ETV Bharat / state

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की इस सूची में मंडी के प्रो. दीपक पठानिया का नाम, लोग दे रहे बधाई - प्रोफेसर दीपक पठानिया

कैलिफोर्निया स्थित स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों की एक टीम ने दुनिया भर के वैज्ञानिकों की सूची तैयार की है. इस लिस्ट में धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र की कोट पंचायत के दीपक पठानिया के नाम भी शामिल है. सूची में दीपक पठानिया का नाम शिमला होने के बाद उन्हों बधाई देने वालों का तांता लग गया है.

world best scientists
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की सूची में मंडी के दीपक पठानिया का नाम.
author img

By

Published : Nov 29, 2020, 8:01 AM IST

Updated : Nov 29, 2020, 10:24 AM IST

धर्मपुर/मंडी : स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों की एक टीम ने विश्व भर के ऐसे वैज्ञानिकों की सूची बनाई गई है जिन्होंने अपने अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर के शोध कार्य को गति प्रदान की है. इस सूची में हिम साइंस कांग्रेस एसोसिएशन के प्रेसिडेंट प्रोफेसर दीपक पठानिया अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं. इस उपलब्धि के बाद दीप पठानियों को लोग बधाई दे रहे हैं.

प्रो. पठानिया ने रसायन विज्ञान में अपने शोध कार्य की गुणवत्ता के आधार पर 2019 वर्ष के लिए प्रकाशित इस सूची में जगह बना कर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है. मंडी जिला की उपतहसील टिहरा के एक छोटे से गांव कोट से संबंध रखने वाले ये युवा वैज्ञानिक जम्मू केन्द्रीय विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के पद पर तैनात हैं और हाल ही में सरदार वल्लभ भाई पटेल क्लस्टर विश्वविद्यालय मंडी में प्रतिनियुक्ति के आधार पर कार्यरत हैं. उनकी इस उलब्धि से घर–गांव के साथ साथ पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है.

दीपक पठानिया के नाम 160 से अधिक शोध कार्य

दीपक पठानिया अब तक 160 से अधिक शोध कार्य विभिन्न अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय वैज्ञानिक पत्रिकाओं में प्रकाशित कर चुके हैं और 21 अध्याय अलग-अलग किताबों में लिख चुके हैं. साथ ही दीपक ने 14 पुस्तकें भी लिखी हैं. 17 पीएचडी, 14 एमफिल व 42 एमएससी छात्र छात्राओं को उनके शोध कार्य और शोध प्रोजेक्ट्स में गाइड करने के साथ-साथ लगभग 150 सम्मेलनों में अपने शोध पत्र प्रस्तुत कर चुके हैं. यह उनके कठिन परिश्रम का ही परिणाम है कि शोध क्षेत्र के मानक माने जाने वाले एच- इंडेक्स में उनका स्कोर 44 और आई-10 इंडेक्स स्कोर 87 है. अब तक 11 पेटेंट्स फाइल कर चुके प्रो. पठानिया कई अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय वैज्ञानिक पत्रिकाओं के समीक्षक व सदस्य हैं.

दीपक पठानिया के नाम कई अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय पुरस्कार

दीपक पठानिया देश भर के कई विश्ववद्यालयों में बोर्ड ऑफ स्टडीज और विभिन्न कमेटियों के अध्यक्ष व सदस्य हैं. पिछले वर्षों में जम्मू केन्द्रीय विश्वविद्यालय में विज्ञान संकाय के डीन और शिक्षक संघ के प्रधान भी रहे. पॉलिमर बेस्ड कंपोजिट्स, नैनो–कंपोजिट्स, मेटल–सेंसर्स व पर्यावरण विज्ञान के क्षेत्रों में अपने शोध कार्य में उत्कृष्टता की वजह से कई अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं.

इन्होंने दीपक पठानिया को दी बधाई

हिम साइंस कांग्रेस एसोसिएशन (एचएससीए) के वाइस प्रेसिडेंट डॉ. राजेश शर्मा व डॉ भीम सिंह राठौर और ग्राम पंचायत कोट के प्रधान यश पठानिया ने प्रो. दीपक पठानिया को उनकी इस उलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह एसोसिएशन ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के लिए एक गौरवपूर्ण समय है. एचएससी ए के सचिव डॉ. सुनील कुमार व डॉ. महेंद्र ठाकुर, पूर्व सचिव डॉ. सीता राम व संस्थापक सदस्य डॉ. जगदीप वर्मा ने भी उन्हें बधाई देते हुए उनके और उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

क्या है एचएससीए का उद्देश्य?

बता दें कि एचएससीए का उद्देश्य हिमाचल प्रदेश में विज्ञान को बढ़ावा देना है. इस सन्दर्भ में अब तक दस से अधिक अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित करके एसोसिशन ने विश्वविद्यालय, महाविद्यालय और विद्यालय स्तर पर विद्यार्थियों से लेकर शोधकर्ताओं को प्रोत्साहित करने में अहम भूमिका निभाई है. एसोसिएशन योग्य जरूरतमंद विद्यार्थियों को छात्रवृति भी प्रदान करती है.

