ETV Bharat / state

पंडोह डैम से छोड़े पानी ने मचाई तबाह, लोगों ने BBMB प्रबंधन पर जड़े आरोप - ब्यास नदी न्यूज

मंडी में ब्यास नदी में आई भीषण बाढ़ के लिए लोगों ने बीबीएमबी प्रबंधन को जिम्मेवार ठहराया है. वहीं, बीबीएमबी प्रबंधन ने स्थानीय लोगों द्वारा लगाए जा रहे आरोपों को सिरे से खारिज किया है.

पंडोह डैम से तबाही
author img

By

Published : Aug 18, 2019, 4:50 PM IST

मंडी: जिला में ब्यास नदी में आई भीषण बाढ़ के लिए लोगों ने बीबीएमबी प्रबंधन को जिम्मेवार ठहराया है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि बीबीएमबी प्रबंधन ने भारी बारिश के बीच पंडोह डैम की फ्लशिंग का कार्य किया, जिस कारण नदी का जलस्तर बढ़ा और पंडोह बाजार की अधिकतर दुकानों और घरों में पानी घुस गया.

pandoh dam
क्षतिग्रस्त मकान

गौरतलब है कि भारी बारिश के बीच पंडोह डैम के सभी पांचों गेट खोल दिए गए थे. पंडोह डैम से छोड़े गए पानी के कारण पंडोह बाजार में पानी एकदम घुस गया, जिस कारण लोगों को न तो अपनी गाड़ियां बचाने का मौका मिला और न ही बाकी सामान.

ये भी पढ़ें-पहली बरसात भी नहीं झेल पाया कुल्लू भूतनाथ वैली ब्रिज, पानी में बहा पुल का एक हिस्सा

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बाढ़ को देखकर 1995 का वो मंजर याद आ गया जब मनाली में बादल फटने के कारण पंडोह बाजार में पानी घुस आया था. लोगों का कहना है कि अगर डैम प्रबंधन भारी बरसात में डैम की फ्लशिंग नहीं करता तो इतना नुकसान नहीं होता.

वीडियो

वहीं, बीबीएमबी प्रबंधन ने स्थानीय लोगों द्वारा लगाए जा रहे आरोपों को सिरे से खारिज किया है. उन्होंने इस बात को स्वीकार किया है कि डैम की फ्लशिंग की गई है. बीबीएमबी के चीफ इंजीनियर नीतिश जैन ने बताया कि पंडोह डैम की फ्लशिंग का कार्यक्रम पहले से ही तय था. इस बारे में जिला प्रशासन को भी सूचित किया गया था. जैन ने बताया कि डैम के पास इतनी बड़ी रेजर वायर नहीं है कि यहां पानी स्टोर किया जा सके. यहां से पानी को सिर्फ डायवर्ट किया गया है और जो पानी पीछे से आया उसे ही आगे छोड़ा गया है.

pandoh dam
पानी में बहती कार

बता दें कि बीबीएमबी प्रबंधन सिल्ट निकासी के लिए समय-समय पर पंडोह डैम की फ्लशिंग करता रहता है, लेकिन भारी बारिश के बीच की गई फ्लशिंग से कई सवाल पैदा हो रहे हैं. इसी के आधार पर स्थानीय लोग डैम प्रबंधन को इसके लिए दोषी मान रहे हैं.

ये भी पढ़ें-आफत की बारिश: बंजार में टूरिस्ट हट्स में काम कर रहा व्यक्ति नाले में बहा

मंडी: जिला में ब्यास नदी में आई भीषण बाढ़ के लिए लोगों ने बीबीएमबी प्रबंधन को जिम्मेवार ठहराया है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि बीबीएमबी प्रबंधन ने भारी बारिश के बीच पंडोह डैम की फ्लशिंग का कार्य किया, जिस कारण नदी का जलस्तर बढ़ा और पंडोह बाजार की अधिकतर दुकानों और घरों में पानी घुस गया.

pandoh dam
क्षतिग्रस्त मकान

गौरतलब है कि भारी बारिश के बीच पंडोह डैम के सभी पांचों गेट खोल दिए गए थे. पंडोह डैम से छोड़े गए पानी के कारण पंडोह बाजार में पानी एकदम घुस गया, जिस कारण लोगों को न तो अपनी गाड़ियां बचाने का मौका मिला और न ही बाकी सामान.

