ETV Bharat / state

मंडी में बनेगा सरकारी क्षेत्र का पहला नशा निवारण केंद्र, डीसी ने दी जानकारी - नशा मुक्त भारत अभियान

डी में सरकारी क्षेत्र का पहला नशा निवारण केंद्र जल्द ही शुरू हो जाएगा. केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त भारत अभियान के तहत मंडी जिला प्रशासन ने इसका प्रपोजल बनाकर राज्य सरकार के माध्यम से केंद्र सरकार को भेज दी है. डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि केंद्र सरकार से इसकी स्वीकृति मिलते ही शुरूआती दौर में इसे किसी सरकारी भवन में अस्थायी रूप से शुरू कर दिया जाएगा,

http://10.10.50.70:6060///finalout1/himachal-pradesh-nle/finalout/02-September-2020/8648316_mandi.mp4
डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 1:43 PM IST

मंडी: जिला मंडी में सरकारी क्षेत्र का पहला नशा निवारण केंद्र जल्द ही शुरू हो जाएगा. केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त भारत अभियान के तहत मंडी जिला प्रशासन ने इसका प्रपोजल बनाकर राज्य सरकार के माध्यम से केंद्र सरकार को भेज दी है. इसकी जानकारी डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने नशा मुक्त भारत अभियान के तहत आयोजित बैठक के बाद दी.

बता दें कि मंडी जिला में सिर्फ एक ही नशा निवारण केंद्र चल रहा है, जो कि निजी क्षेत्र का है. यहां पर नशे के आदि व्यक्तियों को रखने की एवज में फीस देनी पड़ती है, लेकिन अब सरकारी क्षेत्र में नशा निवारण केंद्र बनने से यह सुविधा निशुल्क मिलेगी.

डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि केंद्र सरकार से इसकी स्वीकृति मिलते ही शुरूआती दौर में इसे किसी सरकारी भवन में अस्थायी रूप से शुरू कर दिया जाएगा, जबकि बाद में इसका अपना अलग से भवन बनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान के लिए नशा निवारण केंद्र का होना बेहद जरूरी है. यही कारण है कि प्रशासन ने यह प्रपोजल बनाकर केंद्र सरकार को भेजी है. इसका सारा संचालन जिला रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से किया जाएगा.

वीडियो

जानकारी के अनुसार नशा मुक्त भारत अभियान के तहत केंद्र सरकार ने देश के 272 जिलों को चिन्हित किया है, जहां पर ड्रग्स सहित अन्य प्रकार के नशों का प्रचलन काफी ज्यादा बढ़ रहा है. इसमें हिमाचल प्रदेश के चार जिलों को शामिल किया गया है. इनमें मंडी, शिमला, कुल्लू और चंबा जिला शामिल है.

इन सभी जिलों में नशा मुक्त भारत अभियान 15 अगस्त से शुरू कर दिया गया है. ये अभियान 31 मार्च 2021 तक जारी रहेगा. इसके तहत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: जोगिंद्रनगर में रेलवे ट्रैक के दोनों ओर हो रहा भूस्खलन, दहशत में लोग

मंडी: जिला मंडी में सरकारी क्षेत्र का पहला नशा निवारण केंद्र जल्द ही शुरू हो जाएगा. केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त भारत अभियान के तहत मंडी जिला प्रशासन ने इसका प्रपोजल बनाकर राज्य सरकार के माध्यम से केंद्र सरकार को भेज दी है. इसकी जानकारी डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने नशा मुक्त भारत अभियान के तहत आयोजित बैठक के बाद दी.

बता दें कि मंडी जिला में सिर्फ एक ही नशा निवारण केंद्र चल रहा है, जो कि निजी क्षेत्र का है. यहां पर नशे के आदि व्यक्तियों को रखने की एवज में फीस देनी पड़ती है, लेकिन अब सरकारी क्षेत्र में नशा निवारण केंद्र बनने से यह सुविधा निशुल्क मिलेगी.

डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि केंद्र सरकार से इसकी स्वीकृति मिलते ही शुरूआती दौर में इसे किसी सरकारी भवन में अस्थायी रूप से शुरू कर दिया जाएगा, जबकि बाद में इसका अपना अलग से भवन बनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान के लिए नशा निवारण केंद्र का होना बेहद जरूरी है. यही कारण है कि प्रशासन ने यह प्रपोजल बनाकर केंद्र सरकार को भेजी है. इसका सारा संचालन जिला रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से किया जाएगा.

वीडियो

जानकारी के अनुसार नशा मुक्त भारत अभियान के तहत केंद्र सरकार ने देश के 272 जिलों को चिन्हित किया है, जहां पर ड्रग्स सहित अन्य प्रकार के नशों का प्रचलन काफी ज्यादा बढ़ रहा है. इसमें हिमाचल प्रदेश के चार जिलों को शामिल किया गया है. इनमें मंडी, शिमला, कुल्लू और चंबा जिला शामिल है.

इन सभी जिलों में नशा मुक्त भारत अभियान 15 अगस्त से शुरू कर दिया गया है. ये अभियान 31 मार्च 2021 तक जारी रहेगा. इसके तहत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: जोगिंद्रनगर में रेलवे ट्रैक के दोनों ओर हो रहा भूस्खलन, दहशत में लोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.