ETV Bharat / state

छोटी काशी पहुंचे देव कमरूनाग, वाद्य यंत्रों की धुनों से गूंजा पूरा शहर - Dev Kamarunag reached mandi

देव कमरूनाग की प्रतिमा को सबसे पहले परंपरा के अनुसार राज माधव राय मंदिर ले जाया गया. यहां स्वागत के लिए डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर अन्य अधिकारियों सहित मौजूद थे. वहीं, हाईकोर्ट के जस्टिस सुरेश्वर ठाकुर भी देव कमरूनाग के स्वागत के लिए विशेष रूप से यहां पहुंचे.

Dev Kamarunag reached mandi, छोटी काशी पहुंचे देव कमरूनाग
छोटी काशी पहुंचे देव कमरूनाग
author img

By

Published : Feb 20, 2020, 7:27 PM IST

मंडी: एक वर्ष बाद मंडी जनपद के अराध्य माने जाने वाले देव कमरूनाग फिर से छोटी काशी मंडी पहुंच गए हैं. देव कमरूनाग आज पूरे लाव-लश्कर के साथ मंडी शहर पहुंचे. देवता के मंडी शहर पहुंचते ही वाद्य यंत्रों की धुनों से पूरा शहर गुंजायमान हो गया.

Dev Kamarunag reached mandi, छोटी काशी पहुंचे देव कमरूनाग
छोटी काशी पहुंचे देव कमरूनाग

देव कमरूनाग की प्रतिमा को सबसे पहले परंपरा के अनुसार राज माधव राय मंदिर ले जाया गया. यहां स्वागत के लिए डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर अन्य अधिकारियों सहित मौजूद थे. वहीं, हाईकोर्ट के जस्टिस सुरेश्वर ठाकुर भी देव कमरूनाग के स्वागत के लिए विशेष रूप से यहां पहुंचे.

जस्टिस सुरेश्वर ठाकुर और डीसी मंडी ने संयुक्त रूप से देव कमरूनाग को हार पहनाकर स्वागत किया. देव कमरूनाग राज परिवार के सदस्यों से मिलने गए जहां राज परिवार के लोगों ने देवता का स्वागत किया. डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि देव कमरूनाग सहित जिला के अन्य प्रमुख देवी-देवता मंडी पहुंच गए हैं और अन्य देवी-देवताओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है.

वीडियो.

डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि अगले कल लघु जलेब निकाली जाएगी और विधिवत रूप से पूजा अर्चना की जाएगी, जबकि 22 फरवरी को सीएम जयराम ठाकुर अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का विधिवत रूप से आगाज करेंगे.

Dev Kamarunag reached mandi, छोटी काशी पहुंचे देव कमरूनाग
छोटी काशी पहुंचे देव कमरूनाग

बता दें कि देव कमरूनाग को मंडी जनपद का अराध्य देव माना गया है. देव कमरूनाग वर्ष में सिर्फ एक बार शिवरात्रि महोत्सव में भाग लेने मंडी आते हैं. 8 दिनों तक देव कमरूनाग टारना माता मंदिर में विराजमान रहकर भक्तों को दर्शन और आशीवार्द देते हैं. इनके मंडी पहुंचने के बाद ही शिवरात्रि महोत्सव के अन्य कारज शुरू होते हैं.

ये भी पढ़ें- सिलेंडर में भड़की आग, 1 महिला समेत 2 बच्चे झुलसे

मंडी: एक वर्ष बाद मंडी जनपद के अराध्य माने जाने वाले देव कमरूनाग फिर से छोटी काशी मंडी पहुंच गए हैं. देव कमरूनाग आज पूरे लाव-लश्कर के साथ मंडी शहर पहुंचे. देवता के मंडी शहर पहुंचते ही वाद्य यंत्रों की धुनों से पूरा शहर गुंजायमान हो गया.

Dev Kamarunag reached mandi, छोटी काशी पहुंचे देव कमरूनाग
छोटी काशी पहुंचे देव कमरूनाग

देव कमरूनाग की प्रतिमा को सबसे पहले परंपरा के अनुसार राज माधव राय मंदिर ले जाया गया. यहां स्वागत के लिए डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर अन्य अधिकारियों सहित मौजूद थे. वहीं, हाईकोर्ट के जस्टिस सुरेश्वर ठाकुर भी देव कमरूनाग के स्वागत के लिए विशेष रूप से यहां पहुंचे.

जस्टिस सुरेश्वर ठाकुर और डीसी मंडी ने संयुक्त रूप से देव कमरूनाग को हार पहनाकर स्वागत किया. देव कमरूनाग राज परिवार के सदस्यों से मिलने गए जहां राज परिवार के लोगों ने देवता का स्वागत किया. डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि देव कमरूनाग सहित जिला के अन्य प्रमुख देवी-देवता मंडी पहुंच गए हैं और अन्य देवी-देवताओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है.

वीडियो.

डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि अगले कल लघु जलेब निकाली जाएगी और विधिवत रूप से पूजा अर्चना की जाएगी, जबकि 22 फरवरी को सीएम जयराम ठाकुर अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का विधिवत रूप से आगाज करेंगे.

Dev Kamarunag reached mandi, छोटी काशी पहुंचे देव कमरूनाग
छोटी काशी पहुंचे देव कमरूनाग

बता दें कि देव कमरूनाग को मंडी जनपद का अराध्य देव माना गया है. देव कमरूनाग वर्ष में सिर्फ एक बार शिवरात्रि महोत्सव में भाग लेने मंडी आते हैं. 8 दिनों तक देव कमरूनाग टारना माता मंदिर में विराजमान रहकर भक्तों को दर्शन और आशीवार्द देते हैं. इनके मंडी पहुंचने के बाद ही शिवरात्रि महोत्सव के अन्य कारज शुरू होते हैं.

ये भी पढ़ें- सिलेंडर में भड़की आग, 1 महिला समेत 2 बच्चे झुलसे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.