ये भी पढ़ें-पहली बरसात भी नहीं झेल पाया कुल्लू भूतनाथ वैली ब्रिज, पानी में बहा पुल का एक हिस्सा

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बाढ़ को देखकर 1995 का वो मंजर याद आ गया जब मनाली में बादल फटने के कारण पंडोह बाजार में पानी घुस आया था. लोगों का कहना है कि अगर डैम प्रबंधन भारी बरसात में डैम की फ्लशिंग नहीं करता तो इतना नुकसान नहीं होता.

वीडियो

वहीं, बीबीएमबी प्रबंधन ने स्थानीय लोगों द्वारा लगाए जा रहे आरोपों को सिरे से खारिज किया है. उन्होंने इस बात को स्वीकार किया है कि डैम की फ्लशिंग की गई है. बीबीएमबी के चीफ इंजीनियर नीतिश जैन ने बताया कि पंडोह डैम की फ्लशिंग का कार्यक्रम पहले से ही तय था. इस बारे में जिला प्रशासन को भी सूचित किया गया था. जैन ने बताया कि डैम के पास इतनी बड़ी रेजर वायर नहीं है कि यहां पानी स्टोर किया जा सके. यहां से पानी को सिर्फ डायवर्ट किया गया है और जो पानी पीछे से आया उसे ही आगे छोड़ा गया है.

pandoh dam
पानी में बहती कार

बता दें कि बीबीएमबी प्रबंधन सिल्ट निकासी के लिए समय-समय पर पंडोह डैम की फ्लशिंग करता रहता है, लेकिन भारी बारिश के बीच की गई फ्लशिंग से कई सवाल पैदा हो रहे हैं. इसी के आधार पर स्थानीय लोग डैम प्रबंधन को इसके लिए दोषी मान रहे हैं.

ये भी पढ़ें-आफत की बारिश: बंजार में टूरिस्ट हट्स में काम कर रहा व्यक्ति नाले में बहा

Intro:मंडी। भारी बारिश के कारण व लारजी व अन्‍य डैमों से छोड़े गए पानी की वजह से पंडोह डैम प्रबंधन ने फ्लशिंग कार्य शुरू कर दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि डैम से एक साथ अधिक पानी छोड़ने की वजह से पंडोह में नदी किनारे स्थित घरों में ब्‍यास का पानी घुस गया। लोगो को अपने घरों से निकलने तक समय तक नहीं मिला। कई लोगों का सामान पानी भरने से खराब हो गया। एकदम पानी ज्यादा आने पर अपने घरों में कुछ लोग फंस गए। जिन्हें पंडोह पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से बाहर सुरक्षित जगह निकाला गया।
Body:स्थानीय महेंद्र सिंह के गोदाम पानी से लबालब भर गया है। जिस कारण लाखों का नुकसान हो गया। इसी तरह कई लोगों की दुकानों, गोदामो व घरों को नुकसान पहुंचा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसा भयानक नजारा सन 1995 के बाद आज पहली बार देखा गया है। लोगों ने इसके लिए पंडोह डैम प्रबंधन को जिम्‍मेवार ठहराया है। हालांकि पंडोह डैम प्रबंधन पीछे से आए पानी को ही छोड़ने की बात कह रहा है। पंडोह स्थित पीडब्ल्यूडी वर्कशाप में भी खड़ी गाड़ियां भी पानी में डूब गई। जबकि एक कार पानी में बह गई। इसके अलावा कुछ घरों का सामान भी ब्‍यास में बह गया। इस भयंकर मंजर को देखकर पंडोहवासियो में भय का माहौल है। पुलिस प्रशासनस द्वारा मौके पर सुबह से पुलिस बल ब्‍यास नदी के किनारे तैनात कर दिया गया है। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन व सरकार से गुहार लगाई है कि प्रभावित लोगों को उचित मुआवजा दिया जाए। बीबीएमबी सुंदरनगर के मुख्य अभियंता नीतीश जैन का कहना है कि हमने डैम से उतना ही पानी छोड़ा है जितना पीछे से ब्यास नदी में आ रहा है। हमने ज्यादा पानी डैम से नहीं छोड़ा और फ्लशिंग करने के बारे पिछले कल ही प्रशासन को सूचित कर दिया है।

बाइट- पंछी राम व कुलदीप ठाकुर स्‍थानीय निवासी पंडोह
बाइट- नीतीश जैन, मुख्य अभियंता, बीबीएमबी सुंदरनगरConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.