मंडी: जिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपक शर्मा ने भाजपा पर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा के नामांकन के बाद हुई रैली में कांग्रेस की एकजुटता देख भाजपा बैकफुट पर है. कांग्रेस के बढ़ते जनाधार को देख भाजपा बौखलाहट में है.
मंडी जिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि भाजपा सांसद की नाकामियों का बोझ उठाते उठाते थक चुकी है. भाजपा ने सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर को कवरिंग कैंडिडेट उतारा है. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पहले रामस्वरुप शर्मा के प्रत्याशी बनने पर सवाल खड़े हुए थे. वह अब पुख्ता होते जा रहे हैं.
दीपक शर्मा ने कहा कि कवरिंग कैंडिडेट को लेकर लीगल तौर पर राय ली जा रही है कि उनका नामांकन सही है या गलत. उन्होंने सवाल उठाए हैं कि एक तरफ तो पीएम नरेंद्र मोदी आयकर रिटर्न भरने की अपील करते हैं. वहीं, दूसरी तरफ उनके सांसद रिटर्न तक समय पर नहीं भरते हैं. ऐसे में भाजपा हाईकमान को इसका संज्ञान लेना चाहिए और उनपर कार्रवाई करनी चाहिए. जनता भी यह देखना चाहती है कि लगातार 4 साल तक आईटीआर न भरने वाले सांसद पर क्या कार्रवाई अमल पर लाई जाती है. इसकी जिम्मेवारी सांसद रामस्वरुप शर्मा को लेनी चाहिए.
बता दें कि कांग्रेस भाजपा को रामस्वरूप शर्मा के समय पर आईटीआर न भरने के मुद्दे पर घेर रही है और प्रश्न पूछ रही है. वहीं, सतपाल सिंह सत्ती की विवादित टिप्पणियों को लेकर भी कांग्रेस भाजपा के खिलाफ माहौल बना रही है. हालांकि सीएम जयराम राम समेत अन्य बड़े नेता दोनों का बचाव करते हुए नजर आ रहे हैं.