ETV Bharat / state

MLA विक्रमादित्य की FB पोस्ट से कांग्रेस में खलबबली , डैमेज कंट्रोल में जुटी मंडी जिला कांग्रेस - फेसबुक पोस्ट

विधायक विक्रमादित्य सिंह की फेसबुक पेज पर पोस्ट ने मंडी जिला कांग्रेस को हिला दिया है. डैमेज कंट्रोल के लिए कांग्रेस जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने इस मसले पर सफाई दी है.

कांग्रेस जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा
author img

By

Published : Apr 6, 2019, 9:57 PM IST

Updated : Apr 7, 2019, 8:16 AM IST

मंडी: विधायक विक्रमादित्य सिंह की फेसबुक पेज पर पोस्ट ने मंडी जिला कांग्रेस को हिला दिया है. डैमेज कंट्रोल के लिए कांग्रेस जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने इस मसले पर सफाई दी है.

deepak sharma
कांग्रेस जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा

मंडी जिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपक शर्मा ने मंडी में प्रेसवार्ता में एक प्रश्न पर इस मसले में सफाई दी है कि पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की आने को लेकर कन्फर्मेशन नहीं हो पाई थी. वह दिल्ली में व्यस्त थे और उनसे बात न हो पाई. ऐसे में मीडिया को भेजे प्रेस नोट में पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह का नाम शामिल नहीं हो पाया.

facebook post
विक्रमादित्य द्वारा डाली गई फेसबुक पोस्ट

दीपक ने कहा कि वीरभद्र सिंह माननीय सम्माननीय हैं. उनके साथ पूरा प्रदेश चलता है. उन्हें मंडी संसदीय क्षेत्र में मंडी में आगामी 9 अप्रैल को हो रहे सम्मेलन के लिए न्यौता देना है. कार्यकर्ता उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि ऐसे में कांग्रेस चाहती है कि वीरभद्र सिंह मंडी आएं. विक्रमादित्य की पोस्ट पर स्थिति वही साफ कर सकते हैं. एक प्रश्न के जवाब में दीपक ने कहा कि राजीव गौतम आश्रय के ससुर हैं, लेकिन वह यहां पार्टी के आदेश के मुताबिक आये हैं. ऐसे कार्यकर्ताओं को उनके आदेश का पालन करना है.

कांग्रेस जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा

उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा ने अपना प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है. उन्हें मिल रहे अपार जनसमर्थन की वजह से भाजपा अनाप शनाप बयानबाजी पर उतर गई है. तथ्यों से परे आरोप लगाए जा रहे हैं. कहा कि कांगेस के बढ़ते जनाधार से भाजपा बौखलाई हुई है, जोकि साफ देखी जा सकती है.

बता दें कि विधायक विक्रमादित्य सिंह ने पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह का नाम मंडी संसदीय क्षेत्र के सम्मेलन में न होने पर चिंता जाहिर की थी. इसे लेकर उन्होंने प्रेस को जारी एक प्रेस नोट को भी शेयर किया था, जिसे लेकर अब कांग्रेस अध्यक्ष ने सफाई दी है. विक्रमादित्य सिंह के सोशल मीडिया में मोर्चा खोलने के बाद वीरभद्र व पंडित सुखराम परिवार के बीच की दूरियां फिर उजागर होने लगी है. जिसका आगामी लोस चुनाव में प्रभाव देखने को मिल सकता है.

मंडी: विधायक विक्रमादित्य सिंह की फेसबुक पेज पर पोस्ट ने मंडी जिला कांग्रेस को हिला दिया है. डैमेज कंट्रोल के लिए कांग्रेस जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने इस मसले पर सफाई दी है.

deepak sharma
कांग्रेस जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा

मंडी जिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपक शर्मा ने मंडी में प्रेसवार्ता में एक प्रश्न पर इस मसले में सफाई दी है कि पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की आने को लेकर कन्फर्मेशन नहीं हो पाई थी. वह दिल्ली में व्यस्त थे और उनसे बात न हो पाई. ऐसे में मीडिया को भेजे प्रेस नोट में पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह का नाम शामिल नहीं हो पाया.

