मंडी: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता हरेंद्र सिंह परवाना ने अपनी ही कांग्रेस सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है. उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर संगठन के लोगों को दरकिनार करने के गंभीर आरोप लगाए हैं. प्रदेश कांग्रेस कमेटी यानि पीसीसी के प्रदेश प्रवक्ता हरेंद्र सिंह परवाना ने मंडी जिले के दौरे के दौरान कहा कि कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा हिमाचल में गलत निर्णय लिया गया है. इस कारण प्रदेश में भाजपा का 'ऑपरेशन लोट्स' सफल होने की आशंका है.
ये भी पढ़ें- ई-टैक्सी की खरीद के लिए ऋण पर गारंटी प्रदान करेगी प्रदेश सरकार: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता हरेंद्र सिंह परवाना ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कांग्रेस पार्टी की प्रदेशाध्यक्ष को सरकार की पहली वर्षगांठ के कार्यक्रम में ना बुलाए जाना शर्मनाक है. परवाना ने कहां की कांग्रेस हाई कमान द्वारा हिमाचल प्रदेश को ऐसी सरकार थोपी गई है जो जनता को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रही है. उनके 39 साल के राजनीतिक करियर में ऐसा पहली बार हुआ है कि सरकार अपने पहले वर्ष की वर्षगांठ बिना ब्लॉक, जिला और संगठन को कॉन्फिडेंस में लिए मना रही है. यह समझ से परे है. उन्होंने सरकार के सभी सलाहकारों को चेताते हुए कहा कि सरकार कार्यकर्ताओं, संगठन और विधायकों द्वारा चुनी जाती है लेकिन यहां हालात समझ से परे हैं. हरेंद्र सिंह परवाना ने कहा कि यह प्रदेश सरकार का व्यवस्था परिवर्तन नहीं लग रहा है. इस पर कांग्रेस हाई कमान को ध्यान देने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें- विकास कार्य छोड़ो, प्रदेश में आई त्रासदी के समय में भी मदद नहीं कर पाए PM मोदी- प्रतिभा सिंह