सुंदरनगर: जिला के निहरी क्षेत्र में 41 वर्षीय व्यक्ति पर जानलेवा हमला करके उसे गंभीर रूप से घायल करने का मामला सामने आया है. घायल व्यक्ति की पहचान व्यक्ति मुनी लाल निवासी दड़बा गांव के रुप में हुई है.
मारपीट के दौरान घायल को सिर में गंभीर चोटें आई हैं और दो हड्डियां भी टूट गई हैं. बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद घायल को परिवार और स्थानीय लोगों द्वारा सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
वहीं, परिवार के पास उपचार के लिए पैसे ना होने पर परिजनों ने सरकार व प्रशासन से सहायता की गुहार लगाई है. पीड़ित मुनी लाल ने आरोप लगाया कि कि पौड़ाकोठी के रहने वाले कमलेश ने उनके साथ मारपीट की है. कटेरू से काम खत्म करके वो अपने घर जा रहा था, तभी उन्हें नशे की हालत में आरोपी मिला और उनके साथ गाली-गलौज करने लगा.
इसके बाद जब उन्होंने गाली-गलौज करने के बारे में पूछा और उसके परिजनों को फोन किया, तो आरोपी भड़क गया और लात व घूसों से उसकी छाती और आंंख पर हमला कर दिया. साथ ही मुनी लाल का फोन छीन लिया और मौके से भाग गया.
पीड़ित की पत्नी रीता देवी ने कहा कि उनके पति पर जानलेवा हमला हुआ है, जिससे उनके शरीर में गंभीर चोटे आई हैं. उन्होंने कहा कि वो बहुत गरीब हैं और उनके पास इलाज के लिए रुपये नहीं हैं. ऐसे में उन्होंने सरकार से मदद करने की गुहार लगाई है.
बीएसएल थाना प्रभारी प्रकाश चंद्र मिश्रा ने बताया कि एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. उन्होंने कहा कि पीड़ित की शिकायत पर क्रॉस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: श्रम कानूनों में बदलाव व किसान विरोधी अध्यादेशों के खिलाफ मजदूरों-किसानों का धरना