मंडी: हिमाचल प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. जिला किन्नौर में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. किन्नौर में दो पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 349 पहुंच गई है. सरकार कोरोना वायरस को संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.
वहीं, कोरोना संकट के बीच जिला मंडी से राहत की खबर सामने आई है. महाराष्ट्र के ठाणे से पहुंचे 53 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद जोगिंद्रनगर प्रशासन ने उन्हें घर भेज दिया है. ये सभी लोग 24 मई को ट्रेन के जरिए पठानकोट पहुंचे थे और उसके बाद बस के जरिए आगे लाया गया था. घट्टा में कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिए गए थे. अब दो बार कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद सभी लोगों होम क्वारंटाइन रहना होगा. परिवहन निगम की बसों के माध्यम से इन्हें घर वापस भेजा गया है.
एसडीएम अमित मेहरा के आदेशों के अनुसार विकास खंडाधिकारी विवेक चौहान, नायब तहसीलदार पूर्ण चंद कौंडल और तहसीलदार प्रवीण कुमार ने होटलों में क्वारंटाइन मंडी जिला के सभी लोगों को परिवहन निगम की तीन बसों के जरिए घर वापस भेज दिया है. इसके अलावा बीते मंगलवार को नेरचौक कोविड अस्पताल में 165 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है. जिसमें मंडी के 128, कुल्लू के 30 और लाहौल स्पीति के 7 सैंपल शामिल है, जबकि ऊना और हमीरपुर के संक्रमित दो लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
एमएस डॉ. देवेंद्र ने बताया कि बुधवार को दोनों को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा और एक सप्ताह तक होम क्वारंटाइन किया जाएगा. वहीं, मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव निकले दोनों युवकों को उपचार के लिए मंडी के ढांगसीधार में बनाए गए डेडिकेटिड कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया गया है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी जीवानंद चौहान ने इसकी पुष्टि की है.