मंडी: दिल्ली से 11 दिन पहले लापता एक चालक का घर के पास ही संदिग्ध हालत में शव बरामद हुआ है. परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है. सूचना मिलने पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है. मौके पर फोरेंसिक टीम ने भी तथ्य जुटाए हैं. इससे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
जानकारी के अनुसार 29 नवंबर से लापता चालक जागेंद्र सिंह 46 पुत्र तुलसी राम निवासी सेंथल पड़ेन का शव संदिग्ध हालत में पुलिस ने चौंतड़ा के बजगर खड्ड के पास खेतों से बरामद किया है. घटनास्थल के नजदीक ही मृतक का मोबाईल फोन, जूते और कपड़े भी पुलिस ने बरामद किए हैं.
जोगेंद्र सिंह दिल्ली में निजी कम्पनी में चालक का काम करता था. उसकी गुमशुदगी की प्राथमिकी 29 नवम्बर को दिल्ली में दर्ज की गयी थी. जोगिंद्रनगर पुलिस ने मौत के कारणों को जानने के लिये फोरेंसिक टीम को बुलाया है. मृतक लगभग पिछले ग्यारह दिनों से दिल्ली से अचानक लापता हो गया था. जिसकी तलाश दिल्ली पुलिस भी कर रही है. एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने कहा कि फोरेसिंक टीम ने शव का मुआयना किया है. कहा कि शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा.
ये भी पढ़ें- विश्व धरोहर कालका-शिमला ट्रैक की मॉनिटरिंग के लिए आएगी यूनेस्को की टीम, जानें वजह