मंडी: 21 जून की रात को मंडी टाउन एरिया में आए दो पॉजिटिव मामले प्रशासन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. कोरोना संक्रमित यह दोनों व्यक्ति मंडी के चच्योट से कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के प्राथमिक संपर्क है. जिला में पहले 50 मामलों में पॉजिटिव आए व्यक्तियों के कोई भी प्राथमिक संपर्क पॉजिटिव नहीं निकले हैं.
कोरोना पॉजिटिव पाया गया एक व्यक्ति बीजेपी मंडी प्रवक्ता बताया जा रहा है और मंडी में एडवोकेट का काम करता है. संक्रमित व्यक्ति का राजनीतिक और सरकारी कार्यालयों में काफी आना-जाना बताया जा रहा है.
वहीं, इनके संपर्क में आए राजनीतिक और सरकारी कार्यालयों के लोगों ने अपने आप को होम क्वाटांइन कर लिया है. जिला प्रशासन ने सावधानी बरतते हुए उपायुक्त कार्यालय परिसर को भी सेनिटाइज किया. बताया जा रहा है कि संक्रमित हाल ही में शिमला सचिवालय में भी गया था. वहीं, दूसरे व्यक्ति इनके ही सहयोगी बताए जा रहे हैं.
उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि 21 जून की रात को मंडी टाउन एरिया में आए दो मामले प्रशासन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. उन्होंने कहा कि जिला मंडी में जो पहले 50 मामले आए थे उनकी ट्रैवल हिस्ट्री बाहर के राज्यों से थी, जिनके प्राथमिक संपर्क कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं पाए गए हैं.
उपायुक्त ने कहा कि यह दोनों व्यक्ति मंडी के चच्योट से कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के प्राथमिक संपर्क है. एक ही मैटर से जुड़े हुए तीन मामले सामने आए हैं, जिससे इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है.
इस मामले में एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान के साथ कॉन्टेक्ट लिस्ट खंगाली जा रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना पॉजिटिव पाए गई यह दोनों व्यक्ति सेकेंडरी कॉन्टेक्ट से जो हिमाचल के बाहर नहीं गए हैं. उन्होंने कहा कि इनके संपर्क में जो भी व्यक्ति आए हैं उन्हें प्रशासन आइसोलेट कर रहा है. इसके बाद उनके भी कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए जाएंगे.
आपको बता दें कि मंडी टाउन एरिया में एक साथ दो मामले सामने आने के बाद मंडी जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. सोमवार को मंडी टाउन एरिया में पहला कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया था. जिला प्रशासन ने वार्ड नंबर 5 और 12 को कंटेनमेंट घोषित कर दिया है और दोनों वार्डो में प्रशासन ने एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें: सीएम जयराम के उप सचिव की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उद्योग निदेशालय बंद