ये भी पढ़ें: कामयाबी: चाय वाले की दो बेटियों के साथ बेल्डर के दोनों बेटों ने पहनी खाकी

धर्मपुर/मंडी : स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों की एक टीम ने विश्व भर के ऐसे वैज्ञानिकों की सूची बनाई गई है जिन्होंने अपने अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर के शोध कार्य को गति प्रदान की है. इस सूची में हिम साइंस कांग्रेस एसोसिएशन के प्रेसिडेंट प्रोफेसर दीपक पठानिया अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं. इस उपलब्धि के बाद दीप पठानियों को लोग बधाई दे रहे हैं.

प्रो. पठानिया ने रसायन विज्ञान में अपने शोध कार्य की गुणवत्ता के आधार पर 2019 वर्ष के लिए प्रकाशित इस सूची में जगह बना कर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है. मंडी जिला की उपतहसील टिहरा के एक छोटे से गांव कोट से संबंध रखने वाले ये युवा वैज्ञानिक जम्मू केन्द्रीय विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के पद पर तैनात हैं और हाल ही में सरदार वल्लभ भाई पटेल क्लस्टर विश्वविद्यालय मंडी में प्रतिनियुक्ति के आधार पर कार्यरत हैं. उनकी इस उलब्धि से घर–गांव के साथ साथ पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है.

दीपक पठानिया के नाम 160 से अधिक शोध कार्य

दीपक पठानिया अब तक 160 से अधिक शोध कार्य विभिन्न अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय वैज्ञानिक पत्रिकाओं में प्रकाशित कर चुके हैं और 21 अध्याय अलग-अलग किताबों में लिख चुके हैं. साथ ही दीपक ने 14 पुस्तकें भी लिखी हैं. 17 पीएचडी, 14 एमफिल व 42 एमएससी छात्र छात्राओं को उनके शोध कार्य और शोध प्रोजेक्ट्स में गाइड करने के साथ-साथ लगभग 150 सम्मेलनों में अपने शोध पत्र प्रस्तुत कर चुके हैं. यह उनके कठिन परिश्रम का ही परिणाम है कि शोध क्षेत्र के मानक माने जाने वाले एच- इंडेक्स में उनका स्कोर 44 और आई-10 इंडेक्स स्कोर 87 है. अब तक 11 पेटेंट्स फाइल कर चुके प्रो. पठानिया कई अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय वैज्ञानिक पत्रिकाओं के समीक्षक व सदस्य हैं.

दीपक पठानिया के नाम कई अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय पुरस्कार

दीपक पठानिया देश भर के कई विश्ववद्यालयों में बोर्ड ऑफ स्टडीज और विभिन्न कमेटियों के अध्यक्ष व सदस्य हैं. पिछले वर्षों में जम्मू केन्द्रीय विश्वविद्यालय में विज्ञान संकाय के डीन और शिक्षक संघ के प्रधान भी रहे. पॉलिमर बेस्ड कंपोजिट्स, नैनो–कंपोजिट्स, मेटल–सेंसर्स व पर्यावरण विज्ञान के क्षेत्रों में अपने शोध कार्य में उत्कृष्टता की वजह से कई अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं.

इन्होंने दीपक पठानिया को दी बधाई

हिम साइंस कांग्रेस एसोसिएशन (एचएससीए) के वाइस प्रेसिडेंट डॉ. राजेश शर्मा व डॉ भीम सिंह राठौर और ग्राम पंचायत कोट के प्रधान यश पठानिया ने प्रो. दीपक पठानिया को उनकी इस उलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह एसोसिएशन ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के लिए एक गौरवपूर्ण समय है. एचएससी ए के सचिव डॉ. सुनील कुमार व डॉ. महेंद्र ठाकुर, पूर्व सचिव डॉ. सीता राम व संस्थापक सदस्य डॉ. जगदीप वर्मा ने भी उन्हें बधाई देते हुए उनके और उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

क्या है एचएससीए का उद्देश्य?

बता दें कि एचएससीए का उद्देश्य हिमाचल प्रदेश में विज्ञान को बढ़ावा देना है. इस सन्दर्भ में अब तक दस से अधिक अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित करके एसोसिशन ने विश्वविद्यालय, महाविद्यालय और विद्यालय स्तर पर विद्यार्थियों से लेकर शोधकर्ताओं को प्रोत्साहित करने में अहम भूमिका निभाई है. एसोसिएशन योग्य जरूरतमंद विद्यार्थियों को छात्रवृति भी प्रदान करती है.

ये भी पढ़ें: कामयाबी: चाय वाले की दो बेटियों के साथ बेल्डर के दोनों बेटों ने पहनी खाकी

Last Updated : Nov 29, 2020, 10:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.