ETV Bharat / state

मंडी में कोरोना वैक्सिनेशन का दूसरा चरण शुरू, डीसी ने लगवाया टीका - Mandi latest news

डीसी मंडी को कोरोना वैक्सीन की खुराक दी गई है. उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि जिला में कोरोना टीकाकरण महाअभियान सफलतापूर्वक आगे बढ़ा है. कोरोना वैक्सीन लगवाने को लेकर जो कुछ झिझक पहले लोगों में थीं, वह अब काफी हद तक दूर हो गई है. लोग बढ़चढ़ कर आगे आकर वैक्सीन लगवाने के लिए संपर्क कर रहे हैं.

Second phase of corona vaccination begins in mandi
फोटो
author img

By

Published : Feb 12, 2021, 6:44 PM IST

मंडीः जिला में कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण में उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने शुक्रवार को स्वयं आगे आकर कोरोना वैक्सीन लगवाई और सभी का हौसला बढ़ाया. उन्होंने विजय स्कूल में बनाए गए टीकाकरण केंद्र में कोरोना वैक्सीन की अपनी पहली डोज ली. उपायुक्त ने इस अवसर पर कोरोना के खिलाफ जंग में जनता से मिल रहे सहयोग पर प्रसन्नता व्यक्त की.

पहले चरण में 11 हजार कर्मियों को लगी कोरोना वैक्सीन

उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि जिला में कोरोना टीकाकरण महाअभियान सफलतापूर्वक आगे बढ़ा है. कोरोना वैक्सीन लगवाने को लेकर जो कुछ झिझक पहले लोगों में थीं, वह अब काफी हद तक दूर हो गई है. लोग बढ़चढ़ कर आगे आकर वैक्सीन लगवाने के लिए संपर्क कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि जिला में कोरोना टीकाकरण के पहले चरण में करीब 11 हजार कर्मियों को कोरोना रोधी टीका लगाया गया है. इनमें आयुष एवं प्राइवेट स्वास्थ्य कर्मी समेत स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े सभी कर्मी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल हैं.

वीडियो

5 हजार प्रथम पंक्ति के कोरोना योद्धाओं को टीका लगाया

उपायुक्त ने कहा कि जिला में कोरोना टीकाकरण कार्य के दूसरे चरण में पुलिस और होमगार्ड, राजस्व, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज व शहरी विकास विभाग के प्रथम पंक्ति के कोरोना योद्धाओं को कोरोना रोधी टीका लगाया जा रहा है और यह संख्या लगभग 5 हजार है. उन्होंने कहा कि बुधवार से शुरू हुए दूसरे चरण के पहले 4 दिन में इनमें से 50 प्रतिशत को कवर करने का लक्ष्य है. वहीं, उपायुक्त ने कहा कि जिन लोगों को जनवरी में कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगा था, उन्हें दूसरा डोज लगाने की गतिविधियां भी अब शुरू हो जाएंगी.

ये भी पढ़ेंः- तेंजिन सुंडू ने शुरू की अपनी पदयात्रा, धर्मशाला से दिल्ली तक करेंगे पैदल सफर

मंडीः जिला में कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण में उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने शुक्रवार को स्वयं आगे आकर कोरोना वैक्सीन लगवाई और सभी का हौसला बढ़ाया. उन्होंने विजय स्कूल में बनाए गए टीकाकरण केंद्र में कोरोना वैक्सीन की अपनी पहली डोज ली. उपायुक्त ने इस अवसर पर कोरोना के खिलाफ जंग में जनता से मिल रहे सहयोग पर प्रसन्नता व्यक्त की.

पहले चरण में 11 हजार कर्मियों को लगी कोरोना वैक्सीन

उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि जिला में कोरोना टीकाकरण महाअभियान सफलतापूर्वक आगे बढ़ा है. कोरोना वैक्सीन लगवाने को लेकर जो कुछ झिझक पहले लोगों में थीं, वह अब काफी हद तक दूर हो गई है. लोग बढ़चढ़ कर आगे आकर वैक्सीन लगवाने के लिए संपर्क कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि जिला में कोरोना टीकाकरण के पहले चरण में करीब 11 हजार कर्मियों को कोरोना रोधी टीका लगाया गया है. इनमें आयुष एवं प्राइवेट स्वास्थ्य कर्मी समेत स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े सभी कर्मी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल हैं.

वीडियो

5 हजार प्रथम पंक्ति के कोरोना योद्धाओं को टीका लगाया

उपायुक्त ने कहा कि जिला में कोरोना टीकाकरण कार्य के दूसरे चरण में पुलिस और होमगार्ड, राजस्व, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज व शहरी विकास विभाग के प्रथम पंक्ति के कोरोना योद्धाओं को कोरोना रोधी टीका लगाया जा रहा है और यह संख्या लगभग 5 हजार है. उन्होंने कहा कि बुधवार से शुरू हुए दूसरे चरण के पहले 4 दिन में इनमें से 50 प्रतिशत को कवर करने का लक्ष्य है. वहीं, उपायुक्त ने कहा कि जिन लोगों को जनवरी में कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगा था, उन्हें दूसरा डोज लगाने की गतिविधियां भी अब शुरू हो जाएंगी.

ये भी पढ़ेंः- तेंजिन सुंडू ने शुरू की अपनी पदयात्रा, धर्मशाला से दिल्ली तक करेंगे पैदल सफर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.