करसोग/मंडी: करसोग के लोगों के लिए बड़ी राहत भरी खबर है. करसोग में रेड जोन से लौटे लोगों की कोरोना सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग ने महाराष्ट्र सहित मुंबई व दिल्ली से लौटे 38 लोगों के सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे थे, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. बहरहाल, इन सभी लोगों को विभिन्न क्षेत्रों में संस्थागत क्वारंटाइन में रखा गया हैं.
जानकारी के अनुसार करसोग में बाहरी राज्य से हाल ही में 56 लोग वापस आये थे, जिन्हें अब 14 दिन के लिए संस्थागत क्वारंटाइन सेंटरों सोमा कोठी, पुराना बाजार, महाविद्यालय करसोग व बीडीओ ऑफिस के पास पंचायत समिति हॉल में निगरानी पर रखा गया है. ये लोग समयावधि पूरा किए बिना घर नहीं जा सकते. साथ ही कोई भी व्यक्ति इन से नहीं मिल सकता. इसके लिए सभी संस्थागत क्वारंटाइन सेंटरों के बाहर पुलिस तैनात है.
बहरहाल, अभी सभी लोगों को 14 दिनों तक संस्थागत क्वारंटाइन सेंटरों में ही रखा जाएगा. स्वास्थ्य विभाग की टीम भी इन लोगों के स्वास्थ्य पर नजर रख रही है. रोजाना सभी लोगों की डॉक्टर स्वास्थ्य जांच कर रहे हैं. करसोग में इससे पहले भी 21 लोगों के सैंपल कोरोना जांच के लिए लिए गए थे. इन सभी लोगों की सैंपल रिपोर्ट भी निगेटिव आई थी.
कोरोना मुक्त है करसोग
मंडी जिला के तहत पड़ने वाला करसोग अभी तक कोरोना मुक्त है. यहां अभी तक कोरोना का कोई भी मामला सामने नहीं आया है. प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या से प्रशासन अलर्ट है. बाहरी राज्य से वापस आने वाले लोगों की करसोग के प्रवेशद्वार पर ही जांच कर उन्हें सीधे संस्थागत क्वारंटाइन सेंटरों में भेजा जा रहा है.
एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि संस्थागत क्वारंटाइन सेंटरों में रखे गए 38 लोगों के सैंपल लिए गए थे, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. महाराष्ट्र, मुंबई व दिल्ली से लौटे इन लोगों के सैंपल कोरोना जांच के लिए प्राथमिकता के आधार पर लिए गए थे.
ये भी पढ़ें: Covid 19: कोरोना संक्रमित युवती को संधोल से डांगसीधार के कोविड केयर सेंटर में किया गया शिफ्ट