मंडी: धर्मपुर उपमंडल की पंचायत के रथौन गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है. पत्नी ने हत्या का आरोप तीन परिजनों पर लगाया है. मामला शुक्रवार देर शाम का बताया जा रहा है. धर्मपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. मृतक के माथे व नाक पर चोटें पाई गई हैं. जांच पड़ताल में जमीनी रंजिश हत्या का कारण लग रहा है.
ये भी पढे़ं: मणिमहेश यात्रा: ऑनलाइन नहीं होगा हेली टेक्सी का टिकट बुक, इस तरह करना होगा आवेदन
पुलिस को दिए बयान में मृतक श्याम सिंह की पत्नी ब्यासा देवी ने बताया कि शुक्रवार को वे बाड़ लगा कर घर आ गई और उसका पति अभी भी बाड़ लगाने वाली जमीन पर काम कर रहा था, लेकिन जब वह देर शाम साढ़े आठ बजे तक घर नहीं लौटा, तो वह उसे ढूंढने के लिए निकल गई. तलाश करने पर उसने अपने पति को बेसुध हालत में पाया. चिल्लाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और जांच पर श्याम सिंह को मृत पाया गया. बताया जा रहा है कि बाड़बंदी के दौरान साथ लगती जमीन मालिकों ने इसका विरोध किया. इसे लेकर बहसबाजी भी हुई.
मृतक की पत्नी का आरोप है कि इसी दौरान उसके पति की हत्या की गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतक की पत्नी के बयान के आधार पर तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल सरकाघाट भेज दिया है. थाना प्रभारी सुरम सिंह ने घटना की पुष्टि की और बताया कि आईपीसी की धारा 302, 504, 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.