ETV Bharat / state

सुंदरनगर के पौड़ाकोठी पंचायत में 41 वर्षीय व्यक्ति पर जानलेवा हमला

सुंदरनगर के निहरी क्षेत्र में काम करके वापस घर जा रहे व्यक्ति के साथ मारपीट हुई है. हादसे में पीड़ित को गंभीर चोटें आई हैं. वहीं, परिवार के पास उपचार के लिए पैसे ना होने पर परिजनों ने सरकार व प्रशासन से सहायता की गुहार लगाई है.

a person attacked in sundernagar
घायल व्यक्ति
author img

By

Published : Sep 6, 2020, 1:40 PM IST

Updated : Sep 16, 2020, 1:02 PM IST

सुंदरनगर: जिला के निहरी क्षेत्र में 41 वर्षीय व्यक्ति पर जानलेवा हमला करके उसे गंभीर रूप से घायल करने का मामला सामने आया है. घायल व्यक्ति की पहचान व्यक्ति मुनी लाल निवासी दड़बा गांव के रुप में हुई है.

मारपीट के दौरान घायल को सिर में गंभीर चोटें आई हैं और दो हड्डियां भी टूट गई हैं. बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद घायल को परिवार और स्थानीय लोगों द्वारा सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है.

वीडियो.

वहीं, परिवार के पास उपचार के लिए पैसे ना होने पर परिजनों ने सरकार व प्रशासन से सहायता की गुहार लगाई है. पीड़ित मुनी लाल ने आरोप लगाया कि कि पौड़ाकोठी के रहने वाले कमलेश ने उनके साथ मारपीट की है. कटेरू से काम खत्म करके वो अपने घर जा रहा था, तभी उन्हें नशे की हालत में आरोपी मिला और उनके साथ गाली-गलौज करने लगा.

इसके बाद जब उन्होंने गाली-गलौज करने के बारे में पूछा और उसके परिजनों को फोन किया, तो आरोपी भड़क गया और लात व घूसों से उसकी छाती और आंंख पर हमला कर दिया. साथ ही मुनी लाल का फोन छीन लिया और मौके से भाग गया.

पीड़ित की पत्नी रीता देवी ने कहा कि उनके पति पर जानलेवा हमला हुआ है, जिससे उनके शरीर में गंभीर चोटे आई हैं. उन्होंने कहा कि वो बहुत गरीब हैं और उनके पास इलाज के लिए रुपये नहीं हैं. ऐसे में उन्होंने सरकार से मदद करने की गुहार लगाई है.

बीएसएल थाना प्रभारी प्रकाश चंद्र मिश्रा ने बताया कि एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. उन्होंने कहा कि पीड़ित की शिकायत पर क्रॉस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: श्रम कानूनों में बदलाव व किसान विरोधी अध्यादेशों के खिलाफ मजदूरों-किसानों का धरना

सुंदरनगर: जिला के निहरी क्षेत्र में 41 वर्षीय व्यक्ति पर जानलेवा हमला करके उसे गंभीर रूप से घायल करने का मामला सामने आया है. घायल व्यक्ति की पहचान व्यक्ति मुनी लाल निवासी दड़बा गांव के रुप में हुई है.

मारपीट के दौरान घायल को सिर में गंभीर चोटें आई हैं और दो हड्डियां भी टूट गई हैं. बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद घायल को परिवार और स्थानीय लोगों द्वारा सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है.

वीडियो.

वहीं, परिवार के पास उपचार के लिए पैसे ना होने पर परिजनों ने सरकार व प्रशासन से सहायता की गुहार लगाई है. पीड़ित मुनी लाल ने आरोप लगाया कि कि पौड़ाकोठी के रहने वाले कमलेश ने उनके साथ मारपीट की है. कटेरू से काम खत्म करके वो अपने घर जा रहा था, तभी उन्हें नशे की हालत में आरोपी मिला और उनके साथ गाली-गलौज करने लगा.

इसके बाद जब उन्होंने गाली-गलौज करने के बारे में पूछा और उसके परिजनों को फोन किया, तो आरोपी भड़क गया और लात व घूसों से उसकी छाती और आंंख पर हमला कर दिया. साथ ही मुनी लाल का फोन छीन लिया और मौके से भाग गया.

पीड़ित की पत्नी रीता देवी ने कहा कि उनके पति पर जानलेवा हमला हुआ है, जिससे उनके शरीर में गंभीर चोटे आई हैं. उन्होंने कहा कि वो बहुत गरीब हैं और उनके पास इलाज के लिए रुपये नहीं हैं. ऐसे में उन्होंने सरकार से मदद करने की गुहार लगाई है.

बीएसएल थाना प्रभारी प्रकाश चंद्र मिश्रा ने बताया कि एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. उन्होंने कहा कि पीड़ित की शिकायत पर क्रॉस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: श्रम कानूनों में बदलाव व किसान विरोधी अध्यादेशों के खिलाफ मजदूरों-किसानों का धरना

Last Updated : Sep 16, 2020, 1:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.