ETV Bharat / state

करवा चौथ और मंत्री के कार्यक्रम के लिए सरकाघाट में उमड़ी भीड़, जाम में फंसे मंत्री

सरकाघाट शहर में बुधवार को कारवा चौथ पर्व और डबरोग में जलशक्ति मंत्री के कार्यक्रमों को लेकर लोगों की बहुत अधिक भीड़ उमड़ी. आलम यह रहा कि इस दौरान पूरा बाजार लोगों से भरा दिखाई दिया. दिनभर यहां पर जाम की स्थिति बनी रही और बस स्टैंड में भी बसों में भी भीड़ देखने को मिली.

सरकाघाट
सरकाघाट
author img

By

Published : Nov 4, 2020, 8:29 PM IST

सरकाघाट/मंडी: सरकाघाट शहर में बुधवार को कारवा चौथ पर्व की खरीददारी और डबरोग में जलशक्ति मंत्री के कार्यक्रमों को लेकर लोगों की बहुत अधिक भीड़ उमड़ी. आलम यह रहा कि इस दौरान पूरा बाजार लोगों से भरा दिखाई दिया. दिनभर यहां पर जाम की स्थिति बनी रही और बस स्टैंड में भी बसों में भीड़ देखने को मिली. आईपीएच मंत्री भी कुछ समय के लिए जाम में फंस गए.

हैरानी की बात ये रही कि लोग कोराना संक्रमण का खतरा नहीं भांपते हुए बिना मास्क और सामाजिक दूरी की धज्जियां भी उड़ाते हुए दिखाई दिए. स्थानीय कारोबारियों ने बताया कि दिनभर बाजार में वाहनों सहित लोगों की बहुत अधिक भीड़ रही.

गाड़ियों को पार्क करने के लिए भी जगह नहीं थी. इस‌के चलते दिनभर जाम लगता रहा. शाम के समय कुछ देर तक जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह को भी जाम में फंसे हुए देखा गया.

समाजसेवियों और विभिन्न समाजिक कल्याण में लगे हुए संगठनों ने लोगों ने लोगों से अपील की है कि कोरोना के खतरे को समझें और त्योहारी सीजन में समझदारी से काम लें. कोरोना का अभी खतरा टला नहीं है और अगर यही हाल रहा तो आगे स्थिति गंभीर हो सकती है.

एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल ने लोगों से अपील की है कि बिना कारण बाजारों में न आएं. सामाजिक दूरी का पालन करें और मास्क का प्रयोग जरूर करें. अगर कोई कोरोना पर जारी किए गए नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़ा गया तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें: लुहरी हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट को मिली केंद्र की मंजूरी, 1810 करोड़ रुपये का प्रस्ताव पारित

सरकाघाट/मंडी: सरकाघाट शहर में बुधवार को कारवा चौथ पर्व की खरीददारी और डबरोग में जलशक्ति मंत्री के कार्यक्रमों को लेकर लोगों की बहुत अधिक भीड़ उमड़ी. आलम यह रहा कि इस दौरान पूरा बाजार लोगों से भरा दिखाई दिया. दिनभर यहां पर जाम की स्थिति बनी रही और बस स्टैंड में भी बसों में भीड़ देखने को मिली. आईपीएच मंत्री भी कुछ समय के लिए जाम में फंस गए.

हैरानी की बात ये रही कि लोग कोराना संक्रमण का खतरा नहीं भांपते हुए बिना मास्क और सामाजिक दूरी की धज्जियां भी उड़ाते हुए दिखाई दिए. स्थानीय कारोबारियों ने बताया कि दिनभर बाजार में वाहनों सहित लोगों की बहुत अधिक भीड़ रही.

गाड़ियों को पार्क करने के लिए भी जगह नहीं थी. इस‌के चलते दिनभर जाम लगता रहा. शाम के समय कुछ देर तक जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह को भी जाम में फंसे हुए देखा गया.

समाजसेवियों और विभिन्न समाजिक कल्याण में लगे हुए संगठनों ने लोगों ने लोगों से अपील की है कि कोरोना के खतरे को समझें और त्योहारी सीजन में समझदारी से काम लें. कोरोना का अभी खतरा टला नहीं है और अगर यही हाल रहा तो आगे स्थिति गंभीर हो सकती है.

एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल ने लोगों से अपील की है कि बिना कारण बाजारों में न आएं. सामाजिक दूरी का पालन करें और मास्क का प्रयोग जरूर करें. अगर कोई कोरोना पर जारी किए गए नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़ा गया तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें: लुहरी हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट को मिली केंद्र की मंजूरी, 1810 करोड़ रुपये का प्रस्ताव पारित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.