ETV Bharat / state

करसोग में सस्ते राशन का संकट: डिपुओं में नहीं मिला आटे और दालों का कोटा, महंगा राशन खरीदने को मजबूर हुए उपभोक्ता

author img

By

Published : Feb 20, 2023, 4:38 PM IST

मंडी जिले के करसोग में सस्ते राशन का संकट पैदा हो गया है. उपभोक्ताओं को डिपुओं में आटे और दालों का कोटा नहीं मिल रहा है. जिसके चलते उन्हें बाजार से महंगा राशन खरीदना पड़ रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

करसोग में सस्ते राशन का संकट
करसोग में सस्ते राशन का संकट

करसोग: जिला मंडी में करसोग के तहत हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के चुराग स्थित होलसेल गोदाम अंतर्गत डिपुओं में सस्ते राशन का संकट पैदा हो गया है. यहां हजारों उपभोक्ताओं को फरवरी माह में आटा और दालों का कोटा नहीं मिला है. यही नहीं होलसेल गोदाम में समय पर राशन उपलब्ध न होने से उपभोक्ताओं को शिवरात्रि में भी बाजार से महंगे दामों पर राशन खरीदना पड़ा.

500 क्विंटल आटे की जरूरत, मिला 200 क्विंटल: हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के चुराग स्थित होलसेल गोदाम के अंतर्गत कई डिपुओं को सप्लाई भेजने के लिए करीब 500 क्विंटल आटे की जरूरत है, लेकिन होलसेल गोदाम को अभी 200 क्विंटल आटा ही भेजा गया है. ऐसे में अभी भी 300 क्विंटल आटे की और कमी है. इसी तरह से कई डिपुओं में अभी तक उपभोक्ताओं को दालें भी नहीं मिली है.

फरवरी महीना समाप्त होने में अब 8 दिन शेष: प्रदेश सरकार भले ही महीने के पहले सप्ताह में उपभोक्ताओं को सस्ता राशन उपलब्ध करने का दावा करती हो, लेकिन चुराग होलसेल गोदाम के तहत अभी भी 13 डिपुओं में उपभोक्ताओं को आटा नहीं मिला है. इसी तरह से 6 से अधिक डिपुओं में लोगों को दालें भी नहीं दी गई हैं. वहीं, फरवरी महीना बीतने में अब 8 दिन शेष रह गए हैं. चुराग होलसेल गोदाम के तहत 29 डिपो आते हैं.

इस बार बढ़ी हुई मात्रा में मिल रहा आटा और चावल: प्रदेश भर में उपभोताओं को बढ़ी मात्रा में राशन का कोटा दिया जा रहा है. इस महीने एपीएल उपभोक्ताओं को 15 किलो आटा और 7 किलो चावल प्रति राशन कार्ड के से दिए जा रहे हैं. वहीं, पिछले महीने तक उपभोक्ताओं को 13.50 किलो आटा और 6.50 किलो चावल प्रति राशन दिया जा रहा था.

हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम जिला मंडी के क्षेत्रीय प्रबंधक सुमन शर्मा का कहना है कि जल्द ही उपभोक्ताओं को आटा और दाल का कोटा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस बारे में जरूरी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.

ये भी पढे़ं: Adani Cement Plant Dispute: अडानी समूह और ट्रक ऑपरेटर्स के बीच बनी बात, कल से खुलेंगे दोनों सीमेंट प्लांट

करसोग: जिला मंडी में करसोग के तहत हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के चुराग स्थित होलसेल गोदाम अंतर्गत डिपुओं में सस्ते राशन का संकट पैदा हो गया है. यहां हजारों उपभोक्ताओं को फरवरी माह में आटा और दालों का कोटा नहीं मिला है. यही नहीं होलसेल गोदाम में समय पर राशन उपलब्ध न होने से उपभोक्ताओं को शिवरात्रि में भी बाजार से महंगे दामों पर राशन खरीदना पड़ा.

500 क्विंटल आटे की जरूरत, मिला 200 क्विंटल: हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के चुराग स्थित होलसेल गोदाम के अंतर्गत कई डिपुओं को सप्लाई भेजने के लिए करीब 500 क्विंटल आटे की जरूरत है, लेकिन होलसेल गोदाम को अभी 200 क्विंटल आटा ही भेजा गया है. ऐसे में अभी भी 300 क्विंटल आटे की और कमी है. इसी तरह से कई डिपुओं में अभी तक उपभोक्ताओं को दालें भी नहीं मिली है.

फरवरी महीना समाप्त होने में अब 8 दिन शेष: प्रदेश सरकार भले ही महीने के पहले सप्ताह में उपभोक्ताओं को सस्ता राशन उपलब्ध करने का दावा करती हो, लेकिन चुराग होलसेल गोदाम के तहत अभी भी 13 डिपुओं में उपभोक्ताओं को आटा नहीं मिला है. इसी तरह से 6 से अधिक डिपुओं में लोगों को दालें भी नहीं दी गई हैं. वहीं, फरवरी महीना बीतने में अब 8 दिन शेष रह गए हैं. चुराग होलसेल गोदाम के तहत 29 डिपो आते हैं.

इस बार बढ़ी हुई मात्रा में मिल रहा आटा और चावल: प्रदेश भर में उपभोताओं को बढ़ी मात्रा में राशन का कोटा दिया जा रहा है. इस महीने एपीएल उपभोक्ताओं को 15 किलो आटा और 7 किलो चावल प्रति राशन कार्ड के से दिए जा रहे हैं. वहीं, पिछले महीने तक उपभोक्ताओं को 13.50 किलो आटा और 6.50 किलो चावल प्रति राशन दिया जा रहा था.

हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम जिला मंडी के क्षेत्रीय प्रबंधक सुमन शर्मा का कहना है कि जल्द ही उपभोक्ताओं को आटा और दाल का कोटा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस बारे में जरूरी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.

ये भी पढे़ं: Adani Cement Plant Dispute: अडानी समूह और ट्रक ऑपरेटर्स के बीच बनी बात, कल से खुलेंगे दोनों सीमेंट प्लांट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.