मंडी: करसोग में पिछले चार दिनों से लगे कर्फ्यू से अब ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ने लगी है. खासकर परिवहन और टैक्सी सेवा बंद होने से लोगों को बीमारी की हालत में अस्पताल पहुंचना मुश्किल हो गया है. शनिवार को करसोग तहसील के तहत महरोग गांव के प्यारेलाल को छोटे भाई के बीमार होने पर 3 घंटो का पैदल सफर कर सिविल अस्पताल सुन्नी आना पड़ा.
बता दें कि प्यारेलाल गरीब परिवार से संबंधित है. कर्फ्यू के कारण परिवहन और टेक्सी सेवा बिल्कुल बन्द है. इसके अतिरिक्त प्राइवेट गाड़ियां भी बंद की गई है, ऐसे में प्यारेलाल को मुश्किल हालात में पैदल ही अस्पताल पहुंचना पड़ा.
प्यारे लाल का भाई अब सुन्नी सिविल अस्पताल में एडमिट है. भाई को निमोनिया की शिकायत बताई जा रही है. इसी तरह करसोग के अन्य दुर्गम क्षेत्रों में भी लोगों को इसी तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: सिरमौर पुलिस का सामाजिक सरोकार, असहाय नागरिकों को घर पर ही मिलेगा राशन-दवाएं