ETV Bharat / state

मंडी में कोरोना संदिग्ध की मौत, सैंपल रिपोर्ट आने के बाद होगा अंतिम संस्कार

author img

By

Published : Jun 27, 2020, 8:43 AM IST

नेरचौक मेडिकल कॉलेज में कोरोना संदिग्ध की मौत के बाद हड़कंप मच गया है. फिलहाल मृतक का सैंपल जांच के लिए लिया गया है, जिसकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

मंडी: नेरचौक मेडिकल कॉलेज में बीते शुक्रवार को एक कोरोना संदिग्ध की मौत हो गई. 55 वर्षीय व्यक्ति शुक्रवार दोपहर को ही कोरोना संदिग्ध के तौर पर वार्ड में एडमिट हुआ था, लेकिन इलाज के दौरान व्यक्ति ने दम तोड़ दिया.

बलद्वाड़ा क्षेत्र के इस व्यक्ति को शरीर में सोजिश, सांस लेने में दिक्कत और बुखार की शिकायत थी. व्यक्ति का कोविड-19 की जांच के लिए सैंपल लिया गया है, जिसकी रिपोर्ट रिपोर्ट आना अभी बाकी है. कोरोना रिपोर्ट आने के बाद ही मृतक का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

नेरचौक मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर जीवानंद चौहान ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मामले में नियमानुसार हेल्थ प्रोटोकॉल अमल में लाया जा रहा है. बता दें कि प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल 864 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 494 पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, 350 एक्टिव केस हैं. हिमाचल में अब तक कोरोना महामारी से सात लोगों की मौत हो चुकी है. कांगड़ा और हमीरपुर में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं.

मंडी: नेरचौक मेडिकल कॉलेज में बीते शुक्रवार को एक कोरोना संदिग्ध की मौत हो गई. 55 वर्षीय व्यक्ति शुक्रवार दोपहर को ही कोरोना संदिग्ध के तौर पर वार्ड में एडमिट हुआ था, लेकिन इलाज के दौरान व्यक्ति ने दम तोड़ दिया.

बलद्वाड़ा क्षेत्र के इस व्यक्ति को शरीर में सोजिश, सांस लेने में दिक्कत और बुखार की शिकायत थी. व्यक्ति का कोविड-19 की जांच के लिए सैंपल लिया गया है, जिसकी रिपोर्ट रिपोर्ट आना अभी बाकी है. कोरोना रिपोर्ट आने के बाद ही मृतक का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

नेरचौक मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर जीवानंद चौहान ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मामले में नियमानुसार हेल्थ प्रोटोकॉल अमल में लाया जा रहा है. बता दें कि प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल 864 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 494 पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, 350 एक्टिव केस हैं. हिमाचल में अब तक कोरोना महामारी से सात लोगों की मौत हो चुकी है. कांगड़ा और हमीरपुर में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.