धर्मपुर/मंडीः धर्मपुर में पंचायत प्रधानों के चुनाव 7 अप्रैल को हैं और इसके लिए अब सरगर्मियां तेज हो गई हैं. प्रशासन ने भी चुनावों के लिए कमर कस ली है. धर्मपुर में चुनावों की तिथि नजदीक आते चुनावों में लगने वाली चुनाव सामग्री को भी कर्मचारियों ने पैक कर दिया. वहीं, चुनावी ड्यूटी पर लगे कर्मचारियों ने बैल्ट पेपरों में प्रत्याशियों के नाम अकिंत किए यह दौर कल भी जारी रहेगा.
प्रशासन ने की तैयारियां पूर्ण
एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा ने बताया कि धर्मपुर में 7 अप्रैल को चुनाव हो रहे हैं और इसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. उन्होंने बताया कि चुनाव सामग्री को पैक कर लिया गया है और प्रत्याशियों के नाम बैल्ट पेपर में अकिंत किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव सही तरीके से सम्पन्न हों इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है और कर्मचारियों को हिदायत दे दी गई है कि वह चुनाव ड्यूटी के दौरान कोई कोताही न बरतें.
बीडीओ धर्मपुर को निगरानी करने के दिए आदेश
एसडीएम ने बताया कि चुनाव कार्यक्रम पर पूरी नजर रखी जा रही है और सभी कर्मचारियों को भी इस कार्य में लगाया गया है और बीडीओ धर्मपुर को इस पर निगरानी करने के आदेश जारी किए हैं, ताकि किसी भी प्रकार की कोई कमी न रहे और चुनाव सही तरीके से सम्पन्न हो सकें. उन्होंने कहा कि एक चुनावी रिहर्सल पूरी कर ली हैं और दूसरी चुनावी रिहर्सल के बाद पार्टियों को उनके गंतव्य को भेज दिया जाएगा और चुनाव सम्पन्न करवाने के बाद यह पार्टियां वापिस आएंगी.
ये भी पढ़ें: MC चुनाव में नेता विपक्ष का जीत का दावा, बोले: हारी हुई लड़ाई लड़ रही है बीजेपी