facebook post
विक्रमादित्य द्वारा डाली गई फेसबुक पोस्ट

दीपक ने कहा कि वीरभद्र सिंह माननीय सम्माननीय हैं. उनके साथ पूरा प्रदेश चलता है. उन्हें मंडी संसदीय क्षेत्र में मंडी में आगामी 9 अप्रैल को हो रहे सम्मेलन के लिए न्यौता देना है. कार्यकर्ता उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि ऐसे में कांग्रेस चाहती है कि वीरभद्र सिंह मंडी आएं. विक्रमादित्य की पोस्ट पर स्थिति वही साफ कर सकते हैं. एक प्रश्न के जवाब में दीपक ने कहा कि राजीव गौतम आश्रय के ससुर हैं, लेकिन वह यहां पार्टी के आदेश के मुताबिक आये हैं. ऐसे कार्यकर्ताओं को उनके आदेश का पालन करना है.

कांग्रेस जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा

उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा ने अपना प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है. उन्हें मिल रहे अपार जनसमर्थन की वजह से भाजपा अनाप शनाप बयानबाजी पर उतर गई है. तथ्यों से परे आरोप लगाए जा रहे हैं. कहा कि कांगेस के बढ़ते जनाधार से भाजपा बौखलाई हुई है, जोकि साफ देखी जा सकती है.

बता दें कि विधायक विक्रमादित्य सिंह ने पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह का नाम मंडी संसदीय क्षेत्र के सम्मेलन में न होने पर चिंता जाहिर की थी. इसे लेकर उन्होंने प्रेस को जारी एक प्रेस नोट को भी शेयर किया था, जिसे लेकर अब कांग्रेस अध्यक्ष ने सफाई दी है. विक्रमादित्य सिंह के सोशल मीडिया में मोर्चा खोलने के बाद वीरभद्र व पंडित सुखराम परिवार के बीच की दूरियां फिर उजागर होने लगी है. जिसका आगामी लोस चुनाव में प्रभाव देखने को मिल सकता है.

Intro:मंडी। विधायक विक्रमादित्य सिंह की फेसबुक पेज पर पोस्ट ने मंडी जिला कांग्रेस को हिला दिया है। डैमेज कंट्रोल के लिए कांग्रेस जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने इस मसले पर सफाई दी है। मंडी जिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपक शर्मा ने मंडी में प्रेसवार्ता में एक प्रश्न पर इस मसले में सफाई दी है कि पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की आने को लेकर कन्फर्मेशन नहीं हो पाई थी। वह दिल्ली में व्यस्त थे और उनसे बात न हो पाई। ऐसे में मीडिया को भेजे प्रेस नोट में पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह का नाम शामिल नहीं हो पाया।


Body:दीपक ने कहा कि वीरभद्र सिंह माननीय सम्माननीय हैं। उनके साथ पूरा प्रदेश चलता है। उन्हें मंडी संसदीय क्षेत्र में मंडी में आगामी 9 अप्रैल को हो रहे सम्मेलन के लिए न्यौता देना है। कार्यकर्ता उनका बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। ऐसे में हम चाहेंगे वह मंडी आएं। कहा की विक्रमादित्य की पोस्ट पर स्थिति वही साफ कर सकते हैं। एक प्रश्न के जवाब में दीपक ने कहा कि राजीव गौतम आश्रय के ससुर हैं लेकिन वह यहां पार्टी के आदेश के मुताबिक आये हैं। ऐसे कार्यकर्ताओं को उनके आदेश का पालन करना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा ने अपना प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है। उन्हें मिल रहे अपार जनसमर्थन की वजह से भाजपा अनाप शनाप बयानबाजी पर उतर गई है। तथ्यों से परे आरोप लगाए जा रहे हैं। कहा कि कांगेस के बढ़ते जनाधार से भाजपा बौखलाई हुई है। जोकि साफ देखी जा सकती है।


Conclusion:बता दें कि विधायक विक्रमादित्य सिंह ने पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह का नाम मंडी संसदीय क्षेत्र के सम्मेलन में न होने पर चिंता जाहिर की थी। इसे लेकर उन्होंने प्रेस को जारी एक प्रेस नोट को भी शेयर किया था। जिसे लेकर अब कांग्रेस अध्यक्ष ने सफाई दी है। विक्रमादित्य सिंह के सोशल मीडिया में मोर्चा खोलने के बाद वीरभद्र व पंडित सुखराम परिवार के बीच की दूरियां फुर उजागर होने लगी है। जिसका आगामी लोस चुनाव में प्रभाव देखने को मिल सकता है।
Last Updated : Apr 7, 2019, 8:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.