सुंदरनगर: उपमंडल सुंदरनगर के जड़ोल और चमुखा में कंस्ट्रक्शन कंपनी ने ग्रामीणों के विरोध के बीच पुलिस की मदद से फोरलेन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है. काम करने पहुंचे अधिकारियों और ग्रामीणों की पंचायत प्रतिनिधियों और जिला परिषद सदस्य के साथ नोकझोंक हुई. ग्रामीण मुआवजे का भुगतान और अन्य मांगों को लेकर अड़े थे.
सड़क निर्माण करने वाली कंपनी के पीएम जितेंद्र सिंह सुंदरनगर पुलिस के साथ पहुंचे थे. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की मौजूदगी में सुंदरनगर में राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य जबरन शुरू किया गया. ग्रामीण हंगामा करते रहे और मांगों को पहले पूरा करने की गुहार लगाते रहे, लेकिन उन्हें जबरन सड़क से हटाकर काम शुरू किया गया.
कंपनी के पीएम जितेंद्र सिंह ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के एग्रीमेंट के अनुसार हर हाल में निर्माण कार्य पूरा करना है. सुंदरनगर के जड़ोल और चमुखा से होकर गुजरने वाले कीरतपुर मंडी फोरलेन निर्माण का कुछ किसान विरोध कर रहे हैं. आरोप है कि मुआवजे का भुगतान सर्किल रेट के आधार पर नहीं किया गया है.
पुलिस ने शुरू करवाया निर्माण कार्य
ग्रामीणों के विरोध के बाद सलापड़ पुलिस चौकी से भी पुलिस की टीम वहां पहुंची. निर्माण कार्य शुरू होते ही एक किसान ने मामला हाईकोर्ट में लंबित होने की बात करते हुए सीमांकन करने के लिए कहा. हालांकि सीमांकन नहीं किया, लेकिन निर्माण कार्य शुरू करा दिया.
कंपनी की मांग पर पुलिस तैनात
वहीं, डीएसपी सुंदरनगर गुरुबचन सिंह ने कहा कि फोरलेन निर्माण कंपनी की मांग पर पुलिस तैनात की गई है. कुछ लोग निर्माण कार्य में बाधा डाल रहे थे. पुलिस ने शांतिपूर्वक लोगों को वहां से हटा कर निर्माण कार्य शुरू करवाया है.
ये भी पढे़ंः हिमाचल में कोरोना से एक दिन 32 लोगों की मौत, हमीरपुर के विधायक समेत 1363 नए मामले