लाइन वॉरियर्स और सभी विभागों के कर्मचारियों व अधिकारियों पर धर्मपुर व्यपार मंडल ने फूलों की वर्षा कर सम्मानित किया.
कोरोना के चलते देश भर में दिन रात अपनी सेवाएं देने वाले कोरोना योद्धा इस भयंकर बीमारी से निपटने के लिए डटे हुए हैं, जिनमें पुलिस कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, प्रशासन राजस्व विभाग के साथ जल शक्ति व विद्युत निगम पंचायती राज जैसी आवश्यक संस्थाओं के कर्मचारी व अधिकारी कोरोना से निपटने के लिए जहां दिन-रात एक करके अपनी सेवाएं दे रहे हैं, उनकी सेवाओं को देखते हुए व्यापार मंडल धर्मपुर ने शुक्रवार को पुराना बस स्टैंड चौक पर सोशल डिस्टेंस बनाते हुए सभी विभागों के कर्मचारियों का भिन्न-भिन्न तरह के फूलों की बरसात करते हुए स्वागत व धन्यवाद किया.
ये वहीं योद्धा है, जो इस संकट की घड़ी में अपने परिवार से दूर रहकर अपने-अपने विभागों के कार्यो को बखूबी अंजाम दे रहे है. व्यापार मंडल के पूर्व उपाध्यक्ष भवानी मंडयाल वर्तमान सचिव भूप सिंह, विजय सकलानी, धर्मपुर पंचायत के उप प्रधान राकेश सकलानी ने कहा कि इन कोरोना योद्धाओं के कारण ही आज हमारा हिमाचल सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि इन कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने का यह मौका और भी बढ़िया था.
क्योंकि आज ही के दिन नायब तहसीलदार धर्मपुर ब्रह्मदत्त शर्मा का जन्म दिन भी है. इस मौके पर ताजे फुलों की बरसात के साथ ही उनको जन्मदिन की बधाई संदेश एक यादगार क्षण रहेगा. वहीं, नायब तहसीलदार ब्रह्मदत शर्मा कहा कि जन्मदिन तो हर वर्ष आ जायेगा. लेकिन देश सेवा पहले है और वह अपना फर्ज देश सेवा को मानते है.
उन्होंने कहा कि वह दिन रात अपनी सेवाएं दे रहे हैं और जब से प्रदेश में लॉकडाउन व कर्फ्यू लगा है, उस समय से घर नहीं गये है. उन्होंने कहा कि जन्मदिन के दिन किसी मंदिर में भी पूजा- अर्चना नहीं कर पाए थे और अपने फर्ज के साथ खड़े थे.उन्होंने तहदिल से सम्मानित करने के लिए धर्मपुर व्यापार मंडल का धन्यवाद किया. साथ ही उन्होंने कहा कि इससे हमें बल मिला.