मंडी: राष्ट्रीय टीकाकरण मिशन के तहत पूरे प्रदेश सहित मंडी जिला में दी कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का शुभारंभ हो गया है. जिला में वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल मंडी में टीकाकरण का केंद्र बनाया गया है. जहां पर 100 लाभार्थियों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी.
बाल पाठशाला के केंद्र में कोरोना वैक्सीन का पहला टीका स्टाफ नर्स चंचला देवी को लगाया गया. मंडी जिला में शनिवार को कोविड वैक्सीन के लिए बनाया गए चार केंद्रों में 360 लाभार्थियों को टीका लगाया जाएगा.
जिला में चार जगहों पर होगा टीकाकरण
डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा कोरोना वैक्सीन के राष्ट्रीय लॉन्च के साथ ही जिला में टीकाकरण के महाअभियान की शुरूआत हो गई है. आज राष्ट्रीय लॉन्च पर जिला में चार जगहों पर टीकाकरण किया जाएगा. यहां पहले दिन 360 लाभाथिर्यों का टीकाकरण किया जाएगा.
स्वास्थ्य कर्मी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का हो रहा टीकाकरण
जोनल अस्पताल मंडी के तहत विजय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र स्कूल में 100 व्यक्तियों के अलावा लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भी 100 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके अलावा करसोग और सुंदरगनर अस्पताल में आज 80-80 व्यक्तियों को यह वैक्सीन लगाई जाएगी. उन्होंने कहा कि इसके उपरांत 18, 22, 23, 28, 30 जनवरी और पहली फरवरी को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. पहले चरण में स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े कर्मियों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का टीकाकरण किया जा रहा है.
पढ़ें: स्वदेशी कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित, किसी को भी डरने की जरुरत नहीं: CM