सुंदरनगर: सुंदरनगर में डेडिकेटेड कोविड-19 अस्पताल बीबीएमबी में रविवार देर रात कोरोना संक्रमित महिला का प्रसव पीड़ा के बाद सुंदरनगर के नागरिक अस्पताल में ऑपरेशन करना पड़ा. ऑपरेशन के बाद जच्चा-बच्चा दोनों ही ठीक हैं और उन्हें ऑपरेशन के बाद दोबारा बीबीएमबी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है.
कोरोना संक्रमित महिला का सफल प्रसव
जानकारी के अनुसार डेडिकेटेड कोविड-19 अस्पताल बीबीएमबी में कोरोना संक्रमित आने के बाद एक गर्भवती महिला को उपचार के लिए दाखिल किया गया था. रविवार रात करीब 1 बजे महिला को प्रसव पीड़ा आरंभ हो गई. इसके बाद चिकित्सक महिला को ऑपरेशन के लिए नागरिक अस्पताल ले गये. जहां रात एक बजे महिला का सिजेरियन ऑपरेशन किया गया.
ऑपरेशन थिएटर 48 घंटों के लिए बंद
आधी रात को कोरोना संक्रमित महिला को नागरिक अस्पताल लाने से अस्पताल में दाखिल मरीज और उनके तीमारदारों डर गए. नागरिक अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर को कोरोना संक्रमित महिला की डिलिवरी के बाद अगले 48 घंटों के लिए बंद कर दिया गया है. इसके कारण दो दिन के लिए तय ऑपरेशन भी रद्द करने पड़े हैं. इसके कारण मरीजों को भारी परेशानी से जूझना पड़ा है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने बताया कि आपातकालीन स्थिति में महिला को प्रसव के लिए नागरिक अस्पताल ले जाना पड़ा. उन्होंने बताया नागरिक अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- धूमल से मिले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर