ETV Bharat / state

मंडी में अपनी ही बेवकूफी से पकड़े गए एटीएम ठग, लोगों को लगा चुके हैं लाखों का चूना - सीसीटीवी में कैद हुई कारस्तानी

मंगलवार को मंडी पुलिस ने एटीएम कार्ड के जरिये ठगी करने वाले 2 शातिरों को गिरफ्तार किया. एक आरोपी मौके से फरार हो गया लेकिन बाद में पुलिस ने उसे भी जोगिंद्रनगर से गिरफ्तार कर लिया. पहले दो आरोपियों के पास से 26 हजार जबकि तीसरे आरोपी के पास से 3 लाख रुपये कैश बरामद हुए हैं. पुलिस ने 20 से ज्यादा एटीएम भी बरामद किए हैं.

ATM thieves caught by police in Mandi
मंडी में अपनी ही बेवकूफी से पकड़े गए एटीएम ठग
author img

By

Published : Feb 2, 2021, 10:58 PM IST

मंडी: मंगलवार को मंडी पुलिस ने एटीएम कार्ड के जरिये ठगी करने वाले 2 शातिरों को गिरफ्तार किया. एक आरोपी मौके से फरार हो गया लेकिन बाद में पुलिस ने उसे भी जोगिंद्रनगर से गिरफ्तार कर लिया. पहले दो आरोपियों के पास से 26 हजार जबकि तीसरे आरोपी के पास से 3 लाख रुपये कैश बरामद हुए हैं. पुलिस ने 20 से ज्यादा एटीएम भी बरामद किए हैं.

कई दिनों से मिल रही थी शिकायतें

मंडी शहर में पिछले कई दिनों से एटीएम के जरिये ठगी की शिकायतें मिल रही थीं. ठगी का शिकार लोग बैंक से लेकर पुलिस तक अपनी शिकायत पहुंचा रहे थे. ज्यादातर लोगों का कहना था कि एटीएम कार्ड उनके पास होने के बावजूद बैंक खाते से रकम निकल रही है.

विशेष रिपोर्ट.

सीसीटीवी में कैद हुई कारस्तानी

बैक को भी कई दिन से इस तरह की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद एटीएम की सीसीटीवी फुटेज देखी गई. सीसीटीवी फुटेज में इन शातिरों की कारस्तानी कैद हो गई थी. ये तीनों शातिर एटीएम में लोगों की मदद के बहाने उनके एटीएम कार्ड की क्लोनिंग करते थे और फिर उनके बैंक खातों से रुपये निकाल लेते थे. सीसीटीवी फुटेज में ही शिकायतकर्ताओं ने इन शातिरों की पहचान की है.

अपनी ही बेवकूफी से पकड़े गए शातिर

ये तीनों शातिर अपनी ही बेवकूफी की बदौलत पुलिस गिरफ्त में आए. दरअसल ये तीनों ठग मंडी शहर के लोगों को ही निशाना बनाकर लगातार शहर के ही एटीएम का इस्तेमाल कर रहे थे. अगर ये मंडी शहर का इस्तेमाल ना करते या लगातार ना करते तो शायद पुलिस की गिरफ्त में कभी नहीं आते.

दरअसल कुछ लोग जब एटीएम फ्रॉड होने की शिकायत लेकर बैंक पहुंचे तो वहां लगे एटीएम में ही शिकायतकर्ताओं ने इन शातिरों को पहचान लिया. शिकायतकर्ताओं के मुताबिक एटीएम में कैश निकालने के दौरान यही तीनों शातिर उनकी मदद करने या कुछ ऐसी हरकतें कर रहे थे, जिसके चलते वो इस ठगी को अंजाम दे रहे थे.

शिकायतकर्ताओं के मुताबिक

शिकायतकर्ताओं के मुताबिक उनके खातों से पैसे निकल रहे थे जबकि एटीएम कार्ड उन्हीं के पास था. जिसकी शिकायत उन्होंने बैंक औऱ पुलिस में की थी. एक शिकायतकर्ता के मुताबिक बैंक अकाउंट में सैलरी आते ही ठगों ने उसपर हाथ साफ कर लिया. जबकि दो अन्य शिकायतकर्ताओं के मुताबिक उनके खाते से 10-10 हजार की दो ट्रांजक्शन कर उनके खातों से 20-20 हजार रुपये निकाल लिए गए.

जांच में जुटी पुलिस

मंडी एसपी शालिनी अग्निहोत्री के मुताबिक ये मामला साइबर क्राइम से जुड़ा है. इसलिये इसे साइबर सेल की टीम को सौंपा गया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है. पुलिस जांच कर रही है कि क्या ये तीनों आरोपी किसी एटीएम फ्रॉड गैंग के सदस्य तो नहीं हैं. इसके अलावा पुलिस के सामने शिकायतकर्ताओं से ठगी गई रकम की रिकवरी करना भी है.

हरियाणा के हैं तीनों आरोपी

अमन, रोहित और प्रदीप नाम के इन तीनों आरोपियों की उम्र 22 साल से कम है और इनके पास मिले दस्तावेजों के मुताबिक तीनों आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं. पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढे़ं- हादसों को दावत दे रहा परवाणु-शिमला फोरलेन, शमलेच में ब्लैक स्पोट पर 3 महीनों में पलटे 41 वाहन

मंडी: मंगलवार को मंडी पुलिस ने एटीएम कार्ड के जरिये ठगी करने वाले 2 शातिरों को गिरफ्तार किया. एक आरोपी मौके से फरार हो गया लेकिन बाद में पुलिस ने उसे भी जोगिंद्रनगर से गिरफ्तार कर लिया. पहले दो आरोपियों के पास से 26 हजार जबकि तीसरे आरोपी के पास से 3 लाख रुपये कैश बरामद हुए हैं. पुलिस ने 20 से ज्यादा एटीएम भी बरामद किए हैं.

कई दिनों से मिल रही थी शिकायतें

मंडी शहर में पिछले कई दिनों से एटीएम के जरिये ठगी की शिकायतें मिल रही थीं. ठगी का शिकार लोग बैंक से लेकर पुलिस तक अपनी शिकायत पहुंचा रहे थे. ज्यादातर लोगों का कहना था कि एटीएम कार्ड उनके पास होने के बावजूद बैंक खाते से रकम निकल रही है.

विशेष रिपोर्ट.

सीसीटीवी में कैद हुई कारस्तानी

बैक को भी कई दिन से इस तरह की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद एटीएम की सीसीटीवी फुटेज देखी गई. सीसीटीवी फुटेज में इन शातिरों की कारस्तानी कैद हो गई थी. ये तीनों शातिर एटीएम में लोगों की मदद के बहाने उनके एटीएम कार्ड की क्लोनिंग करते थे और फिर उनके बैंक खातों से रुपये निकाल लेते थे. सीसीटीवी फुटेज में ही शिकायतकर्ताओं ने इन शातिरों की पहचान की है.

अपनी ही बेवकूफी से पकड़े गए शातिर

ये तीनों शातिर अपनी ही बेवकूफी की बदौलत पुलिस गिरफ्त में आए. दरअसल ये तीनों ठग मंडी शहर के लोगों को ही निशाना बनाकर लगातार शहर के ही एटीएम का इस्तेमाल कर रहे थे. अगर ये मंडी शहर का इस्तेमाल ना करते या लगातार ना करते तो शायद पुलिस की गिरफ्त में कभी नहीं आते.

दरअसल कुछ लोग जब एटीएम फ्रॉड होने की शिकायत लेकर बैंक पहुंचे तो वहां लगे एटीएम में ही शिकायतकर्ताओं ने इन शातिरों को पहचान लिया. शिकायतकर्ताओं के मुताबिक एटीएम में कैश निकालने के दौरान यही तीनों शातिर उनकी मदद करने या कुछ ऐसी हरकतें कर रहे थे, जिसके चलते वो इस ठगी को अंजाम दे रहे थे.

शिकायतकर्ताओं के मुताबिक

शिकायतकर्ताओं के मुताबिक उनके खातों से पैसे निकल रहे थे जबकि एटीएम कार्ड उन्हीं के पास था. जिसकी शिकायत उन्होंने बैंक औऱ पुलिस में की थी. एक शिकायतकर्ता के मुताबिक बैंक अकाउंट में सैलरी आते ही ठगों ने उसपर हाथ साफ कर लिया. जबकि दो अन्य शिकायतकर्ताओं के मुताबिक उनके खाते से 10-10 हजार की दो ट्रांजक्शन कर उनके खातों से 20-20 हजार रुपये निकाल लिए गए.

जांच में जुटी पुलिस

मंडी एसपी शालिनी अग्निहोत्री के मुताबिक ये मामला साइबर क्राइम से जुड़ा है. इसलिये इसे साइबर सेल की टीम को सौंपा गया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है. पुलिस जांच कर रही है कि क्या ये तीनों आरोपी किसी एटीएम फ्रॉड गैंग के सदस्य तो नहीं हैं. इसके अलावा पुलिस के सामने शिकायतकर्ताओं से ठगी गई रकम की रिकवरी करना भी है.

हरियाणा के हैं तीनों आरोपी

अमन, रोहित और प्रदीप नाम के इन तीनों आरोपियों की उम्र 22 साल से कम है और इनके पास मिले दस्तावेजों के मुताबिक तीनों आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं. पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढे़ं- हादसों को दावत दे रहा परवाणु-शिमला फोरलेन, शमलेच में ब्लैक स्पोट पर 3 महीनों में पलटे 41 वाहन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.