ETV Bharat / state

धर्मपुर पुलिस IT सेल ने ढुंढ निकाले गुम हुए 2 मोबाइल फोन

धर्मपुर पुलिस आईटी सेल ने क्षेत्र के दो लोगों के गुम हुए मोबाइल फोन को ढुंढ कर उन्हें उनके मालिकों तक पंहुचा दिया है. विनोद कुमार गांव परडाना सिधपुर व मोनिका शर्मा सुपुत्री गोपाल शर्मा गांव बनवारकलां का फोन गुम हुआ था. इन दोनों ने इसके लिए पुलिस की आईटी सेल विशेषकर मानसिंह का धन्यवाद किया है.

dharampur police
dharampur police
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 10:58 PM IST

धर्मपुर/मंडी: जिला की धर्मपुर पुलिस आईटी सेल ने क्षेत्र के दो लोगों के गुम हुए मोबाइल फोन को ढुंढ कर उन्हें उनके मालिकों तक पंहुचा दिया. धर्मपुर पुलिस आईटी सेल का काम देख रहे मानसिंह लगातार इन मोबाइल नंबरों की रिर्पोट मिलने में बाद लगातार ट्रेस कर रहे थे. मोबाइल के आईएमइआई नंबर को सर्वलैंस स्कैनिंग पर लगाया था और लगातार यह जांचने की कोशिश की जा रही थी कि कब इस मोबाइल फोन में सीम डालकर इसे चालू करें.

काफी समय इन फोनों पर किसी भी प्रकार की सीम नहीं डाली गई थी और जिस कारण इन फोनों का आईएमइआई नम्बर बंद था, लेकिन जैसे ही नंबरों की लोकेशन एक की मंडी व एक की टीहरा सरकाघाट आई, तो तुंरत उनसे संपर्कं किया गया और उन्हें इन मोबाइलों को धर्मपुर थाना पंहुचाने के लिए कहा गया. जैसे ही यह दोनों मोबाइल फोन थाना में पहुंचे इन्हे इनके मालिकों को दे दिया गया.

जानकारी के अनुसार विनोद कुमार गांव परडाना सिधपुर व मोनिका शर्मा सुपुत्री गोपाल शर्मा गांव बनवारकलां का फोन गुम हुआ था. इन दोनों ने इसके लिए पुलिस की आईटी सेल विशेषकर मानसिंह का धन्यवाद किया है.

पढ़ें: कुल्लू में युवक ने राष्ट्रपति से मांगा मृत्यु दान, जातिगत आरक्षण से दुखी होकर की अपील

धर्मपुर/मंडी: जिला की धर्मपुर पुलिस आईटी सेल ने क्षेत्र के दो लोगों के गुम हुए मोबाइल फोन को ढुंढ कर उन्हें उनके मालिकों तक पंहुचा दिया. धर्मपुर पुलिस आईटी सेल का काम देख रहे मानसिंह लगातार इन मोबाइल नंबरों की रिर्पोट मिलने में बाद लगातार ट्रेस कर रहे थे. मोबाइल के आईएमइआई नंबर को सर्वलैंस स्कैनिंग पर लगाया था और लगातार यह जांचने की कोशिश की जा रही थी कि कब इस मोबाइल फोन में सीम डालकर इसे चालू करें.

काफी समय इन फोनों पर किसी भी प्रकार की सीम नहीं डाली गई थी और जिस कारण इन फोनों का आईएमइआई नम्बर बंद था, लेकिन जैसे ही नंबरों की लोकेशन एक की मंडी व एक की टीहरा सरकाघाट आई, तो तुंरत उनसे संपर्कं किया गया और उन्हें इन मोबाइलों को धर्मपुर थाना पंहुचाने के लिए कहा गया. जैसे ही यह दोनों मोबाइल फोन थाना में पहुंचे इन्हे इनके मालिकों को दे दिया गया.

जानकारी के अनुसार विनोद कुमार गांव परडाना सिधपुर व मोनिका शर्मा सुपुत्री गोपाल शर्मा गांव बनवारकलां का फोन गुम हुआ था. इन दोनों ने इसके लिए पुलिस की आईटी सेल विशेषकर मानसिंह का धन्यवाद किया है.

पढ़ें: कुल्लू में युवक ने राष्ट्रपति से मांगा मृत्यु दान, जातिगत आरक्षण से दुखी होकर की अपील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.