मंडी/धर्मपुर: कोरोना कहर की रोकथाम को लेकर 22 मार्च से जनता कर्फ्यू जारी है. कर्फ्यू में ढील देते हुए सरकार ने दुकानों को खोलने के आदेश दिए थे. बाजारों को खोलने के समय में पहले चार घंटे फिर पांच और सात घंटे के बजाए अब कारोबारियों को 8 घंटे की ढील दी गई है.
कारोबारियों को कर्फ्यू में तो ढील दी गई है, लेकिन मार्केट में ग्राहक न आने से व्यापारी वर्ग काफी चिंतित है. व्यापारियों का कहना है कि लोग दूर दराज से बाजार में जरूरत की वस्तुएं लेने आते थे जिससे वे अपनी व अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करते थे, लेकिन लॉकडाउन के चलते लोग पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन के बिना बाजार में नहीं आ पा रहे है, जिस वजह से उन्हें काफी नुकसान हो रहा है.
धर्मपुर के व्यापारियों ने सरकार के समक्ष मांग रखी है कि ट्रांसपोर्ट को लोकल स्तर पर ही चलाने के बारे में रणनीति बनाई जाएं, ताकि उनकी समस्या का समाधान हो सके. साथ ही व्यापारियों ने ये भी मांग की कि लगभग 60 दिनों में हुए नुकसान से बाहर निकलने के लिए कुछ आर्थिक राहत भी प्रदान की जाए.
बता दें कि हिमाचल में अब कुल संक्रमितों की संख्या 165 पहुंच गई है, जिनमें 103 सक्रिय हैं और 55 स्वस्थ हो चुके हैं. चंबा में 3 लोग स्वस्थ हुए हैं. कोरोना वायरस से अब तक 3 की मौत हुई है. वहीं, राज्य में अब तक 34,734 लोगों को निगरानी में रखा गया है.
ये भी पढ़ें: बेदर्द अफसरशाही: दिव्यांग महिला के कंधों पर सौंप दी 13 हजार उपभोक्ताओं का बिल जमा करने की जिम्मेदारी