ETV Bharat / state

करसोग बस स्टैंड पर खोला गया कोरोना टेस्ट सेंटर, SDM ने लोगों से की ये अपील

प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए प्रशासन और अधिक सतर्क हो गया है. करसोग में तहसील मुख्यालय सहित कई विभागों के कार्यालय होने की वजह से बस स्टैंड पर लोगों का अधिक संख्या में आना जाना रहता है. इसको देखते हुए प्रशासन की ओर से बस स्टैंड पर कोरोना सैंपल लेने के लिए सेंटर खोला गया है. अभी इस सेंटर पर सप्ताह में एक ही दिन कोरोना का सैंपल लिया जाएगा. अगर नतीजे प्रशासन की अपेक्षा के मुताबिक रहे तो टेस्टिंग बढ़ाया जा सकता है.

करसोग बस स्टैंड पर कोरोना टेस्ट के लिए खोला गया सेंटर
करसोग बस स्टैंड पर कोरोना टेस्ट के लिए खोला गया सेंटर
author img

By

Published : Jul 20, 2021, 2:25 PM IST

Updated : Jul 20, 2021, 4:18 PM IST

करसोग: मंडी जिले के करसोग बस स्टैंड में भी अब कोरोना टेस्ट होगा. करसोग में तहसील मुख्यालय सहित कई विभागों के कार्यालय होने की वजह से बस स्टैंड पर लोगों का अधिक संख्या में आना जाना रहता है. इसको देखते हुए प्रशासन की ओर से बस स्टैंड पर कोरोना सैंपल लेने के लिए सेंटर खोला गया है. अभी इस सेंटर पर सप्ताह में एक ही दिन कोरोना का सैंपल लिया जाएगा. लोग सप्ताह में एक दिन मंगलवार को सुबह 11 से दोपहर 1.30 बजे के बीच स्वेच्छा से अपना कोरोना टेस्ट करवा सकते हैं. अगर नतीजे प्रशासन की अपेक्षा के मुताबिक रहे तो टेस्टिंग बढ़ाया जा सकता है. सेंटर को सप्ताह में तीन से चार दिन भी खुला रखा जा सकता है.

एसडीएम सहित डीएसपी ने पुलिस टीम के साथ खुद भी व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान एसडीएम ने बसों के अंदर जाकर भी लोगों को उचित शारीरिक दूरी और सही तरह से मास्क लगाने के बारे में भी जागरूक किया. इसके अतिरिक्त बस स्टैंड सहित दुकानों व अन्य सार्वजनिक स्थानों में भी लोगों को कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करने की भी अपील की गई. उधर कारोबारियों ने भी प्रशासन को अपना सहयोग देने का भरोसा दिया है.

एसडीएम सन्नी शर्मा ने चेतावनी भी दी है कि नियमों की अवहेलना करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की लापरवाही की वजह से पूरे क्षेत्र की जनता की जान को खतरे में नहीं डाला जा सकता है. ऐसे में लोग प्रशासन को अपना सहयोग करें, ताकि प्रशासन को सख्ती बरतने के लिए मजबूर न होना पड़े. प्रशासन ने लोगों से कोरोना टेस्टिंग में भी सहयोग देने की अपील की है.

वीडियो

एसडीएम ने कहा कि करसोग बस स्टैंड पर काफी संख्या में लोग बाहर से आते हैं. उनकी सुविधा के लिए बस स्टैंड के अंदर टेस्टिंग सेंटर खोला गया है. हर मंगलवार को यहां लोग स्वेच्छा से कोरोना का टेस्ट करवा सकते हैं. उन्होंने कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लोगों से कोरोना टेस्ट करवाने व मास्क लगाने की भी अपील की है.

ये भी पढ़ें: एम्स निदेशक डाॅ रणदीप गुलेरिया बोले- भारतीय बच्चों की इम्यूनिटी मजबूत, खुलने चाहिए स्कूल

करसोग: मंडी जिले के करसोग बस स्टैंड में भी अब कोरोना टेस्ट होगा. करसोग में तहसील मुख्यालय सहित कई विभागों के कार्यालय होने की वजह से बस स्टैंड पर लोगों का अधिक संख्या में आना जाना रहता है. इसको देखते हुए प्रशासन की ओर से बस स्टैंड पर कोरोना सैंपल लेने के लिए सेंटर खोला गया है. अभी इस सेंटर पर सप्ताह में एक ही दिन कोरोना का सैंपल लिया जाएगा. लोग सप्ताह में एक दिन मंगलवार को सुबह 11 से दोपहर 1.30 बजे के बीच स्वेच्छा से अपना कोरोना टेस्ट करवा सकते हैं. अगर नतीजे प्रशासन की अपेक्षा के मुताबिक रहे तो टेस्टिंग बढ़ाया जा सकता है. सेंटर को सप्ताह में तीन से चार दिन भी खुला रखा जा सकता है.

एसडीएम सहित डीएसपी ने पुलिस टीम के साथ खुद भी व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान एसडीएम ने बसों के अंदर जाकर भी लोगों को उचित शारीरिक दूरी और सही तरह से मास्क लगाने के बारे में भी जागरूक किया. इसके अतिरिक्त बस स्टैंड सहित दुकानों व अन्य सार्वजनिक स्थानों में भी लोगों को कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करने की भी अपील की गई. उधर कारोबारियों ने भी प्रशासन को अपना सहयोग देने का भरोसा दिया है.

एसडीएम सन्नी शर्मा ने चेतावनी भी दी है कि नियमों की अवहेलना करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की लापरवाही की वजह से पूरे क्षेत्र की जनता की जान को खतरे में नहीं डाला जा सकता है. ऐसे में लोग प्रशासन को अपना सहयोग करें, ताकि प्रशासन को सख्ती बरतने के लिए मजबूर न होना पड़े. प्रशासन ने लोगों से कोरोना टेस्टिंग में भी सहयोग देने की अपील की है.

वीडियो

एसडीएम ने कहा कि करसोग बस स्टैंड पर काफी संख्या में लोग बाहर से आते हैं. उनकी सुविधा के लिए बस स्टैंड के अंदर टेस्टिंग सेंटर खोला गया है. हर मंगलवार को यहां लोग स्वेच्छा से कोरोना का टेस्ट करवा सकते हैं. उन्होंने कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लोगों से कोरोना टेस्ट करवाने व मास्क लगाने की भी अपील की है.

ये भी पढ़ें: एम्स निदेशक डाॅ रणदीप गुलेरिया बोले- भारतीय बच्चों की इम्यूनिटी मजबूत, खुलने चाहिए स्कूल

Last Updated : Jul 20, 2021, 4:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.