मंडी: जिले में अब तक 288 लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए. उन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इस तरह अब तक जिले में कोरोना का कोई भी मामला नहीं आया है. डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कोराना संक्रमण को लेकर रैंडम टेस्ट की संख्या और बढ़ाई जाएगी.
उन्होंने कहा कि लाल बहाुदर शास्त्री मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नेरचौक में उपचाराधीन चंबा जिले के तीसा क्षेत्र के चारों कोरोना मरीज पर पूरी तरह ठीक हैं. उनकी लगातार दो रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई. रविवार को उन्हें एंबुलेंस से चंबा भेज दिया गया है, जहां वे होम क्वारंटाइन में रहेंगे. इसे लेकर उपायुक्त चंबा को भी सूचित कर दिया गया. उपायुक्त ने कहा कि जो भी अन्य राज्यों के लोग खासकर प्रवासी मजदूर जिले में रह रहे हैं. अपने राज्य जाना चाहते हैं, प्रशासन उनकी हर संभव सहायता करेगा. विकास कार्य शुरू होने से कश्मारी मजदूरों समेत अन्य सभी के लिए काम शुरू हो गए हैं. मजदूरों को दिहाड़ी की चिंता खत्म हो गई है, फिर भी जो लोग अपने अपने कारणों से घर लौटना चाहते हैं, प्रशासन उन्हें पास मुहैया करवा रहा हैं.
आभार जताया
उपायुक्त ने कहा कि जिले में एक महीने से अधिक की इस कर्फ्यू अवधि में जिलावासियों ने प्रशासन का बहुत सहयोग किया. उन्होंने लोगों से आगे भी इसी प्रकार सहयोग देते रहने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि सबके सहयोग से मिलजुल कर कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में जीत मिलेगी.
ये भी पढ़ें: सोलन जिला हुआ कोरोना मुक्त, प्रदेश में घटकर 10 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या